SBI will send 20000 cash to its customers home, complete this process first

SBI अपने ग्राहकों के घर भेजेगा 20000 नगद, पहले पूरी कर लें ये प्रक्रिया

SBI अपने ग्राहकों को घर भेजेगा 20000 नगद, पहले पूरी कर लें ये प्रक्रिया SBI will send 20000 cash to its customers home, complete this process first

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: September 2, 2021 2:18 am IST

SBI 20000 cash to its customers

नई दिल्ली। SBI अपने ग्राहकों के लिए विशेष सुविधा डोरस्टेप बैंकिग की शुरुआत की है।

पढ़ें- अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी नहीं रहे, कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं की गईं बंद

इसके तहत आपको कैश निकालने से लेकर पे ऑर्डर्स, नया चेकबुक संबधित कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।

पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन 1-A प्रमाण-पत्र देने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य, लंबी लाइनों से मिली मुक्ति 

डोरस्टेप बैंकिंग के फीचर
1. डोरस्टेप बैंकिग के लिए आपको होम ब्रांच में रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
2. कॉन्टैक्ट सेंटर पर सुविधा पूरी होने तक होम ब्रांच में ही इसके लिए आवेदन करें.
3. पैसे जमा करने और निकालने दोनों की अधिकतम सीमा 20 हजार रुपये रोजाना है.
4. सभी Non-financial transactions के लिए सर्विस चार्ज 60 रुपये+जीएसटी जबकि financial transactions के लिए ये 100 रुपये+जीएसटी है.
5. पैसा निकालने के लिए चेक के साथ Withdrawal Form के साथ ही पासबुक की भी जरूरत होगी.

 
Flowers