The accused attacked the guard of the co-operative bank

Janjgir News: सहकारी बैंक के गार्ड पर आरोपियों ने किया हमला, जानिए क्या है पूरा मामला

Janjgir News: सहकारी बैंक के गार्ड पर आरोपियों ने किया हमला, जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By :  
Modified Date: September 3, 2023 / 02:06 PM IST
,
Published Date: September 3, 2023 1:50 am IST

राजकुमार साहू,जांजगीर: 

जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने सहकारी बैंक के गार्ड प्रकाश तिवारी के सिर पर शराब की बोतल से हमला करने वाले आरोपी रशीद खान और परमेश्वर राठौर को गिरफ्तार किया है और दोनों को न्यायिक हिरास्त में भेज दिया है। दोनों आरोपी कन्हईबन्द गांव के रहने वाले हैं। सहकारी बैंक के गार्ड प्रकाश तिवारी ने बताया कि वे बैंक में ड्यूटी कर रहे थे, तभी 2 लोग बैंक में आए और स्टाफ के साथ बैंक मैनेजर से गाली-गलौज करने लगे।

Read More: IRCTC Tour Package 2023: अयोध्या से अंकोरवाट वियतनाम एवं कंबोडिया जाने का शानदार मौका, मिलेगा इन जगहों पर घूमने का मौका

मैनेजर के कहने पर दोनों को गार्ड ने बाहर निकाला तो दोनों आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। एक शख्स ने झोले में रखी शराब की बोतल से गार्ड प्रकाश तिवारी के सिर पर हमला कर दिया। हमले से गार्ड, लहूलुहान हो गया। बैंक के स्टाफ के द्वारा घायल गार्ड को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 307, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया और आरोपी रशीद खान और परमेश्वर राठौर को गिरफ्तार किया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers