नोएडा: पाकिस्तान से अपने आशिक के पास आई सीमा हैदर एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है। (Seema Haider On PM Modi Birthday) सीमा हैदर में इस बार प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दीवानगी नजर आई। सीमा ने आज पीएमके जन्मदिन के मौके पर न सिर्फ उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया बल्कि बधाई भी दी।
सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा अपने पति सचिन मीणा और चारों बच्चों के साथ केक काटकर खुशी जाहिर कर रही हैं।
भारत ने रचा इतिहास साथ ही दर्जनों रिकॉर्ड किये अपने नाम, तस्वीरों में देखें कैसा रहा जीत का सफर
वीडियो में वह कहती हैं कि आज हम मोदी जी का जन्मदिन मना रहे हैं। मेरे भाई डॉ. एपी सिंह ने मुझे मोदी जी द्वारा देश में कई कामों के बारे में जानकारी दी। वो आगे कहती हैं, ‘मुझे बहुत खुशी हुई है कि मोदी जी ने पूरी दुनिया में भारत का लोहा मनवाया है। वहीं, वीडियो के अंत में सीमा हैदर जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाती हुई नजर आ रही हैं।’ इससे पहले उन्होंने सनातन अपनाने के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए बताया था कि उन्होंने जन्माष्टमी के मौके पर अपने गुरु जी से गुरु दीक्षा ली थी।
#seemahaidar ने मनाया @PMOIndia का जन्मदिन। #Seemahaidervideo #सीमाहैदर pic.twitter.com/liJVgcEkLE
— Nitin Yadav (@nitinyadav9258) September 17, 2023
Pandit Pradeep Mishra on Love jihad : ‘वे लोग केवल…
12 hours agoहिमांशु की मौत के मामले में बड़ा अपडेट.. MP ATS…
14 hours ago