नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी अपने विशेष कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों से रूबरू हुए। उन्होंने संविधान दिवस पर जहाँ देशवासियों को शुभकामनाएं दी तो वही मुंबई आतंकी हमले की 15वीं बरसी पर इस हमले में मारें गए आम लोगों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। इसके साथ ही उन्होंने कई अलग-अलग विषयों पर भी अपनी बातें राखी। पीएम ने देशवसियों को एक अनोखा टास्क देते हुए कहा कि वह एक महीने तक अपने सभी भुगतान यूपीआई के जरिए या डिजिटल पेमेंट करें और महीने के आखिर में अपने अनुभव उन्हें भेजे। देखें आज इ मन की बात के प्रमुख अंश
‘मन की बात’ के 107वें एपिसोड में पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एक टास्क दिया। उन्होंने लोगों से कहा कि वे महीनेभर अपना हर तरह का लेनदेन यूपीआई या दूसरे डिजिटल माध्यम के जरिए ही करें। महीनेभर बाद अपने अनुभव और तस्वीर उनको भेजें।
‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान दिवस पर बधाई दी। उन्होंने कहा, “26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था। देश के सभी देशवासियों को मैं संविधान दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। हम सब मिलकर विकसित भारत के संकल्प को जरूर पूरा करेंगे।”
‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी, “आज के ही दिन देश पर सबसे जघन्य आतंकी हमला हुआ था। ये भारत का सामर्थ्य है कि हम उस हमले से उभरे और अब पूरे हौसले के साथ आतंक को कुचल भी रहे हैं। मुंबई हमले में अपना जीवन गवाने वाले सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं। इस हमले में हमारे जो जांबाज वीरगति को प्राप्त हुए, देश उन्हें आज याद कर रहा है।”
मोदी ने ‘मन की बात’ की 107 वीं कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए देशवासियों से ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को सिर्फ त्योहारों तक ही सीमित न रखने की अपील की और उनसे आग्रह किया कि उन्हें शादी के मौसम में भी स्थानीय उत्पादों को महत्व देना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘बीते कुछ दिनों के भीतर ही दिवाली, भैया दूज और छठ पर देश में चार लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ और इस दौरान भारत में बने उत्पादों को खरीदने का जबरदस्त उत्साह लोगों में देखा गया।’’ उन्होंने कहा कि अब तो घर के बच्चे भी दुकान पर कुछ खरीदते समय देखने लगे हैं कि उस पर ‘मेड इन इंडिया’ लिखा है कि नहीं।
स्वच्छता पर अपने विचार रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सार्वजनिक स्वच्छता अभियान ने लोगों की सोच बदल दी है। उन्होंने कहा, ‘‘जैसे स्वच्छ भारत अभियान की सफलता ही उसकी प्रेरणा बन रही है वैसे ही ‘वोकल फॉर लोकल’ की सफलता विकसित भारत और समृद्ध भारत के द्वार खोल रही है।’’
पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा टेक्नोलॉजी के युग में बौद्धिक संपदा में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इससे देश का सामर्थ्य बढ़ रहा है। इंटेलिजेंस, आइडिया और इनोवेशन आज भारतीय युवाओं की पहचान बन गया है। उन्होंने बताया कि 2022 में भारत के पेटेंट आवेदन में 31 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है
प्रधानमंत्री ने कुछ परिवारों के विदेशों में जाकर विवाह करने पर कहा कि ऐसा नहीं करें। उन्होंने आग्रह किया कि भारत की मिट्टी में, भारत के लोगों के बीच यह समारोह करें तो देश का पैसा, देश में रहेगा। उन्होंने कहा कि देश के लोगों को आपकी शादी में कुछ-न-कुछ सेवा करने का अवसर मिलेगा, छोटे-छोटे गरीब लोग भी अपने बच्चों को आपकी शादी की बातें बताएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से कहा कि जब वैश्विक अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव आता है तब भी हमारे यहां बहुत ज्यादा संकट नहीं रहता है या हम उससे निपट लेने में सक्षम रहते हैं। ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि हमारे यहां लोग स्थानीय स्तर पर व्यापार को महत्व देते हैं। ‘वोकल फॉर लोकल’ का मंत्र हमारी अर्थव्यवस्था को संरक्षित भी करता है।’’
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें