India News Today 28 February Live Update: दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आज दिल्ली की जीत हुई है जांच की आंच से घबराकर अरविंद केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों के इस्तीफे लिए हैं। बीजेपी लगातार दोनों के इस्तीफे की मांग कर रही थी। मुझे विश्वास था कि मनीष सिसोदिया सलाखों के पीछे जाएंगे। आप की 2 से 12% दलाली का पर्दाफाश होगा। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जो संघर्ष किया है उसका नतीजा है। इस पूरे घोटाले के सरगना अरविंद केजरीवाल हैं, आपको भी इस्तीफा देना पड़ेगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अंबिकापुर। भाजयुमो कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला
अज्ञात हमलावरों ने सलका के जंगल में किया हमला
BJP किसान मोर्चा के कार्यक्रम से लौट रहा था कार्यकर्ता
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी कार्यक्रम में हुए थे शामिल
कुछ ही देर में घायल कार्यकर्ता से अस्पताल में मिलेंगे साव
रायपुर। ABVP ने नक्सलवाद का पुतला जलाया
प्रदेश में बढ़ते नक्सली हमले के विरोध में जलाया पुतला
रायपुरा चौक में किया नक्सलवाद का पुतला दहन
भोपाल। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा बोले
विधायक जयवर्धन सिंह को बताया अगली सरकार का वित्त मंत्री
PC में मीडिया से परिचय करवाते बताया अगला वित्त मंत्री
संभव है अगला बजट जयवर्धन सिंह पेश करेंगे: केके मिश्रा
कल के बजट को लेकर कांग्रेस ने बुलाई थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
भोपाल । राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर बैठक
कमिश्नर कार्यालय में चल रही बड़ी बैठक
कमिश्नर मकरंद देउस्कर सहित कई अधिकारी मौजूद
3 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आएंगी भोपाल
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11:15 बजे आएंगी भोपाल
कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में होगा कार्यक्रम
करीब 2 घंटे रुकेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
अंबिकापुर। हाथी के कुचलने से 2 की मौत
केरता और केपी अजरिमा में किया हमला
1 ग्रामीण को हाथी ने केरता में कुचला
दूसरे ग्रामीण को केपी अजरिमा में जंगल में कुचला
MLA डॉ प्रीतमराम भी घटनास्थल पर पहुंचे
नर्मदापुरम। 2 ऑटो में जोरदार टक्कर
हादसे में ऑटो सवार 12 लोग घायल
घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी
ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा
हादसे बाद लोगों ने ऑटो में लगाई आग
सागाखेड़ा कला गांव के पास हादसा
लॉरेंस बिश्नोई-कला जठेड़ी गैंग के शूटर सुधीर मान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। वो हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल था. व्यापारियों और प्रोपर्टी डीलर्स को धमकी देता था।
रायसेन । तेज रफ्तार ट्रक और कार में टक्कर
हादसे में कार सवार युवक की मौत, 1 घायल
घायल का जिला अस्पताल में इलाज जारी
NH-146 रायसेन बाईपास की घटना
छतरपुर । रामदेव नर्सिंग कॉलेज में 3 साल से नहीं हुई परीक्षाएं
2020 में एडमिशन ले चुके छात्र-छात्राएं पहुंचे कलेक्ट्रेट
3 साल का जनरल प्रमोशन देने की कर रहे मांग
छतरपुर के सटई रोड पर स्थित है कॉलेज
दुर्ग । युवक ने की बड़े भाई की हत्या
खाना खाने के दौरान किया हमला
सिर पर सील पत्थर मारकर ली जान
आरोपी विनय सिंह को बता रहे मानसिक रोगी
आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी
मोहन नगर थाना का मामला
ग्वालियर । नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े का मामला
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में हुई सुनवाई
हाईकोर्ट ने CBI को दिया डायरेक्शन
नर्सिंग कॉलेजों की जांच के लिए फिर दिया डायरेक्शन
किस आधार पर नर्सिंग कॉलेजों को दी गयी मान्यता
अब तक जांच में क्या पाया बताएं CBI
कॉलेज कब खुला, कितने बच्चें है, क्या फैकल्टी है ?
कितना इंफ्राट्रेक्चर है नर्सिंग कॉलेजों में ?
14 जून को पेश करनी है CBI को रिपोर्ट
दिल्ली : शराब नीति मामले में जेल पहुंचे मनीष सिसोदिया और हवाला काण्ड में पहले से तिहाड़ में बंद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन दोनों ने ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हैं। दोनों ने अपना त्यागपत्र मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को प्रेषित किया था जिसे सीएम ने स्वीकार कर लिया हैं।
लॉस एंजिलिस : बकौल ब्लूमबर्ग, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क $187 बिलियन की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। दिसंबर में मस्क को पछाड़कर एलवीएमएच के सीईओ बर्नार्ड आरनो और उनका परिवार संपत्ति के मामले में पहले स्थान पर पहुंचा था। इस साल टेस्ला के शेयरों में 92% की वृद्धि की बदौलत मस्क फिर सबसे अमीर बन गए।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एल.वाई. को अब राज्य के खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है और ज़िले के नए डीएम मनीष कुमार वर्मा होंगे। सुल्तानपुर के डीएम रवीश गुप्ता अब अपर महानिरीक्षक (निबंधन) और प्रमोद कुमार उपाध्याय पंचायती राज के निदेशक होंगे।
लन्दन : ब्रिटिश पुलिस के अनुसार, लीड्स (उत्तरी इंग्लैड) में एक कार ने बस स्टॉप से टकराने के बाद दो राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया और इस हादसे में शामिल एक भारतीय मूल की छात्रा की मौत हो गई। छात्रा अथिरा कुमारी (28) तिरुवनंतपुरम (केरल) की निवासी थी। घटना में घायल दूसरे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
न्यूयॉर्क : वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 6 फरवरी को आए दो भीषण भूकंप से तुर्किये में अनुमानित $34.2 बिलियन (2.8 लाख करोड़ से अधिक) का प्रत्यक्ष नुकसान हुआ। वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, रिकवरी और पुनर्निर्माण में संभवत: इसकी दोगुनी लागत आएगी। रिपोर्ट में कहा गया है, "लगातार आ रहे आफ्टरशॉक्स के कारण...नुकसान का अनुमान बढ़ सकता है।"
दिल्ली : दवाओं की कीमतों के नियामक एनपीपीए ने डायबिटीज़ और उच्च रक्तचाप की दवाओं समेत 74 दवाओं का खुदरा मूल्य तय कर दिया है। डेपाग्लिफ्लोज़िन, सिटाग्लिप्टिन और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड (एक्सटेंडेड-रिलीज़) की एक टैबलेट की कीमत ₹27.75 जबकि टेल्मिसर्टन और बिसोप्रोलोल फ्यूमरेट की कीमत 10.92 होगी। मिर्गी और न्यूट्रोपेनिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का मूल्य भी तय हुआ है।
पटना : बिहार विधानसभा परिसर में मंगलवार को सीपीआईएमएल के विधायकों ने दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की रिहाई की मांग व देश के संघीय ढांचे पर हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। सीपीआईएमएल ने संवैधानिक संस्थाओं के बीजेपी द्वारा दुरुपयोग की भर्त्सना करते हुए विपक्ष को एकजुट होने का आह्वान भी किया। शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हुए हैं।
हॉन्ग-कॉन्ग के चीफ एग्ज़ीक्यूटिव जॉन ली ने मंगलवार को कहा कि वहां 1 मार्च से मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी जाएगी। ली ने कहा, "हमें लगा यह निर्णय लने का सही समय है और इससे स्पष्ट है कि हॉन्ग-कॉन्ग सामान्य जीवन की ओर लौट रहा है।" अस्पताल जैसे ज़्यादा खतरे वाले स्थान में यह निर्णय प्रशासन द्वारा लिया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर : राजौरी में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। अधिकारियों ने बताया कि जवान एक शिविर में संतरी की ड्यूटी पर था और उसने रात करीब 2:45 बजे अपनी सर्विस राइफल से कथित रूप से गोली मार ली। बकौल अधिकारी, आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है।
पणजी : पाकिस्तान सुपर लीग के मैच के लिए कथित रूप से सट्टा लगाते हुए दिल्ली के चार लोगों को गोवा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, लाहौर कलंदर्स और पेशावर ज़ल्मी के बीच खेले गए मैच को लेकर सट्टा लगाया जा रहा था। बकौल पुलिस, छापेमारी के समय 3 लाख और पांच फोन बरामद किए गए।
दिल्ली : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि देश के हर हिस्से में टेस्ट मैचों का आयोजन होना चाहिए। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर टेस्ट से पहले उन्होंने कहा कि इससे टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अक्टूबर 2019 में कहा था कि भारत में टेस्ट क्रिकेट के सिर्फ 5 वेन्यू होने चाहिए।
अंबिकापुर- स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव के बंगले का घेराव
अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मियों ने किया बंगले का घेराव
एक सूत्रीय मांग को लेकर लंबे समय से कर रहे आंदोलन
अंशकालीन से पुर्णकालिन करने की कर रहे है मांग
भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद
भिंड- रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार
2 हजार रुपए लेते लोकायुक्त ने पकड़ा
शौचालय की ऑनलाइन किस्त के नाम पर मांगी थी रिश्वत
एंडोरी के आलोरी ग्राम पंचायत मे पदस्थ है सचिव
ग्वालियर लोकायुक्त की 9 सदस्यीय टीम की कार्रवाई
भोपाल- पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता की तबीयत बिगड़ी
विकास यात्रा के दौरान बिगड़ी उमाशंकर गुप्ता की तबीयत
चक्कर आने से बेहोश होकर गिरे उमाशंकर गुप्ता
उमाशंकर गुप्ता को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती
भिलाई- CM हाउस और PHE मंत्री के आवास का घेराव
मोर आवास मोर अधिकार के तहत बीजेपी कर रही घेराव
दुर्ग सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में बीजेपी कर रही प्रदर्शन
सरकार PM आवास योजना से लोगों को कर रही वंचित: BJP
पात्र हितग्राहियों को आवास नहीं मिलने पर पूछेंगे सवाल: सांसद
बिलासपुर- अवैध अतिक्रमण पर निगम की कार्रवाई
तालापारा मिनीमाता नगर के फकीर मोहल्ला में कार्रवाई
29 अवैध मकानों को अतिक्रमण दस्ते ने किया जमीदोंज
बेमेतरा
दशगात्र कार्यक्रम में खाना खाने से 9 लोग बीमार
एक ही परिवार के 9 लोग, 1 की हालत गंभीर
सभी को बेमेतरा अस्पताल लाया गया
डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग की जताई आशंका
चंदनु थाना के खम्हरिया गांव का मामला
कृषक समाधान योजना
लाड़ली बहना योजना
आदिवासी वर्ग के लिए बजट
युवाओं के लिए 87 हजार नई भर्तियां
कर्मचारियों का महंगाई भत्ता
एससी वर्ग के लिए बजट
Madhya Pradesh Assembly Budget Session 2023 : एक तरफ जहां सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं और हर वर्ग को लुभाने की कोशिश करेगी। वहीं दूसरी तरफ शिवराज सरकार राज्य की आमदनी बढ़ाने पर भी फोकस कर सकती है। जानकारों का मानना है कि इस बार सरकार वैट न तो घटाएगी और न बढ़ाएगी। यानि जो वैट पहले से लग रहा है उसे ही यथावथ रखेगी।
Madhya Pradesh Assembly Budget Session 2023 : इसके अलावा इस बार बजट में स्वास्थ्य को लेकर भी खास फोकस किया जा रहा है। पिछले साल के बजट में स्वास्थ्य पर 2 हजार करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया था। लेकिन इस बार 13 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करने की बात कही जा रही है।
Madhya Pradesh Assembly Budget Session 2023 : चुनावी साल में अगर सबसे ज्यादा फोकस किसी वर्ग पर किया जाता है तो वह किसान होता है। क्योंकि मध्य प्रदेश की अर्धव्यवस्था कृषि प्रधान है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार के बजट में किसानों के लिए भी कई योजनाओं की घोषणा की जा सकती है।
