7th Pay Commission नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई से महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) 28 परसेंट मिलना शुरू हो चुका है। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता को 17 परसेंट से बढ़ाकर 28 परसेंट किया है। लेकिन 18 महीने का एरियर नहीं मिलने से केंद्रीय कर्मचारियों को थोड़ा झटका जरूर लगा है।
पढ़ें- इन्हें नहीं मिलेगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा, सूची की गई जारी
अब कर्मचारियों को एक बार फिर महंगाई भत्ता (DA) के बढ़ने का इंतजार है, जिसके बाद कुल महंगाई भत्ता 3 परसेंट और बढ़ जाएगा और ये 28 परसेंट की जगह 31 परसेंट हो जाएगा। लेकिन इसका ऐलान कब होगा इस पर अबतक तस्वीर साफ नहीं हुई है।
पढ़ें- 1547 के बाद रक्षाबंधन पर बन रहा महासंयोग, इन 5 राशियों के लिए होगा शुभ और फलदाई
मगर कर्मचारी यूनियन को की मांग है कि सरकार को जल्द ही 3 परसेंट मंहगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करना चाहिए, ताकि कर्मचारियों को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके। AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं. इंडेक्स 121.7 पर पहुंच गया है. ऐसे में जून 2021 के लिए महंगाई भत्ते में 3 परसेंट का इजाफा होना तय है. जून 2021 के इंडेक्स में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 121.7 पर पहुंचा है।
पढ़ें- पहले मचाया कोहराम.. तालिबान अब मना रहा स्वतंत्रता दिवस
31% हो जाएगा महंगाई भत्ता
आंकड़ों से साफ है कि महंगाई भत्ता 31.18 परसेंट होगा, लेकिन, DA का कैलकुलेशन राउंड फिगर में होता है. ऐसे में DA 31 परसेंट हो जाएगा. अब तक महंगाई भत्ता 28 परसेंट हो चुका है।
पढ़ें- गोल्ड के दाम.. धड़ाम.. करीब 9000 रुपए सस्ता चल रहा सोना
जून 2021 में होने वाली DA की बढ़ोतरी को मिलाकर अब 31 फीसदी हो जाएगा. हालांकि, इसका ऐलान और भुगतान कब होगा यह साफ नहीं है. लेकिन, उम्मीद है कि सरकारी कर्मचारियों को सितंबर के मध्य तक अच्छी खबर मिल सकती है.