Labour code rules 2021 : Big changes are going to happen from October 1

हफ्ते में सिर्फ 4 दिन करनी होगी नौकरी, 3 दिन मिलेगी छुट्टी.. 1 अक्टूबर से होने जा रहे हैं बड़े बदलाव.. जानिए

Job will have to be done only 4 days in a week, will get 3 days leave.. Big changes are going to happen from October 1. Know

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : September 16, 2021/3:49 am IST

Labour code rules 2021

नई दिल्ली। मोदी सरकार 1 अक्टूबर से लेबर कोड के नियमों को लागू कर सकती है। लेबर कोड के नियमों से कर्मचारियों को हफ्ते में 3 दिन छुट्टी का विकल्प मिल सकता है।

पढ़ें- TATA की होगी एयर इंडिया? देखिए निजी से सरकारी कंपनी बनने तक का सफर

हफ्ते में पांच या छह दिन की जगह सिर्फ 4 दिन काम करने का बेनेफिट मिल सकता है, हालांकि, इससे आपके एक दिन के काम के घंटे 9 से बढ़कर 12 घंटे हो सकते हैं।

पढ़ें- चलती स्कूटी में अचानक लग गई आग, महिला ने कूदकर बचाई जान.. देखते ही देखते खाक हो गई गाड़ी

नए ड्राफ्ट कानून में कामकाज के अधिकतम घंटों को बढ़ाकर 12 करने का प्रस्ताव पेश किया है। हालांकि, लेबर यूनियन 12 घंटे नौकरी करने का विरोध कर रही हैं। कोड के ड्राफ्ट नियमों में 15 से 30 मिनट के बीच के अतिरिक्त कामकाज को भी 30 मिनट गिनकर ओवरटाइम में शामिल करने का प्रावधान है।

पढ़ें- गुरुवार को भूलकर न खाएं ये चीजें.. न करें ये काम, धन की हानि तो होगी ही.. बिगड़ सकते हैं कई काम.. जानिए

मौजूदा नियम में 30 मिनट से कम समय को ओवरटाइम योग्य नहीं माना जाता है. ड्राफ्ट नियमों में किसी भी कर्मचारी से 5 घंटे से ज्यादा लगातार काम कराने की मनाही है. कर्मचारियों को हर पांच घंटे के बाद आधा घंटे का रेस्ट देना होगा।