नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में भारत की स्थाई सदस्यता की वकालत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यूएनएससी के इस दावे पर हैरानी जताई है कि वह दुनिया का प्रतिनिधि है. (PM Modi on UNSC Membership) उन्होंने पूछा है कि जब सर्वाधिक आबादी वाला देश भारत ही काउंसिल का स्थाई सदस्य नहीं तो ऐसे में वह दुनिया का प्रतिनिधि कैसे हो सकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को फ्रांस की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा से पहले फ्रांसीसी अखबार ‘लेस इकोस’ के साथ एक साक्षात्कार के दौरान यह टिप्पणी की है।
सीएम भूपेश बघेल ने स्वीकार किया प्रेमसाय सिंह टेकाम का इस्तीफ़ा
न्यूज एजेंस एएनआई के मुताबिक़ प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र कई वैश्विक संस्थानों में से एक है, जिसकी स्थापना द्वितीय विश्व युद्ध के मद्देनजर की गई थी. पीएम ने कहा कि वे आज की दुनिया के प्रतिनिधि हैं, जिसने पिछले आठ दशकों में बहुत कुछ बदल दिया है।
PM Narendra Modi France Visit
पीएम मोदी ने कहा, “मुद्दा सिर्फ विश्वसनीयता का नहीं है, बल्कि इससे भी बड़ा है। मेरा मानना है कि दुनिया को दूसरे विश्व युद्ध के बाद बनी बहुपक्षीय शासन संरचनाओं के बारे में ईमानदार चर्चा करने की ज़रूरत है।” उन्होंने कहा कि संस्थानों के निर्माण के लगभग आठ दशक बाद, दुनिया बदल गई है, (PM Modi on UNSC Membership) सदस्य देशों की संख्या चार गुना बढ़ गई है और वैश्विक अर्थव्यवस्था का चरित्र भी बदल गया है।
“हम नई तकनीक के युग में रहते हैं। नई शक्तियों का उदय हुआ है जिससे वैश्विक संतुलन में सापेक्ष बदलाव आया है। हम जलवायु परिवर्तन, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद, अंतरिक्ष सुरक्षा, महामारी सहित नई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। मैं बदलावों के बारे में आगे बढ़ सकता हूं। इस बदली हुई दुनिया में कई सवाल उठते हैं – क्या ये आज की दुनिया के प्रतिनिधि हैं? क्या वे उन भूमिकाओं का निर्वहन करने में सक्षम हैं जिनके लिए उन्हें स्थापित किया गया था।