unlock 5 पटना, बिहार। राज्य सरकार ने सूबे में आज से अनलॉक- 5 से जुड़ी गाइडलाइंस लागू कर दी है, जिसके तहत कई महीनों से बंद पड़े बच्चों के स्कूल और कोचिंग संस्थान आज से खुल गए।
पढ़ें- अमिताभ बच्चन का बंगला और 3 रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी.. पुलिस हाई अलर्ट पर
इसके साथ ही प्रदेश में सिनेमा हॉल, शॉपिंग माल भी आज गुलजार हो गए हैं। नई गाइडलाइंस में सरकार ने इन्हें खोलने का ऐलान कर दिया है।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 40,017 लोगों ने कोरोना को दी मात, 617 मौत, 38,628 नए केस
बिहार में आज यानी 7 अगस्त से नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों के स्कूल खुल गए हैं। 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल में पढ़ाई शुरू हो गई है। नई गाइडलाइंस के मुताबिक, कोरोना की वैक्सीन लेने वाले शिक्षक ही बच्चों को पढ़ा सकेंगे।
सभी कॉलेज, कोचिंग संस्थान और अन्य संस्थानों में भी आज से पढ़ाई शुरू हो गई है। इन जगह पर भी टीकाकरण करा चुके शिक्षक ही बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
पढ़ें- कमलनाथ ने मंत्री के एयर लिफ्टिंग को बताया ड्रामे की राजनीति, इससे वोट नहीं मिलने वाला
दसवीं क्लास से ऊपर के बच्चों को कोचिंग देने वाली संस्था भी 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोली जा सकती है। यहां भी पढ़ाने वाले शिक्षकों को टीकाकरण कराना आवश्यक होगा।