लन्दन: कई वर्षों तक चले कानूनी विवाद के बाद विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे जेल से रिहा हो गए हैं। वे ब्रिटेन की जेल में बंद थे। सोमवार रात जारी किए गए अदालती दस्तावेजों के अनुसार, (Julian Assange released news) असांजे ने अपनी रिहाई के बदले में सैन्य रहस्यों को उजागर करने के लिए अमेरिकी अदालत में दोषी करार दिए जाने पर सहमति जताई है। असांजे ने पिछले 5 साल ब्रिटेन की जेल में बिताए, जहां से वह अमेरिका प्रत्यर्पण के खिलाफ लड़ रहे थे।
विकिलीक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘जूलियन असांजे रिहा हो गए हैं। 1,901 दिन जेल में बिताने के बाद 24 जून की सुबह वे बेलमार्श मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल से बाहर आ गए। (Julian Assange released news) लंदन के हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी और दोपहर में उन्हें स्टैनस्टेड एयरपोर्ट पर रिहा कर दिया गया, जहां से वे विमान में सवार होकर ब्रिटेन से रवाना हो गए।’
JULIAN ASSANGE IS FREE
Julian Assange is free. He left Belmarsh maximum security prison on the morning of 24 June, after having spent 1901 days there. He was granted bail by the High Court in London and was released at Stansted airport during the afternoon, where he boarded a…
— WikiLeaks (@wikileaks) June 24, 2024
NDA Meeting Today : जेपी नड्डा के घर NDA नेताओं…
2 hours ago