Papa, Mummy I'm sorry.. I'm more.. By writing this, the actress embraced death. Suicide note came in front

पापा, मम्मी I am Sorry.. मैं अब और.. ये लिखकर एक्ट्रेस ने लगाया मौत को गले.. सुसाइड नोट आया सामने

Papa, Mummy I'm sorry.. I'm more.. By writing this, the actress embraced death. Suicide note came in front

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 01:39 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 1:39 pm IST

नई दिल्ली। कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस सौजन्या के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लरह दौड़ गई। अभिनेत्री ने खुदकुशी कर मौत को गले लगा लिया।

पढ़ें- पूल में 6 साल के बच्चे के साथ की थी अश्लील हरकत, सस्पेंड RPS और महिला कॉन्स्टेबल नौकरी से निकाले गए

एक्ट्रेस का शव गुरुवार को उनके बेंगलुरु स्थित घर से बरामद हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस को सौजन्या के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री ने कथित तौर पर आत्महत्या करने से पहले चार पन्नों का नोट छोड़ा है।

पढ़ें- टोक्यो ‘गोल्ड मेडलिस्ट’ नीरज ने अब पानी के अंदर फेंका भाला, वीडियो हो रहा वायरल

सौजन्या ने अपने सुसाइड नोट मे लिखा, “ऐसा कदम उठाने के लिए मुझे बहुत खेद है। पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ। जैसा कि मैंने आपसे बात की थी, मैं इसे अब और नहीं झेल सकती।

पढ़ें- चीन की सेना में पाकिस्तानी अफसर, LAC के पास किए गए तैनात- रिपोर्ट में दावा

बहुत मुश्किल होता जा रहा है पापा। सॉरी मम्मी, जैसा मैंने कहा था कि मैं आज आऊंगी लेकिन, मुझे नहीं पता था कि मैं इस तरह से आऊंगी। सो सॉरी मां मुझे इस बात का बहुत अफसोस है। प्लीज पापा आप दादी का ख्याल रखना।

पढ़ें- ‘तन्हा,तन्हा’ सॉन्ग में जैकी श्रॉफ की गंजी पहन उर्मिला ने किया था डांस, खुलासा किया तो अब सब हैरान

अपने इस सुसाइड नोट में उन्होंने दावा किया कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उन्होंने लिखा- मैं अब और टेंशन नहीं ले सकती। हेल्थ इश्यू मुझे अंदर से मार रहे हैं। इसलिए मुझे ऐसा करना अच्छा लगा। आप लोग मुझे माफ कर देना। वहीं, पुलिस  मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, अभी तक अभिनेत्री के इस कदम के पीछे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।

 

 

 

 
Flowers