Sisters arrive to tie rakhi on the statues of martyr brothers

Rakhi tied on the statue of martyrs: शहीद भाइयों की प्रतिमाओं पर राखी बांधने पहुंची बहने, भाई-बहन के अटूट प्रेम को देख नम हो जाएंगी आंखे

Raksha Bandhan 2023: शहीद भाइयों की प्रतिमाओं पर राखी बांधने पहुंची बहने, भाई-बहन के अटूट प्रेम को देख नम हो जाएंगी आंखे

Edited By :   Modified Date:  August 30, 2023 / 12:39 PM IST, Published Date : August 30, 2023/12:30 pm IST

विष्णु प्रताप सिंह, सुकमा:

Rakhi tied on the statue of martyrs:  भाई बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे अटूट रिश्ता होता है। इसी अटूट रिश्ते की झलक आज भी नक्सल प्रभावित सुकमा ज़िले में दिखती है जहां बहने अपने शहीद भाइयों को राखी बांधने पहुँचती है। एर्राबोर की यह तस्वीर देख आपके आँखें गिली कर जाएँगी। देखिए भाई बहन के अटूट प्रेम की ये स्टोरी भाई बहन का प्यार दुनिया का सबसे मज़बूत और अटूट प्रेम माना जाता है इसी प्रेम की बानगी नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में देखने को मिलती है। सुकमा एर्राबोर में बहनें अपने शहीद भाइयों की कलाई पर राखी बांधने पहुँची है।

Read More: Fire In Pimpri-Chinchwad: रक्षाबंधन पर हुआ बड़ा हादसा, पिंपरी-चिंचवाड़ में बिजली दुकान में लगी आग, हादसे में 4 लोगों की मौत

दरअसल अलग-अलग घटनाओं में शहीद हुए जवानों की एर्राबोर में प्रतिमा बनाई गई है जहां हर एक त्योहारों में परिजन पहुँचते हैं और शहीद जवानों की प्रतिमाओं में माल्यार्पण कर शहीदों को अपने बीच होना महसूस करते हैं। इस रक्षाबंधन शहीदों की बहने शहीद भाइयों की प्रतिमाओं में पहुँची और पूरे विधी-विधान से अपने भाइयों की कलाइयों में राखी ऐसे बांधती दिखी जैसे उनके भाई ही उनके सामने अपनी कलाई आगे कर खड़े हो और कह रहे हो की बहन राखी बाँधो।

Read More: Brother Become Husband of Sister: रक्षा बंधन से पहले भाई-बहन ने एक दूसरे को दिया अनोखा गिफ्ट, राखी की जगह पहनाई वरमाला, बन गए पति-पत्नी 

Rakhi tied on the statue of martyrs: भाई बहन की इस तस्वीर को जो भी देखता उनकी आँखें नम हो जाती है ग़ौरतलब है कि सलवा जूडूम अभियान के दौरान अलग-अलग नक्सल घटनाओं में एर्राबोर गाँव के कई जवान शहीद हो गए थे जिनकी याद में एर्राबोर में शहीदों की प्रतिमा लगाई गई है और शहीदों के परिजन हर एक त्योहारों में शहीदों की प्रतिमाओं में पहुँच शहीदों के साथ त्योहार मनाते हैं साथ ही रक्षाबंधन में बहने शहीदों की प्रतिमाओं में राखी बांध कर अपने भाई को याद करती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें