Interview for JRF Recruitment, how much will be the salary

JRF भर्ती के लिए इंटरव्यू, कितनी होगी सैलरी.. देखिए डिटेल

Interview for JRF Recruitment, how much will be the salary

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: October 9, 2021 3:29 am IST

Interview for JRF Recruitment : नई दिल्ली। ISRO ने जूनियर रिसर्च फेलो JRF की 16 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवारों को अक्टूबर, 2021 में वॉक-इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. आवेदन के लिए जरूरी योग्यता, वेतन आदि की डिटेल्‍स आधिकारिक वेबसाइट iirs.gov.in पर चेक की जा सकती है।

पढ़ें- देश में कोरोना के 19,740 नए केस, 248 की गई जान, एक्टिव मरीजों की संख्या 206 दिनों में सबसे कम

ISRO भर्ती 2021 के लिए इंटरव्यू भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान, IIRS में आयोजित किए जाएंगे. प्रत्येक रिक्ति के लिए एक विशिष्ट पोस्ट कोड और आवश्यक योग्यता है. इंटरव्यू की तारीखें पोस्ट कोड के अनुसार तय की गई हैं. भर्ती होने वाले प्रत्येक रिसर्च फेलो को 31,000 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा।

पढ़ें- देर रात मकान में घुसा ट्रक.. 4 लोगों को मौत की नींद सुला गया

वॉक-इन इंटरव्यू का पता-

IIRS सेक्योरिटी रिसेप्शन, IIRSISRO/ DOS, 4 कालिदास रोड, देहरादून – 248001. साक्षात्कार के लिए जाते समय उम्मीदवारों को अपने अटैस्टेड डॉक्युमेंट्स और आवेदन पत्र की एक कॉपी ले जाना अनिवार्य है।

पढ़ें- नवरात्रि पर इस जू के शेर और दो शेरनियों के नाम महेश्वर, महा गौरी और शैलजा रखे गए

इसरो भर्ती 2021: इंटरव्यू शिड्यूल

JRF 66, JRF 68, JRF 70, JRF 71- अक्टूबर 22, 2021 (सुबह 8:30 बजे)
JRF 67- अक्टूबर 25 और 26, 2021 (सुबह 8:30 बजे)
JRF 69 और JRF 74- अक्टूबर 27, 2021 (सुबह 8:30 बजे)
JRF 72 और JRF 73- अक्टूबर 28, 2021 (सुबह 8:30 बजे)
JRF 75 और JRF 76- अक्टूबर 29, 2021 सुबह 8:30 बजे

 

 

 

 
Flowers