महिला डॉक्टर ने बेगुनाही साबित करने फंदे पर झूली, सुसाइड नोट में लिखा- ‘डॉक्टर्स को प्रताड़ित करना बंद करो’

महिला डॉक्टर ने बेगुनाही साबित करने फंदे पर झूली, सुसाइड नोट में लिखा- 'डॉक्टर्स को प्रताड़ित करना बंद करो'

  •  
  • Publish Date - March 30, 2022 / 02:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

दौसा, राजस्थान। लालसोट के एक निजी अस्पताल में प्रसूता और डॉक्टर अर्चना शर्मा सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है। अब डॉ अर्चना का सुसाइड नोट सामने आया है। इस सुसाइड नोट में डॉ अर्चना शर्मा ने लिखा कि “मैंने कोई गलती नहीं की है, किसी को नहीं मारा, पीपीएच एक कॉम्प्लिकेशन है इसके लिए डॉक्टरों को प्रताड़ित करना बंद करो।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

सुसाइड नोट के अंत में उन्होंने लिखा ”प्लीज मेरे बच्चे को मां की कमी महसूस नहीं होने देना”। डॉ। अर्चना शर्मा के आत्महत्या की सूचना मिलते ही डॉक्टर्स में आक्रोश फैल गया। प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम्स सोसायटी ने बंद का आह्वान कर दिया।

पढ़ें- खुशखबरी.. मनरेगा मजदूरी दर में 11 रुपए का इजाफा, अब 204 रूपए मिलेंगे.. इस तारीख से प्रभावी होंगी नई दर

दौसा में जहां सभी निजी अस्पताल, लैब और मेडिकल स्टोर आज बंद रखे गए हैं। वहीं जयपुर में भी आज सभी निजी अस्पताल बंद रहेंगे। निजी अस्पतालों में सिर्फ भर्ती मरीज़ों को ही अटेंड किया जाएगा। उनकी मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर गिरफ्तार किया जाये। पुलिस अफसरों और प्रसूता के परिजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट-2008 के तहत कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जायेगा। जार्ड ने भी कार्रवाई नहीं होने पर सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है।

पढ़ें- पाकिस्तान में आतंकी हमले में 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 22 घायल.. 3 दहशतगर्द भी ढेर

पूरा मामला जानें
लालसोट कस्बे के आनंद हॉस्पिटल में सोमवार को एक प्रसूता की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। उसके बाद मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने वहां जमकर हंगामा किया था। हंगामे के बाद अस्पताल के डॉक्टर सुनित उपाध्याय और उनकी पत्नी डॉ। अर्चना शर्मा के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। इस पर सोमवार की रात करीब ढ़ाई बजे ग्रामीणों का हंगामा शांत हुआ था।

पढ़ें- कंटेनर ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन को मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत

उसके बाद मंगलवार को सुबह डॉ अर्चना शर्मा ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस को जैसे ही डॉ अर्चना शर्मा के सुसाइड की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को घर से अपने कब्जे में ले लिया। डॉक्टर का घर और अस्पताल की दूरी करीब 300 मीटर बताई जा रही है। घटनाक्रम के बाद पुलिस शव को लेकर मोर्चरी में पहुंची और वहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने एफएसएल और उनकी टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्र किए।

पढ़ें- 2022 में विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन और शादी के शुभ मुहूर्त.. देखिए पूरी सूची