नई दिल्ली। संसद में कांग्रेस नेता शशि थरुर का सुप्रिया सुले के साथ बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद नेता ने सफाई दी है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जिसपर थरूर ने जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि आखिर वो और सुप्रिया सुले क्या बात कर रहे थे।
देखें वीडियो-
Watch ones Shashi Tharoor in parliament pic.twitter.com/spUtOLYxqV
— Bhavin Shah BJP (@BhavinS09566378) April 7, 2022
पढ़ें- किराना दुकान का दिखने लगा अश्लील विज्ञापन, ‘डिजिटल’ विज्ञापन बोर्ड हैक.. फोन कॉल से शख्स परेशान
संसद में थरुर और सुप्रिया सुले अपनी-अपनी सीट पर बैठे हैं और बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस वक्त नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला सदन में बोल रहे होते हैं, उसी समय उनके पीछे बैठीं सुले और थरूर आपस में बात कर रहे होते हैं। वीडियो सामने आने के बाद लोग इस पर चुटीले अंदाज में टिप्पणियां करने लगे।
पढ़ें- एसी में शार्ट सर्किट से लगी फ्लैट में आग.. एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
वीडियो वायरल होने के बाद थरूर ने ट्वीट कर कहा- ‘जो लोग लोकसभा में मेरे और सुप्रिया सुले के बीच हुई संक्षिप्त बातचीत पर मजे ले रहे हैं, उन्हें बताना चाहता हूं कि वह मुझसे एक नीतिगत सवाल पूछ रही थीं क्योंकि वह अगली वक्ता थीं। वह (सुप्रिया) धीरे-धीरे बोल रही थीं ताकि फारूक साहब (जो उस वक्त सदन में बोल रहे थे) को परेशानी नहीं हो। इसलिए मैं उन्हें (सुप्रिया) सुनने के लिए झुक गया था।’
पढ़ें- काली कमाई का कुबेर निकला सहायक अभियंता, घर से मिले 2 करोड़ कैश.. 20 सोने के बिस्कुट
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना!
कुछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई
तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहाँ बदनाम हुई
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना! @supriya_sule https://t.co/X69vWB7j3u— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 7, 2022