Meeting on CM Face: नई दिल्ली। आज तीनों राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद के नाम को लेकर बीजेपी मंथन करेगी। आज सीएम फेस के लिए नई दिल्ली में बीजेपी के संसदीय दल की बैठक है। सुबह 9.30 बजे यह बैठक की जाएगी। वहीं इस बैठक में तीनों राज्यों में जीत हासिल करने पर पीएम मोदी को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही तीनों राज्यों के सीएम फेस के लिए फैसला हो सकता है।
Meeting on CM Face: बता दें कि बीते दिना बुधवार की रात को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर पर बैठक की। इस बीच बीजेपी ने गुरुवार की सुबह 9:30 बजे संसदीय दल की बैठक बुलाई है। बैठक संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे और पार्टी सांसदों को संबोधित करेंगे। दरअसल, भाजपा ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया, जबकि मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने के लिए उसने सत्ता विरोधी लहर को नजरअंदाज कर दिया है।
Budget 2025 For Farmers : बजट के भरोसे देश का…
2 hours ago