इस्लामाबाद: पड़ोसी देश पाकिस्तान में मजहबी कट्टरपंथी वहां के कानूनी मसलों और कानून-व्यवस्थाओं पर किस कदर हावी हो चुके हैं इसकी बानगी तब देखने को मिली जब पुलिस ने बड़ी मशक्कत से एक महिला को मॉब लिंचिंग यानि भीड़ के हमले का शिकार होने से बचाया। महिला एक दूकान के भीतर दुबककर बैठी हुई थी जबकि बाहर खड़ी उन्मादी भीड़ लगातार उसे बाहर लाने और शरिया के तहत सजा देने की मांग कर रही थी। (Mob Lynching Latest News) कट्टरपंथी भीड़ को “सर तन से जुदा” के नारें लगाकर लगातार उकसा रही थी। पूरा मामला पाकिस्तान के किस जगह का हैं यह तो साफ नहीं हैं लेकिन इससे जुड़ा एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।
दरअसल महिला ने एक रंगीन पोषक पहनी हुई थी और बाजार खरीदारी के लिए पहुंची थी। महिला के पोशाक में अरबी भाषा में शिलालेखों के शब्द लिखे हुए थे। मामला यही उलझ गया। बाजार में घूम रहे लोगों उन शब्दों को कुरआन की आयतें बताने लगे और फिर महिला को सजा देने की मांग करने लगे। वह जैसे तैसे खुद को बचाकर एक दूकान में जा छिपी और फिर पुलिसंको इसकी खबर दी गई। देखें ये वीडियो।
“Sar tan se juda” demands in Pakistan against a woman. Her crime? She wore a dress with random Arabic inscriptions and the Islamists thought that they were verses from Quran.
Joke of a country
pic.twitter.com/UogQtQP97P — Monica Verma (@TrulyMonica) February 25, 2024