शिमला: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक सुधीर शर्मा पर गाज गिरी है। कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव पद से हटा दिया है।
Sudhir Sharma Removed From AICC Secretry Post: मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से सुधीर शर्मा को एआईसीसी सचिव पद से हटा दिया है। इसकी जानकारी कांग्रेस की ओर से साझा की गई है।
पार्टी की तरफ से इस बाबत आधिकारिक पत्र भी जारी किया गया जिसपर सुधीर शर्मा ने तंज भरे लहजे में प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने लिखा “भार मुक्त तो ऐसे किया है जैसे सारा बोझ मेरे ही कंधों पर था। चिंता मिटी, चाहत गई, मनवा बेपरवाह, जिसको कछु नहीं चाहिए, वो ही शहंशाह।”
भार मुक्त तो ऐसे किया है जैसे सारा बोझ मेरे ही कंधों पर था।
चिंता मिटी, चाहत गई, मनवा बेपरवाह, जिसको कछु नहीं चाहिए, वो ही शहंशाह।
pic.twitter.com/TeNQEc3Xi1 — sudhir sharma (@sudhirhp) March 6, 2024