तेहरान: हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के मौत की पुष्टि कर दी गई हैं। (PM Modi pays condolence to Ibrahim Raisi) बताया गया कि इस हवाई हादसे में किसी को भी सवार को नहीं बचाया जा सका। इस हादसे में ईरान के विदेश मंत्री की भी मौत हो गई हैं। वही इस खबर के बाद अंतर्राष्ट्रीय जगत में शोक की लहार दौड़ गई हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी इब्राहिम रईसी के निशान पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा हैं कि, भारत-ईरान के संबंधों को मजबूत करने में उनका अहम योगदान रहा हैं। दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना हैं।’ इसी तरह विदेश मामलों के मंत्री एस जनशंकर ने भी मारे गए दोनों नेताओं को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की हैं।
Deeply saddened and shocked by the tragic demise of Dr. Seyed Ebrahim Raisi, President of the Islamic Republic of Iran. His contribution to strengthening India-Iran bilateral relationship will always be remembered. My heartfelt condolences to his family and the people of Iran.…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2024
बता दें कि रविवार को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियन को ले जा रहा हेलिकॉप्टर उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, (PM Modi pays condolence to Ibrahim Raisi) जब वो घने कोहरे के कारण पहाड़ी इलाके से गुजर रहा था। पूर्वी अजरबैजान में जिस जगह पर बेल 212 हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई थी, वो पहाड़ी इलाका है। घना कोहरा और खराब मौसम ने रेस्क्यू ऑपरेशन को घंटों प्रभावित रखा। बचावकर्मी घटनास्थल तक पहुंचने के लिए लगातार संघर्ष करते रहे।
iran president helicopter,iran president,iran,iran president helicopter crash,iran president ebrahim raisi,iranian president helicopter crash,iran helicopter accident,iran helicopter crash,iran’s president ebrahim raisi,iran president health,iran presdent helicopter crash,ebrahim raisi president,iran’s president,iran president helicopter accident,iran news,president,president iran,iranian president,president ebrahim raisi,iran president dead, ebrahim raisi,ebrahim raisi helicopter crash,ebrahim raisi helicopter crash video,president ebrahim raisi,iran president ebrahim raisi,ebrahim raisi news,ebrahim raisi president,iran’s president ebrahim raisi,iran new president ebrahim raisi,ebrahim raisi latin america tour,iranian president ebrahim raisi,quem é ebrahim raisi,raisi helicopter crash,presidente do irã ebrahim raisi,raisi helicopter incident, ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकाप्टर, ईरान के राष्ट्रपति, ईरान, ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकाप्टर दुर्घटना, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, ईरानी राष्ट्रपति का हेलीकाप्टर दुर्घटना, ईरान का हेलीकाप्टर दुर्घटना, ईरान का हेलीकाप्टर दुर्घटना, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, ईरान के राष्ट्रपति का स्वास्थ्य, ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकाप्टर दुर्घटना, इब्राहिम रायसी के राष्ट्रपति, ईरान के राष्ट्रपति, ईरान के राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर दुर्घटना, ईरान समाचार, राष्ट्रपति, राष्ट्रपति ईरान, ईरानी राष्ट्रपति, राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, ईरान के राष्ट्रपति की मृत्यु, इब्राहिम रायसी, इब्राहिम रायसी हेलीकाप्टर दुर्घटना, इब्राहिम रायसी हेलीकाप्टर दुर्घटना वीडियो, राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, इब्राहिम रायसी समाचार, इब्राहिम रायसी राष्ट्रपति, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, इब्राहिम रायसी लैटिन अमेरिका दौरा, ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, क्यूम ए इब्राहिम रायसी, रायसी हेलीकॉप्टर दुर्घटना, राष्ट्रपति दो इब्राहीम रायसी, रायसी हेलीकॉप्टर घटना,