नई दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री अपने दिनचर्या और नियमित जीवनशैली के लिए काफी लोकप्रिय है। उनके करीबी बताते है कि पीएम मोदी अपने डेली रूटीन को लेकर बेहद गंभीर है। (PM Modi 9 Year Report Card) वह समय पर खाना और सोना पसंद करते है। लेकिन इससे ऊपर वह अपने रोजमर्रा के कामो को अधिक तरजीह देते है मसलन मंत्रियों, अफसरों के साथ बैठके, दौरा, प्रवास या रैली। विदेशो में रहने के दौरान भी वह अपनी दिनचर्या से अलग नहीं होते। नवरात्री के दौरान एक बार वह विदेश यात्रा पर थे लेकिन हमेशा की तरह पीएम मोदी ने वहां भी पूरे 9 दिनों का उपवास रखा।
बहरहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी एक और खबर सामने आई है। दरअसल पीएमओ यानी प्राइम मिनिस्टर ऑफिस ने इस बात का खुलासा किया है कि 9 साल पहले पीएम की शपथ लेने के बाद से आज की तारीख़ तक उन्होंने एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली।
मोबाइल फोन्स के इतिहास में अब तक का सबसे धांसू फोन, कैमरा देख रह जाएंगे दंग, यहां जाने
एक आरटीआई के जवाब में पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में अब तक अपने नौ साल के कार्यकाल में काम से एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली है। आरटीआई के जवाब में यह भी उल्लेख किया गया है कि मई, 2014 में भारत के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी ने 3,000 से अधिक कार्यक्रमों में भाग लिया है। बताया गया है कि “प्रधानमंत्री हर समय ड्यूटी पर रहते हैं।”
No leave has been taken (availed) by PM @narendramodi after taking over office since 2014 and in 9 years he has attended more than 3000 events-functions. Reply to RTI Query pic.twitter.com/tjfEV37qTs
— Vikas Bhadauria (@vikasbha) September 4, 2023