Madhya Pradesh Assembly Budget 2023 : बजट में ‘लाड़ली बहना योजना’ के बजट का भी प्रावधान किया जाएगा। क्योंकि इस योजना पर हर साल 60 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। क्योंकि प्रदेश की सभी लड़कियों को हर महीने 1 हजार रुपए देने का प्रावधान किया गया है।
Madhya Pradesh Assembly Budget 2023 : इसके अलावा इस बार बजट में स्वास्थ्य को लेकर भी खास फोकस किया जा रहा है। पिछले साल के बजट में स्वास्थ्य पर 2 हजार करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया था। लेकिन इस बार 13 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करने की बात कही जा रही है।
Madhya Pradesh Assembly Budget 2023 : जानकारों का मानना है कि वित्त विभाग ने इस बार का बजट पूरी तरह से चुनावी बजट बनाया है। यानि इस बार जनता को सीधे तौर पर कोई बोझ नहीं दिया जाएगा, लेकिन वसूली भी जनता की जेब से ही होगी। क्योंकि सरकार ने 7 हजार करोड़ बढ़ोत्तरी का लक्ष्य किया हैा। जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा पेट्रोल-डीजल से होगा।
जबलपुर- घोटाले के आरोपी अधिकारी पर मेहरबानी
शहपुरा CHC के BMO बनाए गए डॉ पारस ठाकुर
20 किमी दूर से 70 हजार की चाय मंगाने का था फर्जीवाड़ा
कांग्रेस ने आरोपी डॉ के प्रमोशन पर जताया विरोध
2 मार्च को मंझौली CHC का घेराव करेगी कांग्रेस
CMHO डॉ संजय मिश्रा ने दी सफाई
इंटरनल इंक्वायरी जारी लेकिन प्रमोशन देना जायज
कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के स्वागत में इस्तेमाल
गुलाब के फूलो का बनेगा गुलाल
BJP के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने जताई आपत्ति
ट्विट करके कांग्रेस को बताया सनातन विरोधी
प्रियंका गांधी को अर्पित,सड़कों पर कुचले गए
फूलों का इस्तेमाल, सनातन का अपमान होगा
रंगोत्सव का आगाज़ देवी-देवताओं को रंग अर्पित करके होता है
फिर बड़े बुजुर्गों को लगाया जाता है
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास से रवाना हुए।
रायपुर
नया रायपुर में जल्द शुरू होगी ट्रेन
नया रायपुर से केंद्री तक रेल ट्रैक पूरी तरह से तैयार
कमिश्नर रेलवे सेफ्टी निरक्षण करने पहुंचे
18 KM लंबी है रेल लाइन
नया रायपुर,मंदिर हसौद
केंद्री में स्टॉपेज के साथ रेल सेवा शुरू करने की तैयारी
DRM संजीव कुमार ने IBC 24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में दी जानकारी
भोपाल
शिवराज कैबिनेट की बैठक कल
सुबह 9:30 बजे विधानसभा में होगी कैबिनेट की बैठक
कल पेश होने वाले बजट को मिलेगी मंजूरी
ट्रैफिक के 133 बिंदु बनाए हैं और पर्यटन पुलिस के भांती 57 जगहों पर केंद्र स्थापित करेंगे। पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस तैनात की है। CCTV और ड्रोन कैमरे से नज़र रखेंगे। उत्तराखंड पुलिस पेज पर भी यात्रा से जुड़ी जानकारी डाली जाएगी: चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड DGP अशोक कुमार
रायपुर। नया रायपुर में जल्द शुरू होगी ट्रेन। नया रायपुर से केंद्री तक रेल ट्रैक पूरी तरह से तैयार। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी निरक्षण करने पहुंचे। 18 KM लंबी है रेल लाइन।नया रायपुर,मंदिर हसौद। केंद्री में स्टॉपेज के साथ रेल सेवा शुरू करने की तैयारी। DRM संजीव कुमार ने IBC 24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में दी जानकारी।
भोपाल। विधानसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित।
सक्ति। बोर्ड परीक्षा की कल से होगी शुरुआत। जिले में 51 सेंटरों में होगी परीक्षा। 10वीं में 10271 और 12वीं 10165 परीक्षार्थियों होंगे शामिल। नकल रोकने जिले में बनाये गए हैं विशेष फ्लाइंग स्क्वाड।
सागर। गैंगरेप का इनामी आरोपी चैन सिंह गिरफ्तार। 30 हजार का इनाम था आरोपी पर। सिलवानी थाना क्षेत्र में चोरी करते पकड़ा गया आरोपी। आरोपी को सिलवानी से सागर लेकर आई पुलिस। चोरी,रेप,लूट सहित कई संगीन मामले दर्ज है आरोपी पर।
भोपाल। CM शिवराज सिंह चौहान का बयान। आज MP का आर्थिक सर्वेक्षण आया है। मुझे प्रसन्नता है कि आर्थिक सर्वेक्षण में जो तथ्य आए है। वो यह सिद्ध करता है की एमपी की आर्थिक स्तिथि मजबूत हुई है। राज्य के बजट का आधार और कर संरक्षण बढ़ता जा रहा है। MP की विकास दर में 16.34 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
भोपाल। विस के बीच कार्रवाई में गृहमंत्री दिल्ली रवाना। BJP के बड़े नेताओं से करेंगे दिल्ली में मुलाकात। देर रात दिल्ली से भोपाल होंगे वापस।
हमें एक संदिग्ध की सूचना मुंबई पुलिस और NIA के माध्यम से मिली थी। इसके ISI से जुड़े या आतंकी होने की सूचना थी। हमें इसकी ID से स्थानीय पते पर पहुंचे। इसके कागज़ात की जांच की जा रही है। यह लंबे समय तक चीन और हांगकांग में रहा है और नौकरी की है। इसके आधिकारिक पासपोर्ट में सिर्फ इन दो देशों की एंट्री मिली है। अन्य पासपोर्ट की जांच की जा रही है। यह 2005 से 2018 तक वहां रहा और समय-समय पर यहां आता रहा है। जांच में पता चला कि इसने तेल, कपड़े और मेडिकल का उद्योग किया है। इन उद्योगों की भी जांच की जा रही है:DCP (इंटेलिजेंस)
अंबिकापुर। BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पहुंचे सरगुज़ा। कार्यकर्ता सम्मलेन में होंगे शामिल। BJP कार्यालय में आयोजित है कार्यक्रम।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी को भागने में मदद कर रहे हैं, नीरव मोदी उनमें से एक है: राजद नेता राबड़ी देवी, पटना
रायपुर। अगले सत्र तक नया विधानसभा भवन तैयार हो जाएगा। हमारी इच्छा थी हमारा एक सत्र नए भवन में हो। लगता नहीं है की मैं नए भवन में बैठक पाऊंगा। आप नए लोकसभा और नए विधानसभा में से कहां बैठना चाहेंगे ? पूछने पर कहा की अभी तय नहीं किया है। मैं चाहता हूं हमारे सभी विधायक जीत कर आएं। और स्थिति ऐसी ही बने रहे। कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन ऐतिहासिक रहा। इससे प्रदेश के लोगों का फायदा होगा। कहीं से कोई शिकायत नहीं आई। सामान्य रूप से कोई बाधा नहीं आई। 6 मार्च को विधानसभा में लंच के बाद होली मिलन कार्यक्रम होगा।
उन्हें(PM मोदी) बिहार में लालू जी से डर है, इसलिए वे हमें बांधाना चाहते हैं। हम न बंधने वाले हैं न भागने वाले हैं। 30 साल से हमें परेशान किया जा रहा है, हम झेल ही रहे हैं आगे भी झेलेंगे: राजद नेता राबड़ी देवी, पटना
#WATCH उन्हें(PM मोदी) बिहार में लालू जी से डर है, इसलिए वे हमें बांधाना चाहते हैं। हम न बंधने वाले हैं न भागने वाले हैं। 30 साल से हमें परेशान किया जा रहा है, हम झेल ही रहे हैं आगे भी झेलेंगे: राजद नेता राबड़ी देवी, पटना pic.twitter.com/1Q123YemD4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2023
दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। मामले में जांच करेंगे। रेलवे के कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सेवाओं को फिर से शुरू होने में करीब 4-5 घंटे का समय लगेगा: रेलवे अधिकारी रजनीश कुमार गोयल, खरकोपर, महाराष्ट्र
दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। मामले में जांच करेंगे। रेलवे के कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सेवाओं को फिर से शुरू होने में करीब 4-5 घंटे का समय लगेगा: रेलवे अधिकारी रजनीश कुमार गोयल, खरकोपर, महाराष्ट्र https://t.co/DXb1gWGojw pic.twitter.com/bFSaEP4CNd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2023
सुकमा। जगरगुंडा नक्सली हमले के दौरान का विडियो आया सामने। नक्सली हमले के दौरान पास मौजूद लोगों ने बनाया है विडियो। विडियो में गोलियों और बम के धमाकों के आवाज़ सुनाई दे रही है। पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई थी जगरगुंडा में ज़बरदस्त मुठभेड़। नक्सली हमले में डीआरजी के तीन जवान हुए थे शहीद। शनिवार को हुई थी मुठभेड।
रायपुर। छग के बजट सत्र को लेकर विस अध्यक्ष चरणदास महंत की PC। 1 मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 6 को CM बजट पेश करेंगे। 14 बैठकें होगी ,दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 14 से 22 मार्च तक बजट पर चर्चा होगी। 2 संशोधन विधेयक आए है। 1730 प्रश्न आए है, 1696 आन लाइन प्रश्न पूछे गए है, 23 शून्यकाल की सूचना आई है। विधानसभा का ऐप बनाया गया है। उसमे बजट की पूरी कार्रवाई। बजट भाषण उपलब्ध होगा। 1 मार्च को इसकी लांचिंग की जाएगी। बजट और लम्बा हो सकता है। ज्यादा से ज्यादा विधायक अपनी बात रखें ये अच्छी बात है। दर्शक दीर्घा खुली रहेगी।
भोपाल। पूर्व CM कमल नाथ ने किया ट्वीट पूछा CM शिवराज से सवाल। शिवराज जी आप के मुख से लोकतंत्र और संविधान की बातें अच्छी नहीं लगती। सत्ता के लालच में लोकतंत्र का गला घोटने के आप अनुपम उदाहरण हैं। आपकी बातें सुनकर मुझे 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' वाली कहावत याद आ जाती हैं। आप अपने अंतर्मन में झांकने के बजाय दूसरों से सवाल करते हैं। मप्र की जनता आपसे पूछती है कि CM कन्या विवाह और निकाह योजना के लाभार्थी, नवविवाहित दंपतियों को जिनके पास पक्का मकान नहीं है। उन्हें रियायती दरों पर पक्का मकान देने की घोषणा की थी। क्या यह योजना भी आपकी झूठ मशीन की भेंट चढ़ गई?
भोपाल। कांग्रेस के कटौती प्रस्ताव लाने पर कैलाश सारंग ने कहा- कांग्रेस का एजेंडा केवल मप्र को गर्त में डालने का है- मंत्री सारंग। कांग्रेस में अगर नैतिकता बाकी हैं तो। कमलनाथ अपने 15 महीने का श्वेत पत्र जारी करें- मंत्री सारंग। कमलनाथ की 15 महीने के सरकार की केवल 2 उपलब्धियां हैं। BJP सरकार जो कहती हैं वो करती हैं- मंत्री सारंग।
भोपाल। कांग्रेस के झूठ कार्यवाही वाले बयान। शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का पलटवार। BJP सरकार में झूठ था तो हजारों लाडली बहनों बेटियों से पूछे। विपक्ष शिवराज सरकार की जानकारी आयुष्मान योजना। संबल योजना, कन्यदान योजना के लाभार्थियों से पूछे- मंत्री सारंग। झूठ और फरेब की राजनीति करना कांग्रेस की आदत है- मंत्री सारंग।
भोपाल। कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी का सदन में आरोप। ग्राम पंचायतों के सचिवों के सवाल का पूर्ण उत्तर नहीं दिया गया। सातवें वेतनमान को लेकर पूछा था सवाल।
भोपाल। पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का जवाब। वेतनमान के संबंध में कमेटी बनाई गई है। सातवां वेतनमान और नियमितीकरण की मांग का। 3 माह के अंदर होगा निराकरण- पंचायत मंत्री।
सिंगरौली। मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल पहुंचे सिंगरौली। आंगनबाड़ी केन्द्र और स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा। सांसद रीति पाठक भी मौजूद।
भोपाल। राज्यपाल पर कांग्रेस की टिप्पणी। सीएम शिवराज ने बताया लोकतंत्र की गरिमा गिराने वाली बात। सीएम का बयान- कमलनाथ झूठ बोलने की दुकान है। वह मेरे बारे में कुछ भी कहते रहते है मैं आपत्ति नहीं करता। कमलनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण पर अशोभनीय टिप्पणी की। राज्यपाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। कम से कम संवैधानिक पद पर बैठे राज्यपाल के बारे यह कहना। कि उनसे झूठ बुलवाया यह लोकतंत्र की गरिमा गिराने का काम है। झूठे वादे आप करो,सवाल पूछे तो उत्तर न दो। चीजें गोलमोल करने के लिए झूठे आरोप लगाते है।
महासमुंद। 3 शिक्षकों की गिरफ्तारी का मामला। छात्राओ ने अश्लील विडियो दिखाने का लगाया आरोप। बैड टच करने और अश्लील बाते करने का भी लगाया आरोप। पालको की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज। कोमाखान पुलिस ने मामला दर्ज कर की कार्रवाई।
रायपुर। कुएं में मिली 5 साल के मासूम की लाश। फाफाडीह एक्सप्रेस वे रोड के पास मिली लाश। कल देर रात से घर के बाहर खेलते हुआ था गायब। परिजन और पुलिस कर रहे थे तलाश। गंज थाना पुलिस मौके पर मौजूद।
स्टाइल में होली खेलने के लिए बॉलीवुड से प्रेरित 5 आउटफिट आइडियाज
5 Bollywood-inspired outfit ideas to play Holi in style
Read @ANI Story | https://t.co/QaM7pdwT7s#Holi #Bollywood #Holi2023 #Holioutfits pic.twitter.com/8nNJdBPvdB
— ANI Digital (@ani_digital) February 28, 2023
टेक्नोलॉजी हर किसी तक सही और सटीक इंफॉर्मेशन पहुंचाकर सबको आगे बढ़ने का समान अवसर दे रही है। हमारी सरकार टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर इंवेस्ट कर रही है: 'अनलीशिंग द पोटेंशियल: ईज ऑफ लिविंग यूजिंग टेक्नोलॉजी' विषय पर एक वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
टेक्नोलॉजी हर किसी तक सही और सटीक इंफॉर्मेशन पहुंचाकर सबको आगे बढ़ने का समान अवसर दे रही है। हमारी सरकार टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर इंवेस्ट कर रही है: 'अनलीशिंग द पोटेंशियल: ईज ऑफ लिविंग यूजिंग टेक्नोलॉजी' विषय पर एक वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/i4yE43eog8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2023
व्हाइट हाउस ने संघीय एजेंसियों को टिकटॉक प्रतिबंध लागू करने के लिए 30 दिन का समय दिया है
White House gives federal agencies 30 days to enforce TikTok ban
Read @ANI Story | https://t.co/cGjUzVwu14#WhiteHouse #TikTok #US #ByteDance pic.twitter.com/sOtjK0wYQv
— ANI Digital (@ani_digital) February 28, 2023
महाराष्ट्र: बेलापुर से खारकोपर लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे खारकोपर स्टेशन में प्रवेश करते समय पटरी से उतरे। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
महाराष्ट्र: बेलापुर से खारकोपर लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे खारकोपर स्टेशन में प्रवेश करते समय पटरी से उतरे। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/tgOESIofyD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2023
सुप्रीम कोर्ट मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर आज सुनवाई करेगा
Supreme Court agrees to hear Manish Sisodia's plea challenging his arrest today
Read @ANI Story | https://t.co/wqtWJo2nvv#SupremeCourt #ManishSisodia #CBI pic.twitter.com/itoEcQ34Th
— ANI Digital (@ani_digital) February 28, 2023
एलोन मस्क ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में स्थिति को पुनः प्राप्त किया
Elon Musk reclaims position as world's richest person
Read @ANI Story | https://t.co/jVycVmm2Y9#ElonMusk #Richestperson #ElonMusknetworth #Tesla pic.twitter.com/RPxbQ1kbW4
— ANI Digital (@ani_digital) February 28, 2023
दिल्ली आबकारी नीति मामला | दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई के लिए आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जा सकती है।
Delhi Excise policy case | Delhi Deputy CM Manish Sisodia moves Supreme Court challenging his arrest, plea likely to be mentioned in SC today seeking urgent hearing on his plea.
