काबुल। कश्मीर को लेकर आखिर ताबिलान ने पाकिस्तान का राग अलापना शुरू कर दिया। तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा है कि उनके पास जम्मू-कश्मीर के मुसलमानों के लिए आवाज़ उठाने का अधिकार है।
सुहैल शाहीन ने अमेरिका के साथ हुए दोहा समझौते की बात करते हुए कहा कि किसी भी देश के ख़िलाफ़ सशस्त्र अभियान चलाना उनकी नीति का हिस्सा नहीं है।
पढ़ें- अब तूफान इडा ने मचाई तबाही, यहां 45 लोगों ने जान गंवाई
दोहा से बात करते हुए शाहीन ने कहा, “एक मुसलमान के तौर पर, भारत के कश्मीर में या किसी और देश में मुस्लिमों के लिए आवाज़ उठाने का अधिकार हमारे पास है.”
पढ़ें- देश में कोविड-19 के 45,352 नए मामले, 366 ने तोड़ा दम
“हम आवाज़ उठाएंगे और कहेंगे कि मुसलमान आपके लोग है, अपने देश के नागरिक हैं। आपके क़ानून के मुताबिक वो समान हैं.”