मुंबई । रामनवमी के मौके पर आदिपुरुष का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। जिसे देखने के बाद प्रभास के फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे है। फिल्म को लेकर काफी ज्यादा निगेटिव बज बना हुआ है। ऐसे में इस फिल्म का तगड़ा प्रमोशन करने की जरुरत है। पोस्टर में भगवान राम के रोल में प्रभास, मां सीता के रोल में कृति सैनन और लक्ष्मण के रोल में सनी सिंह नजर आ रहे है। आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़े ; 1 अप्रैल से इन राशियों की बदल जाएगी किस्मत, जातकों पर होगी धन की बारिश, हो जाएंगे मालामाल
फिल्म का पोस्टर काफी इंप्रेसिव लग रहा है लेकिन जिस लेवल की उम्मीदें फैंस ने ओम राउत से रखी थी। उस पर खरी नहीं उतरती। आदिपुरुष के इस पोस्टर को देखकर लगात है कि फिल्म के वीएफएक्स डिपार्टमेंट में काम किया गया है। अभी भी आदिपुरुष के एक अर्ध एनिमेटेड फिल्म लग रही है। बाकि इस फिल्म में कितना काम किया गया है। ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
यह भी पढ़े ; पीएम किसान योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस बार किसानों के खातों में आएंगे पूरे 11 हजार, बस करना होगा ये काम
PRABHAS: ‘ADIPURUSH’ NEW POSTER IS HERE… On the auspicious occasion of #RamNavni, here’s the #NewPoster of #Adipurush… Stars #Prabhas, #SaifAliKhan, #KritiSanon and #SunnySingh… Directed by #OmRaut… 16 June 2023 release in #IMAX and #3D.#BhushanKumar pic.twitter.com/o0Af4f5ulW
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 30, 2023
Surya Dev Ko Prasann Karne Ke Upay : सूर्य को…
3 hours ago