gas cylinder Rates today 2021
नई दिल्ली। आम लोगों को एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। घरेलू रसोई गैस (LPG) की कीमत में लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी की गई है। सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSUs) ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा किया है।
पढ़ें- डेंगू का डंक, यहां 8वीं कक्षा तक स्कूल 6 सितंबर तक बंद.. 32 बच्चों सहित 40 लोगों की मौत की पुष्टि
दिल्ली में अब सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये हो गई है। इससे पहले राजधानी में सिलेंडर 859.20 रुपये थी।
पढ़ें- समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता की हत्या मामले में पूर्व मेजर सहित 6 को मौत की सजा
पहली जुलाई से सिलेंडर की कीमत में 75.50 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। जुलाई में इसकी कीमत में 25.50 रुपये और अगस्त में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।
पढ़ें- नाचा को मिला ‘ग्लोबल कम्युनिटी ऑस्कर अवॉर्ड ’ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ द ईयर‘.. सीएम बघेल ने दी बधाई
सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 1 जनवरी से कुल 190 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हो चुकी है। कोलकाता में 14.2 किग्रा के सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 911 रुपये, मुंबई में 884.50 रुपये और चेन्नई में 900.50 रुपये हो चुकी है। सरकार ने हर महीने दरों में बढ़ोतरी कर एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया है।
घरेलू रसोई गैस की कीमत पिछले सात वर्षों में दोगुनी से अधिक हो गई है। एक मार्च 2014 को घरेलू गैस का खुदरा बिक्री मूल्य 410.5 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) था।