यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन पर रॉकेट से हमला, जेलेंस्की बोले- मरवाना चाहता है रूस

यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन पर रॉकेट से हमला, जेलेंस्की बोले- मरवाना चाहता है रूस

  •  
  • Publish Date - March 5, 2022 / 11:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

Russia Ukraine War Updates Hindi। रूस और यूक्रेन युद्ध का आज 10वां दिन है। भारी तबाही के बाद भी दोनों देशों के बीच रार थमती नजर नहीं आ रही। इस बीच रूस ने यूक्रेन से जारी जंग के 10वें दिन फेसबुक और ट्विटर को अपने देश में बैन कर दिया है।

पढ़ें- भारतीयों को ढाल बना रहे यूक्रेनी..रूस का दावा- 3,700 से ज्यादा इंडियन को जबरन बंधक बनाया

इस बीच खबर आ रही है कि यूक्रेन के राष्‍ट्रपति भवन पर हमला किया गया है। राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने कहा कि मेरी हत्या को लेकर प्‍लान बनाया जा रहा है। राष्‍ट्रपति भवन पर रॉकेट से हमला करने की खबर को लेकर राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने कहा कि रूस मुझे मरवाना चाहता है। रॉकेट का टुकड़ा राष्‍ट्रपति भवन के करीब मिला है।

पढ़ें- पुतिन के विरोध में टॉपलेस हुईं महिलाएं? चेस्ट पर लिखवाया.. खत्म करो युद्ध

यूक्रेन के पूर्व प्रधानमंत्री अजारोव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की कीव के केंद्र में स्थित एक बंकर में हो सकते हैं। ये बंकर इतना मजबूत है कि इस पर परमाणु हमले का भी असर नहीं होगा।

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगने वाली है ‘आग’, 15 रुपए प्रति लीटर से भी ज्यादा दाम बढ़ाने की तैयारी.. 4 महीनों से नहीं बढ़ी है कीमत- रिपोर्ट 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुनिंदा ठिकानों पर रूस ड्रोन से हमला कर रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि आज या कल तीसरे दौर की बात भी रूस और यूक्रेन के बीच हो सकती है। रूसी सेना ने यूक्रेन के शहर ओडेसा में एक पुल को उड़ा दिया है।

पढ़ें- ‘जलपरी की बॉडी पाकर हैरान रह गया मछुआरा.. कहा जाता है कि इसकी ‘चमड़ी खाकर 800 साल तक जिंदा रही महिला’