India News Today 7 March Live Update: Neiphiu Rio sworn in as CM of Nagaland: नागालैंड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोहिमा में नागालैंड सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। नेफ्यू रियो ने नागालैंड के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहे। प्रदेश की पहली महिला विधायक सलहौतुओनुओ क्रूस को कैबिनेट मंत्री में भी जगह दी गई है। सीएम के साथ सलहौतुओनुओ क्रूस ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। इसी के साथ जी काइतो ऐ, जैकब झिमोमी, केजी केन्ये, पी पैवांग कोन्याक, मेत्सुबो जमीर, तेमजेन इम्ना अलोंग, सीएल जॉन, सलहौतुओनुओ क्रूस और पी बशांगमोंगबा चांग सहित नौ विधायकों ने नगालैंड कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ ली।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़: होली के उपलक्ष्य में रायपुर में लोगों ने 'होलिका दहन' किया।
#WATCH छत्तीसगढ़: होली के उपलक्ष्य में रायपुर में लोगों ने 'होलिका दहन' किया। pic.twitter.com/W2JI7hZG8r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2023
मध्य प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अर्जुन सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया।
मध्य प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अर्जुन सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। pic.twitter.com/5yIooIEauv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2023
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की खुर्जा नगर कोतवाली इलाके के तहत मंगलवार को ट्यूशन पढ़कर घर वापस लौट रहे मोटरसाइकिल सवार तीन छात्रों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
नारनौल में होलिका दहन के दौरान उस समय बड़ा हादसा हो गया जब होलिका दहन कर रहे गांव वालों पर हाई वोल्टेज तार गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि गांव के लोगों पर 11000 किलो वाट का तार टूटकर गिर पड़ा। हादसे में 2 बच्चे, एक महिला और एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।
भिंड । नवोदय विद्यालय के छात्र ने लगाई फांसी
विद्यालय परिसर में 12वीं के छात्र ने लगाई फांसी
छात्र की हालत गभीर, जिला अस्पताल में भर्ती
बिरखडी गांव स्थित नवोदय विद्यालय का मामला
रौन थाना इलाके का मामला
भोपाल । GRP और RPF ने की संयुक्त कार्रवाई
7 आरोपी गिरफ्तार
3 अलग-अलग अपराधों में शामिल थे आरोपी
ट्रेन में लूट और चोरी की वारदात को देते थे अंजाम
आरोपियों के पास से कट्टा और लूटा हुआ सम्मान बरामद
तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया से ED की पूछताछ खत्म हो गई है। ईडी ने सिसोदिया से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की।
रायपुर । पुरानी बस्ती इलाके में खत्म नहीं हुआ जल संकट
अभी तक महामाई पारा के नलों में नहीं आया पानी
आज 8वें दिन भी नहीं आया पानी
24 घंटे से नगर निगम के अधिकारी नहीं ढूंढ पाये समस्या का समाधान
जल संकट को लेकर कल महिलाओं ने किया था चक्का जाम
लोगों में जल संकट को लेकर भारी मायूसी
बिना पानी ही लोगों को माननी पड़ सकती है होली
रायपुर । नगर निगम के होली मिलन समारोह में शामिल हुए CM भूपेश बघेल
सुभाष स्टेडियम में चल रहा है नगर निगम का होली मिलन समारोह
रायपुर । फिजियोथेरेपी कॉलेज परिसर में पिटाई का मामला
रजबंध मैदान स्थित है फिजियोथेरेपी कॉलेज
गार्डों की पिटाई से युवक की हुई थी मौत
शार्ट पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
मृतक सावारावा गांव जिला कोरिया का रहने वाला था
मृतक युवक काम की तलाश में आया था रायपुर
पुलिस ने सभी गार्ड के खिलाफ हत्या का मामला किया दर्ज
5 सुरक्षा गार्डों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मौदहापारा थाना इलाक़े का मामला
भोपाल । सीएम शिवराज का संबोधन
स्वर्गीय अर्जुन सिंह के जीवन को मैं देखता हूँ तो कई विशेषताएं नजर आती है
वह किसी दल या संस्था के कारण नेता नहीं बने थे,अपने व्यक्तिगत से बने थे
अपनी मेहनत और गरीब कल्याण की नीति के साथ कई कदम उठाएं
लोग उन्हें राजनीति के चाणक्य के तौर पर भी जानते थे
मंत्री के रूप में जिस मंत्रालय में रहे बेहतर काम करके दिखाया
मुख्यमंत्री के तौर पर उनके काम को प्रदेश में आज भी याद किया जाता है
भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह का संबोधन
C19 के बंगले के पास ही अर्जुन सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया हम आभारी है
मैं आज जो कुछ भी हूं उनकी बदौलत हूं
हर कदम,हर पल मुझे पूरा सहयोग दिया,आगे बढ़ाया
उनका काम करने का तरीका अलग था
कम बोलते थे और जो बोलते थे वह करके दिखाते थे
उत्तर प्रदेश: होली के अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सैफई में समर्थकों से मुलाकात की।
त्रिपुरा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा अगरतला हवाईअड्डे पहुंचे।
राहुल गांधी ने कहा कि संसद में उन्हें बोलने नहीं दिया, संसद में जब वे बोल रहे थे तो बिना तथ्य आरोप लगा रहे थे। जब उनसे प्रमाणिकता मांगी गई तो उन्होंने कोई आधार नहीं दिया। स्पीकर और चेयरमेन पर ऐसे आरोप लगाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस शायद पहली बार इतने लंबे समय तक सत्ता से बाहर है इसलिए अपना मानसिक संतुलन खो रही है।
राजस्थान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर में प्रदर्शन कर रही पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा,"वीरांगनाएं जब राज्यपाल के पास गई तब पुलिस ने उनसे दुर्व्यवहार किया। वीरांगनाओं का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है। इनकी लगभग सभी मांग पर सरकार सहमत है।"
