416 रुपए के निवेश पर लाडली को मिलेंगे 65 लाख.. महिला दिवस पर सरकार की शानदार स्कीम.. जानिए

416 रुपए के निवेश पर लाडली को मिलेंगे 65 लाख.. महिला दिवस पर सरकार की शानदार स्कीम.. जानिए

416 रुपए के निवेश पर लाडली को मिलेंगे 65 लाख.. महिला दिवस पर सरकार की शानदार स्कीम.. जानिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: March 8, 2022 1:43 pm IST

Sukanya Samriddhi Yojana:  नई दिल्ली। इस महिला दिवस पर अपनी बेटी के लिए कुछ खास करें। इस दिन बिटिया के लिए ऐसी योजना बनाएं कि आपकी लाडली को कभी भी पैसों की दिक्कत न आए। आप अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में सिर्फ रोजाना 416 रुपए बचा कर मोटा फंड बना सकते हैं। ये 416 रुपये रोजाना की बचत आगे चलकर आपकी बिटिया के लिए 65 लाख रुपये की मोटी रकम बन जाएगी।

पढ़ें- देश में छाने वाली है TATA की नई SUV.. Creta को देगी सीधे टक्कर, जानिए क्या होगी ‘ब्लैकबर्ड’ की खासियत

ये बेटियों का भविष्य सुधारने के लिए सरकार की एक पॉपुलर स्कीम है। 10 साल तक की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसमें न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1।5 लाख रुपये सालाना जमा कर सकते हैं। ये स्कीम तब मैच्योर होगी जब बेटी 21 साल की हो जाएगी। हालांकि, इस स्कीम में आपका निवेश कम से कम तब तक लॉक हो जाएगा जबतक की बेटी 18 साल की नहीं हो जाती। 18 साल के बाद भी वो इस स्कीम से कुल राशि का 50 परसेंट हिस्सा निकाल सकती है। जिसका इस्तेमाल वो ग्रेजुएशन या आगे की पढ़ाई के लिए कर सकती है। इसके बाद सारा पैसा तभी निकाला जा सकता है जब वो 21 साल की उम्र की होगी।

पढ़ें- ‘वंडरवुमन’ की फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन से हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी आलिया भट्ट.. इनके साथ करेंगी काम

इस स्कीम की अच्छी बात ये है कि आपको पूरे 21 साल तक पैसे जमा नहीं करने होते, अकाउंट खोलने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा किए जा सकते हैं, जबकि बेटी के 21 साल की उम्र तक उन पैसों पर ब्याज मिलता रहेगा। फिलहाल इस पर सरकार सालाना 7।6 परसेंट के हिसाब से ब्याज दे रही है। ये स्कीम घर की दो बेटियों के लिए खोला जा सकता है। अगर कोई जुड़वा है तब 3 बेटियां भी स्कीम का फायदा ले सकती है।

पढ़ें- वित्त विभाग में 28 हजार 541 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी.. 11 हजार 494 पदों पर भर्ती पूरी

सबसे पहले आपको ये तय करना होगा कि आपको अपनी बेटी के लिए जब वो 21 साल की होगी तो कितनी रकम चाहिए। स्कीम की शुरुआत आप जितनी जल्दी करेंगे आपको उतनी ही ज्यादा रकम मैच्योरिटी यानी बेटी के 21 साल के होने पर मिलेगी। निवेश का मंत्र है सही समय का चुनाव।

जैसे अगर आपकी बेटी आज 10 साल की है, और आपने निवेश आज शुरू किया तो आप सिर्फ 11 साल तक ही निवेश कर पाएंगे, ऐसे ही अगर 5 साल की बेटी है और आपने निवेश शुरू किया तो आप 16 साल तक निवेश कर पाएंगे, जिससे मैच्योरिटी अमाउंट बढ़ जाएगा। अब अगर आपकी बेटी आज 2021 में 1 साल की है और आपने निवेश शुरू कर दिया तो ये 2042 में मैच्योर होगा। और आपको इस स्कीम का मैक्सिमम फायदा मिल सकता है।

पढ़ें- रूसी विमानों ने रातभर शहरों पर बम बरसाए.. परमाणु संयंत्र नष्ट.. कई लोगों की मौत कितनों घायल

1। यहां पर हम ये मानकर चल रहे हैं कि आपने 2021 में निवेश शुरू किया तो आपकी बेटी की उम्र है 1 साल।
2। अब आपने 416 रुपये रोजाना बचाए, तो महीने में हुए 12,500 रुपये
3। 12,500 रुपये हर महीने जमा किए तो साल में हुए 15,00,00 रुपये
4। आप ये निवेश सिर्फ 15 साल तक करेंगे, तो कुल निवेश हुआ 2,250,000 रुपये
5। 7।6 परसेंट सालाना ब्याज के हिसाब से आपको कुल ब्याज मिला 4,250,000 रुपये
6। 2042 में जब बेटी 21 साल की होगी तो स्कीम मैच्योर होगी, उस वक्त कुल मैच्योरिटी अमाउंट होगा 6,500,000 रुपये।

ये है वो कैलकुलेशन जो आपको ध्यान में रखना है। महज 416 रुपये रोजाना बचाकर आप अपनी बेटी की भविष्य संवार सकते हैं। हर निवेश का एक ही मूल मंत्र होता है, जल्दी शुरुआत करना। इस स्कीम में भी आप जितना जल्दी शुरू करेंगे, उतना ज्यादा फायदा होगा।

पढ़ें- 7th Pay Commission: कर्मचारियों के खाते में इस दिन आएंगे 2 लाख रुपए.. DA Arrear पर सबसे बड़ा अपडेट!

Sukanya Samriddhi Yojana एक ऐसी लंबी अवधि की स्कीम है, जिसमें निवेश करके आप अपनी बेटी की पढ़ाई और भविष्य को लेकर निश्चिंत हो सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा रकम भी निवेश करने की जरूरत भी नहीं होती। पहले ये तय कर लें कि आपको अपनी बिटिया के लिए जब वो 21 साल की होगी तो कितनी रकम चाहिए। आइए आपको इसकी पूरी कैलकुलेशन समझाते हैं।

 

 
Flowers