पति को नींद में संबंध बनाने की अजीब बीमारी, पत्ती बोली- नींद खुलते ही आपत्तिजनक स्थिति में पाती हूं

पति को नींद में संबंध बनाने की अजीब बीमारी, पत्नी बोली- नींद खुलते ही आपत्तिजनक स्थिति में पाती हूं

The strange disease of having a relationship with the husband in sleep, the leaf said - I find myself in an objectionable position as soon as I wake up

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: January 21, 2022 10:32 am IST

नई दिल्ली। सेक्सोमेनिया से पीड़ित एक शख्स की पत्नी ने अपनी परेशानी को दुनिया के सामने रखा है। महिला ने एक पैरेंटिंग फॉरम को बताया है कि कैसे उसका पति दुर्लभ स्लीप डिसॉर्डर के चलते नींद में अजीब हरकतें करता है और जबरन सेक्स करने की कोशिश करता है। महिला लगभग 10 साल से अपने पति के साथ रह रही है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

महिला ने कहा, ‘नींद में पति की ऐसी हरकतें मुझे परेशान कर देती हैं। हालांकि, वो ऐसा हर रात नहीं करता है। जब मेरी आंख खुलती है तो उसके हाथ मेरी बॉडी पर होते हैं। आंख खुलते ही मैं उसे जोर से धक्का देती हूं जिससे उसकी नींद टूट जाती है और सब कुछ रुक जाता है।’ सेक्सोमेनिया एक ऐसा स्लीपिंग डिसॉर्डर या पैरासोमनिया का रूप है जो किसी व्यक्ति को नींद में शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है।

पढ़ें- मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का स्थापना दिवस.. प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई और शुभकामनाएं

स्लीपिंग डिसॉर्डर के शिकार पति की हरकतें बताते हुए महिला ने कहा कि नींद से जागने के बाद कई बार मैं खुद को आपत्तिजनक स्थिति में पाती हूं। इसका मुझ पर बुरा असर पड़ता है, क्योंकि मैं अपने पार्टनर को 10 साल से जानती हूं और उस पर भरोसा करती हूं। लेकिन ये सब होने के बाद मैं खुद को इस्तेमाल किया हुआ और असुरक्षित महसूस करती हूं। अपने इस दुख को शब्दों में बयां कर पाना मेरे लिए बहुत कठिन है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़: 7 मार्च से शुरू हो सकता है विधानसभा का बजट सत्र, फरवरी में जारी हो सकती है अधिसूचना

महिला ने कहा, ‘मैं उसे इन हरकतों के वक्त एक या दो बार जगा चुकी हूं। उसके नजदीक आने की हल्की सी आहट से मेरी आंखें खुल जाती हैं।’ महिला की आपबीती सुनने के बाद पैरेंटिंग फॉरम के यूजर उसे अलग-अलग तरह की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने महिला को रात में कमरा छोड़ने और मदद लेने की राय दी है। यूजर ने महिला से कहा कि इस वक्त उसे खुद को बचाने की जरूरत है।

पढ़ें- 7th Pay Commission: लाखों लोगों को सौगात देगी मोदी सरकार, जल्द हो सकता है ऐलान

एक यूजर ने लिखा, ‘क्या उसके पति को ये सब याद रहता है? मेरे पति को सेक्सोमेनिया के दौरे पड़ते थे। लेकिन उसे ये कभी याद नहीं रहा। जब हमने इसके बारे में पता किया तो यह मेरे लिए बहुत भयानक था। इसमें मुझे दुष्कर्म जैसा महसूस हुआ।’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए महिला ने लिखा, ‘नहीं उसे कुछ भी याद नहीं रहता है। यह दुर्व्यवहार उस वक्त ज्यादा होता है जब वो नींद में बार-बार कोशिश करता है और मैं इसे अस्वीकार करती हूं।’

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर 2 फीसदी घटी.. मौत के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता.. कुछ दिनों से रोजाना 7 से 10 की मौत 

 

 
Flowers