रायपुर: Mairrage Froud सामाजिक वैवाहिक व्हाट्सएप ग्रुप में युवती ने शादी के लिए डाले बायोडाटा उसके साथ ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया इसके बाद अलग-अलग किस्तों में रकम मांगी। आरोपी मनीष पटेल ने खुद को आंबेडकर अस्पताल में संविदा कर्मी होना बताकर एक लाख 56000 रुपए ठग लिए उसके खिलाफ 2 कड़ी के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
ईंट भठ्ठी के चौकीदार को हाईवा ने मारी टक्कर मौके पर तोड़ा दम, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
Mairrage Froud पुलिस के मुताबिक राजनगर थाने में पुलिस कॉलोनी अमरेली रायपुर निवासी युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई उसने बताया कि 16 नवंबर 2022 को शादी के लिए सामाजिक ग्रुप में बायोडाटा डाला था उसी दिन शाम को मनीष पटेल का व्हाट्सएप में मैसेज आया, जिसमें उसने बताया कि अंबेडकर अस्पताल में लैब टेक्नीशियन का जॉब करता है और रायगढ़ का रहने वाला है और यहां शंकर नगर रायपुर में रहना बताया। उसके बाद उसने कहा कि बायोडाटा देखकर पसंद किया है और अपनी मां को भी बता दिया है। मनीष ने फरवरी में परिवार के साथ आने की बात कही।
बारिश ने छीना मासूम बच्चों के सिर से मां का सांया, मकान धंसने से हुई महिला की मौत
युवती ने मनीष को बताया कि उसके लिए रिश्ते भी आ रहें तो मनीष ने कहा मना कर दो मैं आपसे शादी करूंगा मेरी तरफ से रिश्ता पक्का है इसके बाद मनीष पटेल ने झूठी कहानी सुनाते हुए युवती से कहा कि वो अभी संविदा है और उसे रेगुलर करवाना चाहता है जिसके लिए उसे कुछ पैसों की जरूरत है। रेगुलर करवाने के लिए उसे कुल 500000 लगेंगे।
दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए वोट डालना हुआ आसान, 33 हजार बुजुर्ग-दिव्यांग अब घर बैठे दे सकेंगे वोट
Mairrage Froud 1 दिन मनीष ने युवती से पैसे मांगे और कहा कि नौकरी पक्की हो जाएगी तो फिर जल्दी शादी कर लेगा औक युवती ने मना किया तो उसने नया बहाना किया और दोस्त की मां की तबीयत खराब होने की बात कहकर अलग अलग किस्तों में करीब 1लाख 56 हजार रुपए ले लिए। फिलहाल राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने आरोपी मनीष पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
IPL 2025 Players List all Team: IPL 2025 के लिए…
3 hours ago