Janjgir News: कट्टा अड़ाकर आरोपियों ने व्यापारी से लूट के वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

Janjgir News: कट्टा अड़ाकर आरोपियों ने व्यापारी से लूट के वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें The accused looted the businessman by hanging

  •  
  • Publish Date - September 6, 2023 / 05:50 AM IST,
    Updated On - September 6, 2023 / 05:52 PM IST

राजकुमार साहू, जांजगीर:

The Accused Robbed The Businessman जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा में धान व्यापारी के कार्यालय में मुंशी पर कट्टा अड़ाकर और मिर्ची पावडर छिड़ककर 6 लाख 60 हजार रुपये की लूट की घटना हुई है।  हेलमेट पहनकर 2 बदमाश धान व्यापारी के ऑफिस पहुंचे और कट्टा अड़ाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके साथ ही  जाते वक्त बदमाशों ने मिर्च पाउडर भी छिड़क दिया, ताकि उनका कोई पीछा ना कर पाए। लूट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है।

Read More: Fake Marriage: एक शादी ऐसी भी, पैसों के लालच में श्रम विभाग ने दलालों के साथ मिलकर कर दिया बड़ा कांड, मामला जान हैरान रह जाएंगे आप

The Accused Robbed The Businessman दरअसल, अकलतरा में मिनीमाता चौक के आगे तरौद रोड में मुंशी राखी कश्यप ऑफिस में बैठे थे। तभी हेलमेट पहनकर 2 बदमाश अंदर पहुंचे और 6 लाख 60 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया। वारदात के बाद दोनों बदमाश बाइक में बैठकर पामगढ़ की ओर भाग गए। मामले में आरोपियों के द्वारा एफआईआर दर्ज कर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें