कोरोना के खिलाफ इंदौर में नई शुरुआत, टैक्सियों को एम्बुलेंस के रूप में किया जाएगा तब्दील

कोरोना के खिलाफ इंदौर में नई शुरुआत, टैक्सियों को एम्बुलेंस के रूप में किया जाएगा तब्दील

  •  
  • Publish Date - April 17, 2020 / 08:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

इंदौर। जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीं इंदौर प्रशासन इस महामारी से निपटने के लिए लगातार नए नए उपाय खोज रहा है। इंदौर में पहले रेलवे के पुराने डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में बदला गया। अब इंदौर शहर में एंबुलेंस की कमी को देखते हुए ओला टैक्सियों को एम्बुलेंस के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन उल्लंघन के 103 मामले दर्ज, पुलिस मुख्यालय ने जारी किए जिलेव…

ओला टैक्सियों की पर्याप्त उपलब्धता से अब इंदौर में एंबुलेंस की कोई कमी नहीं रहेगी ।अस्पतालों में मरीज़ों को पहुंचाने के लिए नई व्यवस्था शुरू की गई है। बता दें कि शहर में 108 की है केवल 25-30 एंबुलेंस हैं, वहीं ओला टैक्सियों की पर्याप्त उपलब्धता से इस कमी को पूरा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में मं​त्रिमंडल गठन की अटकलें तेज, अमित शाह से मिले ज्यो…

कलेक्टर मनीष सिंह ने शुक्रवार को बताया है कि इंदौर में आज से ओला टैक्सियों को एम्बुलेंस के रूप में परिवर्तित कर मेडिकल मदद और अस्पताल पहुंचने की सुविधा में महत्वपूर्ण इज़ाफ़ा किया जा रहा है।