बेंगलुरु: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने चुनाव पहले जो वादे वे जनता से किये थे, उन्हें सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की जोड़ी पूरा करने में जुटी हुई है। वही सरकार ने कई ऐसे फैसले भी लिए है, जिनपर भाजपा और हिंदूवादी दलों को कड़ी आपत्ति थी। (Karnataka Govt Big Projects) अब ऐसे फैसलों पर कांग्रेस की सरकार रोलबैक करती नजर आ रही है। फिलहाल जिस फैसले को सरकार ने वापिस लिया है वह मंदिरो से जुड़ा हुआ है। दक्षिणपंथी दलों ने इस मामले पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी।
Russia-Ukraine War Update : रूस ने यूक्रेन पर फिर दागी मिसाइलें, हमले में 5 लोगों की मौत
दरअसल भाजपा और हिंदू समर्थक संगठनों के विरोध और आरोपों के बीच, कर्नाटक सरकार ने राज्य के स्वामित्व वाले मंदिरों में विकास परियोजनाओं को रोकने के अपने आदेश को रद्द कर दिया है। (Karnataka Govt Big Projects) मुजरई मंत्री आर रामलिंगा रेड्डी ने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य चल रहे कार्यों की स्थिति की समीक्षा करना था, न कि उन्हें निलंबित करना। प्रारंभिक निर्देश की गलत व्याख्या के बाद विवाद पैदा हुआ।