राज कुंद्रा की बढ़ी मुसीबत, एक व्यापारी ने लगाया ठगी का आरोप, दर्ज हो सकता है मामला

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 12:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

Raj kundra porn case updates

मुंबई : गुजरात के अहमदाबाद के एक व्यापारी ने मुंबई अपराध शाखा और साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि उसे एक ऑनलाइन क्रिकेट कौशल-आधारित खेल के लिए वितरक बनाने के बहाने व्यवसायी राज कुंद्रा की कंपनी द्वारा तीन लाख रुपये की ठगी की गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस शिकायत की पुष्टि कर रही है और उसके अनुसार प्राथमिकी दर्ज करने पर फैसला करेगी।

Read More: सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, कोरोना काल में छीन गई नौकरी, तो महिलाओं से करवाया देह व्यापार, ट्रांसजेंडर सहित दो गिरफ्तार

Raj kundra porn case updates  : अधिकारी ने कहा कि ऑनलाइन दर्ज कराई गई एक शिकायत में, शिकायतकर्ता हिरेन परमार ने आरोप लगाया है कि वियान इंडस्ट्रीज ने उससे वादा किया था कि उसे ‘‘गेम ऑफ डॉट’’ का वितरक बनाया जाएगा। उसने कहा कि हालांकि, कंपनी ने अपना वादा नहीं निभाया, जिसके बाद उसने अपने द्वारा निवेश किए गए तीन लाख रुपये की वापसी की मांग की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

Read More: सांसद संतोष पांडेय ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात, डोंगरगढ में टॉय ट्रेन चलाने सहित की ये मांग

अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसने 2019 में गुजरात साइबर विभाग में शिकायत दर्ज की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अधिकारी ने कहा कि कुंद्रा को कथित रूप से वयस्क फिल्मों के वितरण के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन चलाने को लेकर गिरफ्तार किए जाने के बाद परमार ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया। अधिकारी ने कहा कि परमार ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी ने उनके जैसे कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज सिर्फ 192 नए संक्रमितों की पुष्टि