नई दिल्ली । दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना आज भी जारी है। धरने पर बैठे पहलवान लगातार इस मसले पर बड़े बड़े खुलासे कर रहे है। भारत की स्टार प्लेयर विनेश फोगाट ने मीडिया से बात करते हुए कई बड़े खुलासा किए है।
इसी बीच देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल पहलवानों के सपोर्ट में उतर गए है। कपिल पहलवानों का सपोर्ट करते हुए कहा, ‘इंसाफ के सिपाही आपके साथ हैं। सिब्बल के अलावा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जंतर-मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों के समर्थन का ऐलान किया है। हुड्डा का कहना है कि ये खिलाड़ी हमारे देश की शान हैं। इन्होंने हर बार देश के परचम को पूरी दुनिया में फहराया है।
यह भी पढ़े : Watch Video: ‘थोड़ी-थोड़ी लिया करो…रिश्वत लेना बुरी बात नहीं है’ कांग्रेस विधायक ने पुलिस वाले को दी नसीहत
वहीं विनेश फोगाट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा मैं आपको 100 बताऊं, 200 बताऊं, 500 बताऊं, 700 बताऊं, 1000 बताऊं, जितनी भी बताऊं मुझे तो कम लगती है। क्योंकि 12 साल से हमने इसका अत्याचार देखा है कि कितना हुआ है। कोई एक लड़की ही कुश्ती में इसने ऐसी छोड़ी होगी, जिसके साथ इसने बदतमीजी या सेक्शुअल हैरेसमेंट करने की कोशिश न की हो।
यह भी पढ़े : एक्शन मोड में NIA, PFI के 17 ठिकानों पर एक साथ मारा छापा…