PM Modi's special appeal to new voters | Lok Sabha First Phase Polling Today

First Phase Polling Today: प्रधानमंत्री की मतदाताओं से अपील, बनायें वोटिंग रिकॉर्ड, फर्स्ट टाइम वोटर्स से कही ये बात

Edited By :   Modified Date:  April 19, 2024 / 07:50 AM IST, Published Date : April 19, 2024/7:50 am IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज होने जा रहे पहले चरणके मतदान के लिए अपना सन्देश सोशल मीडिया पर प्रेषित किया हैं। (PM Modi’s special appeal to new voters) पीएम मोदी ने एक्स अकाउंट पर लिखा, “लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!”

Varsha Priyadarshini News: इस खूबसूरत अभिनेत्री की सियासत में एंट्री.. बीजेपी नहीं, इस पार्टी की ली सदस्यता..

Mohan Bhagwat cast vote

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक महंत भागवत ने मतदान कर दिया हैं। (PM Modi’s special appeal to new voters) नागपुर में वोट करने के बाद मतदान केन्द्र से बाहर आये भागवत ने मीडिया से बात की और कहा कि, मतदान करना हम सबका अधिकार हैं और यह 100 फ़ीसदी होना चाहिए। मैंने अपना वोट दे दिया हैं।

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा के पहले चरण का मतदान आज, 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग

Lok Sabha First Phase Polling Today

आज पहले चरण का मतदान

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग आज होगी। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान होगा। बता दें कि पहले चरण में कई केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की साख दांव पर लगी है। शाम तक पहले चरण का मतदान पूरा होने के साथ ही 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव खत्म हो जाएंगे।

PM Modi’s special appeal to new voters : पहले चरण में कहां-कहां वोटिंग?

अरुणाचल (2),
अरुणाचल पूर्व
अरुणाचल पश्चिम

असम (5),
स्वशासी जिला असम
तेजपुर
जोरहाट
डिब्रूगढ़
लखीमपुर

बिहार (4),
औरंगाबाद
गया
नवादा
जमुई

छत्तीसगढ़ (1),
बस्तर

मध्य प्रदेश (6),
सीधी
शहडोल
जबलपुर
मंडला
बालाघाट
छिंदवाड़ा

महाराष्ट्र (5),
रामटेक
नागपुर
भंडारा-गोंदिया
गढ़चिरौली-चिमूर
चंद्रपुर

मणिपुर (2),
आतंरिक मणिपुर
बाहरी मणिपुर

मेघालय (2),
शिलांग
तुरा

मिजोरम (1),
मिजोरम

नागालैंड (1)
नागालैंड

राजस्थान (12),
गंगानगर
बीकानेर
चूरू
झुंझुनू
सीकर
जयपुर ग्रामीण
जयपुर
अलवर
भरतपुर
करौली-धौलपुर
दौसा
नागौर

सिक्किम (1),
सिक्किम

तमिलनाडु (39),
तिरुवल्लूर
चेन्नई नॉर्थ
चेन्नई साउथ
चेन्नई सेंट्रल
श्रीपेरूम्बुदू
कांचीपुरम
अराकोनम
वेल्लोर
कृष्णागिरि
धर्मपुरी
तिरुवण्णामलै
अरानी
विलुपुरम
कल्लाकुरिची
सलेम
नमक्कल
इरोड
तिरुप्पुर
नीलगिरी
कोयम्बटूर
पोलाची
डिंडीगुल
करुर
तिरुचिरापल्ली
पेरंबलूर
कुड्डालोर
चिदंबरम
मयिलाड़तुरै
नागापट्टिनम
तंजावुर
शिवगंगा
मदुरई
थैनी
विरुधुनगर
रामनाथपुरम
थुथुकुडी
तेन्काशी
तिरुनेलवेली
कन्याकुमारी

त्रिपुरा (1),
त्रिपुरा वेस्ट

उत्तर प्रदेश (8),

सहारनपुर
कैराना
मुजफ्फरनगर
बिजनौर
नगीना
मुरादाबाद
रामपुर
पीलीभीत

उत्तराखंड (5),
टिहरी गढ़वाल
गढ़वाल
अल्मोड़ा
नैनीताल-उधमसिंह
हरिद्वार

पश्चिम बंगाल (3),
कूच बिहार
अलीपुरद्वार
जलपाईगुड़ी

अंडमान-निकोबार (1),
अंडमान-निकोबार

जम्मू-कश्मीर (1),
उधमपुर

लक्षद्वीप (1),
लक्षद्वीप

पुडुचेरी (1),
पुडुचेरी

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp