रूस ने यूक्रेन के 12 से ज्यादा शहरों पर किया मिसाइल अटैक, कीव एयरपोर्ट पर कब्जा.. बाइडन बोले- नरसंहार के लिए अकेले रूस जिम्मेदार

रूस ने यूक्रेन के 12 से ज्यादा शहरों पर किया मिसाइल अटैक, कीव एयरपोर्ट पर कब्जा.. बाइडन बोले- नरसंहार के लिए अकेले रूस जिम्मेदार

  •  
  • Publish Date - February 24, 2022 / 10:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

missile attack on 12 cities of Ukraine:  नई दिल्ली। रूस ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। यूक्रेन के 12 से ज्यादा शहरों पर मिसाइल अटैक कर दिया है। वहीं रूस ने कीव एयरपोर्ट पर भी कब्जा करने का दावा किया है।

पढ़ें- रूस ने यूक्रेन पर कर दिया अटैक, कई जगहों पर किए धमाके, UNSC की आपात बैठक बुलाई गई

बाइडन ने इस जंग में होने वाले नरसंहार के लिए रूस को ही जिम्मेदार बताया है। दोनों देशों कें बीच इस स्थिति के बाद  UNSC की आपात बैठक बुलाई गई है।

पढ़ें- बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 1314 बकायादारों के काटे गए कनेक्शन, 4 करोड़ 30 लाख का है बकाया