Now this viral is wreaking havoc, 50 deaths including 26 children in a week

कहर बन कर टूट रहा अब ये वायरल, हफ्तेभर में 26 बच्चों समेत 50 की मौत, एक बेड में 2-3 मरीज

Now this viral is wreaking havoc, 50 deaths including 26 children in a week, people getting caught in fast

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: August 29, 2021 2:47 am IST

viral is wreaking havoc

आगर, यूपी। तेजी से फैल रहे वायरल ने  पश्चिमी यूपी में कहर बनकर टूट रहा है। तेज बुखार से लोगों की मौत हो रही है।

पढ़ें- अब भारतीय सेना में गूंजेगी रुसी AK-103 राइफल की तड़तड़ाहट, जानिए इसकी खूबियां

स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक आंकड़े देखें तो पिछले एक हफ्ते में आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, एटा और कासगंज जिलों में 50 लोगों की मौत तेज बुखार, डीहाइड्रेशन और प्लेटलेट काउंट में अचानक गिरावट के कारण हुई है।

पढ़ें- सरकार का बड़ा फैसला.. जन्माष्टमी पर बंद रहेंगे मदिरा और मांस की दुकानें.. आदेश जारी

चौंकाने वाले आंकड़े ये भी हैं कि मरने वालों में 26 बच्चे थे। लोगों को इस वायरल से ठीक होने में 12 दिनों से ज्यादा समय लग रहा है। यही कारण है कि अब सरकारी अस्पतालों में बेडों की कमी हो गई है।

पढ़ें- KBC-13 की पहली ‘करोड़पति’ बनीं.. शिक्षिका हिमानी, बचपन से था शो में जाने का सपना

स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीओआई को बताया कि पूर्वी यूपी से भी वायरल बुखार के मामले सामने आए हैं। गोंडा, बस्ती, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर और गाजीपुर में लोग वायरल की चपेट में आ रहे हैं।

पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, नए थ्री टीयर एसी कोच का किराया कम, जानिए कितना देना होगा किराया

हालांकि पश्चिमी यूपी के जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इसके अलावा, आगरा में राजस्थान और मध्य प्रदेश के पड़ोसी जिलों से भी इसी तरह के लक्षणों वाले वायरल बुखार के मरीज मिल रहे हैं।

 

 

 

 

 
Flowers