कर्मचारियों के लिए अब होंगे 2 पीएफ खाते, EPF नियमों में हो गया बड़ा बदलाव

Now there will be 2 PF accounts for the employees, there has been a big change in the EPF rules

  •  
  • Publish Date - September 3, 2021 / 07:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि के नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है। अगर किसी व्यक्ति का EPF में योगदान एक वित्त वर्ष में 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है, तो उसे इस वित्त वर्ष 2021-22 से दो अलग अलग PF अकाउंट रखने होंगे।

पढ़ें- लापरवाही जान पर भारी, 8 महीने की मासूम को चढ़ा दिया HIV संक्रमित खून.. खतरे में जान

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज ने इसे लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

पढ़ें- कोरोना का खौफ, सुप्रीम कोर्ट ने 11वीं की ऑफलाइन परीक्षा पर लगाई रोक.. यहां के लिए आदेश

नोटिफिकेशन के मुताबिक मौजूदा भविष्य निधि खातों को दो अलग-अलग अकाउंट में बांटा जाएगा. PF अकाउंट में जमा रकम पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स की गणना के लिए एक अलग पीएफ अकाउंट खोला जाएगा।

पढ़ें- समंदर का किनारा, सनी का शानदार लुक.. ‘ब्लू है पानी-पानी’ वीडियो वायरल

CBDT के नोटिफिकेशन के मुताबिक, 31 मार्च 2021 तक किसी भी कंट्रीब्यूशन पर कोई टैक्स नहीं देना होगा, लेकिन वित्त वर्ष 2020-21 के बाद पीएफ खातों पर मिलने वाला ब्याज टैक्स के दायरे में आएगा, जिसकी गणना अलग से की जाएगी।