पंकज गुप्ता, नरसिंहपुर:
Silver coins found during excavation: नरसिंहपुर के समीपस्य गांव लौकीपार के एक बुजुर्ग के घर में जमीन के नीचे से खुदाई के दौरान ब्रिटिश काल के चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा निकलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी मची हुई है और हर कोई इसे छुपे हुए खजाने के रूप में देख रहा है। दरअसल एक बुजुर्ग के पुश्तैनी घर में स्थित छोटे से मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य करा रहे थे जिसको लेकर मजदूरों द्वारा जब पिलर के लिए खुदाई की जा रही थी तब खुदाई के दौरान एक घड़ा निकला, जिसमें चांदी के अनगिनत सिक्के प्राप्त हुए जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
Silver coins found during excavation जैसे ही शासन प्रशासन को इसकी भनक लगी प्रशासन में दलबल के साथ पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और पुरातत्व विभाग को इस बारे में सूचना दी गई है। हालांकि अभी तक पुरातत्व विभाग की टीम गांव तक नहीं पहुंची है, इसलिए खुदाई को रूकवाया गया है। उम्मीद है की खुदाई के दौरान और भी घड़े निकल सकते हैंं और इसी को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गरम है कि कहीं कोई खजाना तो नहीं गड़ा हुआ है।