The airline announced a new decree, before boarding the plane

Korean Airlines Weight Rule: एयरलाइन ने सुनाया नया फरमान, प्लेन में जाने से पहले यात्रियों को सामान के साथ करवाना होगा अपना वजन

Korean Airlines Weight Rule: एयरलाइन ने सुनाया नया फरमान, प्लेन में जाने से पहले यात्रियों को सामान के साथ करवाना होगा अपना वजन The airline announced a new decree, before boarding the plane

Edited By :  
Modified Date: August 26, 2023 / 11:25 AM IST
,
Published Date: August 26, 2023 11:25 am IST

korean Airlines weight rule: हवाई सफर ने दुनिया में एक जगह से दूसरी जगह तक जाना आसान कर दिया है। अब तक आपको हवाई सफर के दौरान अपने सामान का वजन करवाना होता था। लेकिन अब यात्रियों के वजन करने की भी तैयारी शुरू हो चुकी है, जिसने भी इस नए फरमान को सुना है, वह हैरान और परेशान रह गया है।

Read More: Honey trap busted: प्यार भरी बातें कर लोगों को ऐसे फंसाती थी महिला, होटल में बुलाकर करती थी ये काम, फिर देती थी वारदात को अंजाम

दरअसल, दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी एयरलाइन कोरियन एयर ने कहा है कि यात्रियों के विमान में चढ़ने से पहले उनका वजन लिया जाएगा। ये फ्लाइट सेफ्टी के लिए यात्रियों और उनके साथ जाने वाले सामानों के औसत वजन को तौलेगी। न्यूजीलैंड में जून में एयर न्यूजीलैंड के जरिए सफर करने वाले 10 हजार से ज्यादा यात्रियों को भी फ्लाइट में जाने से पहले अपना वजन तौलना पड़ा था।

Read More: Morena news: नगर पालिका का CMO कर रहा था ऐसा काम, महिलाओं ने की थप्पड़ों की बरसात, जानें पूरा मामला 

क्यों लिया गया ये फैसला

सरकार का कहना है कि ये फ्लाइट ऑपरेशन की सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी है इस वजह से सियोल के दो सबसे बड़े एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों को वहां रखे डिजिटल तराजू पर अपना वजन रिकॉर्ड करवाना होगा। मंत्रालय का कहना है कि ये फ्लाइट ऑपरेशन के लिए जरूरी है। कोरियन एयर नए नियमों का पालन करता है और सुरक्षा के प्रतिबद्ध है। एयरलाइंस का मानना है कि यात्रियों की सुरक्षा उसकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। नए नियम 28 अगस्त से गिम्पो एयरपोर्ट पर लागू हो जाएंगे, जबकि इंचियोन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इन्हें 8 सितंबर से लागू कर दिया जाएगा।

Read More: Mor Raipur App: मोर रायपुर एप्प को मिला नेशनल ई-गवर्नेंस अवार्ड, नालंदा परिसर को मिला बेस्ट इनोवेटिव आइडिया अवार्ड

korean Airlines weight rule: सरकार के इस नए फैसले से लोग चिंतित भी नजर आ रहे हैं। उनके प्राइवेसी पर खतरा मंडरा रहा है। लोगों का कहना है कि उन्हें सबके बीच इस तरह से अपना वजन देना सही नहीं लग रहा है, लेकिन इस पर एयरलाइंस ने कहा कि वे यात्रियों की प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखेगा साथ ही इसका ये मतलब नहीं है कि जिन यात्रियों का वजन ज्यादा है उनसे ज्याद पैसे लिए जाएंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers