UP School, College Closed: कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद यूपी सरकार ने 16 जनवरी तक सभी विश्वविद्यालय, डिग्री कॉलेज और उच्च शिक्षा संस्थान बंद कर दिए हैं। छात्रों को ऑनलाइन ही पढ़ाया जाएगा। बता दें कि सभी स्कूल-कॉलेजों में एग्जाम समय से आयोजित किए जाएंगे।
पढ़ें- लोकवाणी की 25वीं कड़ी प्रसारित.. सीएम बघेल ने ‘युवा सपने और छत्तीसगढ़ विषय‘ पर की बात
UP School, College Closed: राज्य सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि अगले सात दिनों तक राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय और कॉलेज में ऑफलाइन कक्षाएं नहीं लगेंगी। हालांकि, 10 जनवरी से ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी जिससे छात्रों की पढ़ाई बंद न हो। वहीं, सरकार द्वारा जारी नियमों में ये भी बताया गया है कि सभी शिक्षण संस्थान निर्धारित समय के अनुसार, परीक्षा आयोजित कर सकते हैं।
पढ़ें- कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, पीएम मोदी ने आज शाम बुलाई बैठक.. ले सकते हैं अहम फैसले
8 जनवरी, 2022 की शाम को सरकार ने 16 जनवरी तक सभी विश्वविद्यालय, डिग्री कॉलेज और उच्च शिक्षा संस्थान बंद कर दिए हैं। अब इन संस्थानों में छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। यह आदेश सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध कॉलेजों पर लागू होगा।
इससे पहले कक्षा 10वीं और 12वीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। इनकी ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। हालांकि 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र सिर्फ कोरोना टीकाकरण के लिए स्कूल जा सकेंगे।