सपा.. बीजेपी का इकलौता विकल्प, मोदी-योगी की उड़ान को यूपी में रोक देना जरुरी- ममता बनर्जी

सपा.. बीजेपी का इकलौता विकल्प, मोदी-योगी की उड़ान को यूपी में रोक देना जरुरी- ममता बनर्जी

  •  
  • Publish Date - February 8, 2022 / 05:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

लखनऊ, यूपी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव के पक्ष में यूपी में चुनावी शंखनाद करते हुए सपा को बीजेपी का इकलौता विकल्प बताया और कहा कि मोदी । योगी की उड़ान को यूपी में रोक देना जरुरी हो गया है । चुनाव प्रचार और वर्चुवल रैली के लिए ममता बनर्जी कोलकाता से लखनऊ आई तथा अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की । यह प्रेस कॉन्फ्रेंस अमित शाह के चुनावी संकल्प पत्र जारी होने के बाद हुई । उन्होंने यूपी की जनता से सपा के पक्ष में वोट देने की अपील की और ममता ने कहा कि देश को बचाने के लिए भाजपा को हराना होगा। अगर योगी आदित्यनाथ फिर से आए तो यूपी बर्बाद हो जायेगी ।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

यूपी में सपा की सरकार बनीं तो छात्रों, महिलाओं व युवाओं के लिए पश्चिम बंगाल जैसी योजनाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत-चीन युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के लिए लता ने गाना गाया। मैं उसी कुर्बानी को याद करती हूं। ममता ने कहा कि यूपी का इतिहास बड़ा है , स्वतंत्रता के बाद से ज्यादातर प्रधानमंत्री यूपी से ही बनें। अगर भाजपा यूपी में हारी तो पूरे देश से चली जाएगी इसलिए यूपी के लोग एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ वोट करें। हिंदुस्तान को बचाना है तो यूपी को बचाना होगा।

पढ़ें- अब जलकुंभी से बनेंगी साड़ियां, महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अनूठी पहल

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं गंगा सागर मेला करती हूं। वहां यूपी के लोग आते हैं। हम किसी से उसकी जाति नहीं पूछते हैं। सभी हिंदुस्तानी हैं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा का मेनिफेस्टो (घोषणा पत्र) आया है। उन्होंने हाथरस में क्या किया? महिलाओं और बेटियों के साथ क्या किया? पहले माफी मांगो फिर वोट मांगो। मालदा में यूपी की लाश मिली। उसे हमने उठवाया और अंतिम संस्कार कराया। जब कोविड से यूपी में लोग मर रहे थे तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुझे हराने के लिए बंगाल में प्रचार कर रहे थे।

पढ़ें- भाजपा को बड़ा झटका.. सुदीप रॉय बर्मन और आशीष साहा के थामा कांग्रेस का हाथ

ममता ने कहा कि भारत सरकार ने यूपी को सबसे ज्यादा धन दिया फिर भी यूपी का विकास नहीं हो पाया। यूपी के लोग सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं। ये रुपया सरकार का नहीं जनता का होता है फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों कहते हैं कि उन्होंने गरीबों को धन दिया। पीएम केयर्स में सरकारी कर्मचारियों से पैसा लिया गया लेकिन उसका हिसाब नहीं दिया गया। इसका कोई ऑडिट नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों की जान गई। लोगों की रास्ते में मौत हो गई। एनआरसी हुई उसमें मौतें हुईं। किसान आंदोलन में मौतें हुईं। इन सभी के परिजनों को रेलवे में नौकरी मिलनी चाहिए। ममता ने कहा कि उन्नाव, हाथरस, एनआरसी का आंदोलन लोग भूले नहीं हैं। भाजपा ने देश बांटने का काम किया है। रेलवे स्टेशनों का नाम बदल रहे हैं। यह देश बंट रहे हैं। बाबा साहब अम्बेडकर का संविधान बदलने का प्रयास कर रहे हैं।

पढ़ें- बिजली विभाग में इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में सरकार की सरकार बनी तो पश्चिम बंगाल और यूपी मिलकर काम करेंगे। हम सांप्रदायिक और झूठी राजनीति नहीं चलने देंगे। हम रोजगार बढ़ाएंगे। यहां की इंडस्ट्री को जोड़ेंगे। पर्यटन को जोड़ेंगे। यूनिवर्सिटी को जोड़ कर शिक्षा के क्षेत्र में विकास करेंगे। उन्होंने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि मंत्री का बेटा किसानों पर गाड़ी चढ़ाता है इसलिए पहले माफी मांगें। अभी तीन बिल वापस लिया। अगर जीत जाएंगे फिर बिल लाएंगे। भाजपा देश के लिए खतरा है। इस खतरे से अभी निपटना होगा। मां-बहनों को आगे आना होगा। बंगाल में महिलाओं की मदद की जा रही है। छात्रों की मदद की जा रही है। बंगाल सरकार छात्रों को स्मार्ट कार्ड देती है। कोचिंग की फीस देती है। सभी को नौकरियां मिलेंगी।अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि आयुष्मान योजना उन्होंने दी जबकि 40 फीसदी खर्च राज्य सरकार वहन करती है फिर यह योजना भाजपा की कैसे हुई।