नई दिल्ली। राहुल गांधी एक बार फिर भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली है। गुजरात के द्वारका में चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने बयान दिया है कि बीजेपी कुछ नेताओं को अपनी तरफ करने में लगी है, जितने लोगों को बीजेपी ले जाना है ले जाओ। आपको उन्हें कुछ लोगों को उपहार के रूप में भी देना होगा। हाथ पकड़ना और हाथ मिलाना बीजेपी का काम है। हमें किसी का पैर पकड़ने की जरूरत नहीं है।
राहुल गांधी ने कांग्रेस की तुलना पांडवों और भाजपा की तुलना कौरवों से की। उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बगैर श्रीकृष्ण का उदाहरण देकर उस पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि श्री कृष्ण सत्य के साथ थे और उनकी सेना कौरवों के साथ। राहुल ने कहा कि आज भी उनके पास ईडी, सीबीआई, मीडिया सब सेना के रूप में हैं। राहुल बोले हमारे पास कुछ नहीं है। सच या झूठ की लड़ाई आपको लड़नी होगी।
राहुल गांधी ने कहा कि काम करने वाले ही आगे आएंगे। जो काम नहीं करता वो ले जाओ। एसी में बैठकर बात करने वालों को पैक कर बीजेपी को दे दो। गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष को राहुल गांधी ने सलाह देते हुए कहा कि गुजरात के लिए एक विजन बनाएं। गुजरात के लोगों लोगों को बताना होगा कि आप क्या करना चाहते हैं। आदिवासियों को बताना होगा कि हम महिलाओं के लिए क्या करना चाहते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि जब भी मैं गुजरात आता हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी गुजरात से पैदा हुई। उस समय हर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी थी। मगर जो विचारधारा थी, जो डायरेक्शन थी वो एक गुजराती ने दी थी। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस को रणनीतिक निर्देशन महात्मा गांधी ने दिया। गांधी जी में और बाकी जो नेता था, उनमें एक बहुत बड़ा फर्क था। मेरे परदादा भी गांधी जी के साथ काम करते थे। मैंने उनकी एक चिट्ठी पढ़ी। वो चिट्ठी उन्होंने गांधी जी के बारे में किसी और को लिखी। चिट्ठी में नेहरू जी लिखते हैं कि इस मामले पर मेरी गांधी जी के साथ बातचीत हुई। मेरा दिमाग कह रहा है कि इस मामले में गांधी जी गलत हैं और मैं सही। मगर मेरा मन कह रहा है वह सही हैं।
पढ़ें- प्रदेश कांग्रेस संगठन चुनाव तारीखों का ऐलान..1 से 15 अप्रैल तक जारी होगी प्रारंभिक सदस्यों की सूची
राहुल गांधी ने कहा कि नेहरू जी कहते हैं कि लॉजिक मेरी तरफ है पर सच्चाई उनकी साइड है। राहुल गांधी ने कृष्ण भगवान की कहानी सुनाकर मोदी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सच्चाई की लड़ाई लड़ने के लिए सिर्फ 4-5 लोग ही चाहिए। राहुल ने कहा कि गुजरात सिखाता है कि एक तरफ सत्ता हो सीबीआई हो, ईडी हो, मीडिया हो, अच्छे कपड़े हो, कुछ भी हो कोई फर्क नहीं पड़ता। दूसरी तरफ सच्चाई हो।
पढ़ें- यूक्रेन से वापस आने वाले लोगों को मिलेगा टिकट का पैसा, इस सरकार ने की पहल