Maldives banned the entry of Israeli citizens Banned Israel Maldives Relations
माले: कभी भारत को आँख दिखाकर सुर्ख़ियों आये मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने हमास और फिलिस्तीन को लेकर बड़ा फैसला लिया हैं।
दरअसल मालदीव ने गाजा पर हमले के विरोध में इस्राइल के लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया है। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। कहा कि राष्ट्रपति मुइज्जू ने इस्राइली पासपोर्ट रखने वालों पर प्रतिबंध लगाने का संकल्प लिया है। हालांकि, राष्ट्रपति कार्यालय ने इस बारे में जानकारी नहीं दी कि यह नया कानून कब से लागू होगा।
वहीं, राष्ट्रपति ने ‘फलस्तीन के साथ एकजुटता में मालदीववासी’ नामक अभियान की भी शुरुआत की, जिससे जरिये धन एकत्र करके फलस्तीनियों की मदद की जा सके। हालांकि, इस प्रतिबंध के बाद इस्राइल ने भी अपने नागरिकों के लिए मालदीव की यात्रा न करने की चेतावनी जारी कर दी है।