नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है। IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, देशभर में आज डीजल के दाम में 20 22 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। वहीं पेट्रोल के रेट स्थिर रखे गए हैं। इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस बढ़ोत्तरी के बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये और डीजल का भाव 88.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने का फैसला वापस ले भारत, ओआईसी ने की मांग
हर दिन 6 बजे बदलती हैं कीमतें
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
पढ़ें- कोरोना से मौत पर 30 दिन में जारी होगी राशि, 50 हजार मुआवजे का किया गया है ऐलान
चार महानगरों में पेट्रोल डीजल का भाव (Petrol Diesel Price on 24 September 2021)
>> दिल्ली पेट्रोल 101.19 रुपये और डीजल 88.82 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई पेट्रोल 107.26 रुपये और डीजल 96.41 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 93.46 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता पेट्रोल 101.62 रुपये और डीजल 91.92 रुपये प्रति लीटर
वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की शुक्रवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में कई फैसले किए गए हैं. मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की अटकलों पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा, “पेट्रोल और डीजल को अभी जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार करने का यह सही समय नहीं है. रेवेन्यू से जुड़े कई मुद्दों पर इसके लिए विचार करना होगा. बैठक के दौरान इन पर चर्चा नहीं हुई।