(File photo) pic.twitter.com/QZQD7ptGIT
— ANI (@ANI) February 28, 2023
फीफा पुरस्कार: लियोनेल मेस्सी, एलेक्सिया पुटेलस ने पेरिस में पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का ताज पहनाया
FIFA awards: Lionel Messi, Alexia Putellas crowned Best players at awards ceremony in Paris
Read @ANI Story | https://t.co/UmuyezrmWe#FIFAawards #Messi #AlexiaPutellas #Mbappe #Scaloni #FIFA pic.twitter.com/yrGRYO4aTn
— ANI Digital (@ani_digital) February 28, 2023
आज के बजट वेबिनार का विषय बहुत महत्वपूर्ण है। 21वीं सदी का बदलता हुआ भारत अपने नागरिकों को टेक्नोलॉजी की ताकत से लगातार नागरिकों को सशक्त कर रहा है: 'अनलीशिंग द पोटेंशियल: ईज ऑफ लिविंग यूजिंग टेक्नोलॉजी' विषय पर एक वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्ली पुलिस को NPS विभाग से एक शिकायत मिली कि BSF को आवंटित करीब 89 स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या(PRAN) अकाउंट से लगभग 70 लाख रुपए की हेराफेरी हुई है। हमने FIR दर्ज करने के बाद जांच में बर्खास्त BSF कांस्टेबल को इसमें सम्मिलित पाया: प्रशांत गौतम, DCP, IFSO, दिल्ली
बिहार: पटना में कक्षा12वीं के छात्र सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचे। तस्वीरें केंद्रीय विद्यालय के बाहर की हैं।
दिल्ली: मॉरीशस के विदेश मंत्री एलन गानू G20 विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले दिल्ली पहुंचे।
लट्ठ मार होली को देखते हुए हमने बहु-परतीय सुरक्षा तैयारी की, जिसमें स्थानीय पुलिस, PAC और आसूचना विभाग की टीम लगाई है। हमने 6 जोन, 12 सेक्टर और 15 सब-सेक्टर में बल तैनात किया है। 2000 से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक के लिए तैनात किए हैं: मथुरा SSP
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंदिर परिसर में आए हुए जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने बच्चों को चॉकलेट भी बांटी।
सऊदी दूत का कहना है कि भारत के साथ संबंध 'उच्चतम स्तर' पर अपग्रेड किए जाएंगे।
पुरानी चुनावी रंजीश के चलते भद्दौर गांव के 2 लोगों को गोली मारने की घटना आई थी। हम घायलों को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिवार ने तहरीर दी है जिसमें 5-6 लोगों का नाम दिया है। जांच चारी है: SP इलामारन, अमेठी
कहा जा रहा है कि वीडियो धार का है। पहले भी बकरियों पर हमले होते रहे हैं। एक मादा तेंदुआ और एक शावक है। वीडियो में एक शावक नजर आ रहा है। हम उन्हें उनके आवास में परेशान नहीं कर सकते। अगर कोई अनहोनी होती है तो हम कार्रवाई करेंगे : परमजीत सिंह, डीएफओ
जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी मार गिराया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
TMC Twitter Hacked: ऐसा प्रतीत होता है कि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के ट्वीटर की DP अलग है, इसके अलावा अकाउंट का नाम भी बदल गया है।
इंदिरापुरम क्षेत्र के सेक्टर-3 में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर झुग्गी-झोपड़ी में जा घुसी।इसमें 2 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। गाड़ी में सवार 2 युवकों को हिरासत में लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है: स्वतंत्र कुमार सिंह, ACP इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद
नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से भारत के अलग-अलग इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज सुबह मणिपुर के नोनी में 2:46 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी जानकी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी।
नई दिल्ली। भारत में बैन के बाद अब कनाडा सरकार ने भी टिकटॉक को आधिकारिक उपकरणों से ब्लॉक कर दिया है। आपको बता दें कि भारत ने पहले ही टिकटॉक को बैन कर दिया था।
उत्तर प्रदेश: कानपुर में होली के त्योहार से पहले नेचुरल गुलाल तैयार किया जा रहा है। एक विक्रेता ने बताया, "गुलाल बनाना हमारा पुश्तैनी काम है। फूलों के रस और अरारोट में कलर मिलाकर गुलाल बनाया जाता है। ये गुलाल नेचुरल होता है। इससे चेहरे को भी नुकसान नहीं होता।"
India News Today 28 February Live Update: गुजरात। सरिगम GIDC में वैन पेट्रो केमिकल कंपनी में एक धमाका हुआ था। धमाके के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। 2 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 2 शव बरामद किए गए है। शवों की पहचान नहीं हो पाई है। सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया जाएगा.