ठाणे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार और समर्थकों के साथ होली मनाई। उन्होंने कहा, "मैं सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। सभी के जीवन में विविध रंगों की बरसात होती रहे। बहुत खुशी की बात है कि सब पर्यावरण पूरक होली मना रहे हैं।"
ऐसा बहुत कम होता है कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष इस (शपथ ग्रहण) अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए एक साथ आएं। पहली कैबिनेट बैठक में हम 100 दिनों का कार्यक्रम तैयार करेंगे। मंत्रियों के पोर्टफोलियो का निर्णय 1-2 दिन में लिया जाएगा: नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो
जबलपुर- IBC24 की खबर का असर
भ्रष्टाचार के आरोपी BMO डॉ.पारस ठाकुर का प्रमोशन रद्द
CMHO कार्यालय ने जारी किया आदेश
मंझौली में BMO रहते 30 लाख के गबन का आरोप
BMO डॉ पारस ठाकुर की चल रही है जांच
दफ्तर से 20 किमी दूर से चाय खरीदी का लगाया था बिल
70 हजार रुपए की चाय खरीदी का लगाया था बिल
जांच जारी रहते कर दिया गया था डॉ पारस का प्रमोशन
IBC24 ने प्रमोशन को लेकर उठाए थे सवाल
सतना- पिकअप वाहन ने 3 बाइक को मारी टक्कर
हादसे में बाइट सवार 1 छात्र की मौत, 7 घायल
दसवीं की परीक्षा देकर लौट रहे थे सभी छात्र-छात्राएं
सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी
कोटर थाना छेत्र के माधोपुर-बिहरा रोड की घटना
भिलाई- शहर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
होली त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने फ्लैग मार्च
SP अभिषेक पल्लव समेत कई अधिकारी हुए शामिल
भोपाल। प्रदेश के कई जिलों में ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया। कई जिलों में आज भी गरज चमक के साथ बारिश के आसार दिखाई दे रहे है। नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर संभाग के जिलों में ओले गिर सकते है। विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, उमरिया में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, उज्जैन, भोपाल, रीवा, शहडोल, संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया।
प्रदेश में लगातार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा हो रहा है। इसी बीच 19 मार्च को एक बार फिर अमित शाह का प्रदेश आगमन हो रहा है। शाह छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं की बैठक और जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश में कमलनाथ के गढ़ को भेदने की बीजेपी ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है।
आगर मालवा जिले में होली के अवसर पर परम्परा अनुसार धधकते अंगारों पर नंगे पैर लोग चले। धधकते अंगारों पर न केवल पुरुष चले बल्कि परंपरा के नाम पर महिलाएं सहित छोटे छोटे बच्चे भी धधकते अंगारों पर नंगे पैर चलते नजर आए। जिले के ग्राम लिंगोड़ा में हनुमान मंदिर परिसर में वर्षो पुरानी परंपरा अनुसार चूल का आयोजन किया गया।
रायपुर- पुनर्निमित आपरेशन थियेटर परिसर का लोकार्पण
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने किया लोकार्पण
क्षेत्रीय कुष्ठ प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान में किया लोकार्पण
सांसद सुनील सोनी और संस्थान के अधिकारी मौजूद
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारती प्रवीण पावर ने मितानिनों का किया सम्मान
संस्थान में सेवा भावना से काम करने वाले कर्मचारियों का भी सम्मान
टीकमगढ़
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान
नष्ट की 200 लीटर अवैध शराब
बड़े पैमाने नष्ट की कच्ची शराब
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
मध्यप्रदेश के कई जिलो में आसमानी आफत से किसानों के फ़सल नुकसान के मामले में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान समाने आया है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है। किसानों के साथ प्रदेश और केंद्र की सरकार खड़ी हुई है। स्वाभाविक रूप से किसानों को कभी-कभी प्राकृतिक रूप से काफी नुकसान होता है।
मन्दसौर। फसलों में नुकसान का मुआयना करने पहुंचे वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा। औलावृष्टि और बारिश से हुआ फसल का नुकसान। वित्त मंत्री बोले सरकार किसानो के साथ खड़ी है। अधिकारी सर्वे कर रहे है ,सर्वे पूरा होते ही मुआवजा दिया जाएगा।
रायपुर। खंडहर में पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश। टिकरापारा थाना क्षेत्र स्थित कैपीटल प्लाजा की घटना। सूचना पर टिकरापारा पारा पुलिस मौके पर। मौत का कारण अज्ञात,कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
जी काइतो ऐ, जैकब झिमोमी, केजी केन्ये, पी पैवांग कोन्याक, मेत्सुबो जमीर, तेमजेन इम्ना अलोंग, सीएल जॉन, सलहौतुओनुओ क्रूस और पी बशांगमोंगबा चांग सहित 9 विधायकों ने नगालैंड कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ ली।
जी काइतो ऐ, जैकब झिमोमी, केजी केन्ये, पी पैवांग कोन्याक, मेत्सुबो जमीर, तेमजेन इम्ना अलोंग, सीएल जॉन, सलहौतुओनुओ क्रूस और पी बशांगमोंगबा चांग सहित 9 विधायकों ने नगालैंड कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ ली। pic.twitter.com/pu1ZXs0ssF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2023
पंजाब: अमृतसर के दुर्गियाना तीर्थ मंदिर में धूम-धाम से होली का जश्न मनाया जा रहा है।
पंजाब: अमृतसर के दुर्गियाना तीर्थ मंदिर में धूम-धाम से होली का जश्न मनाया जा रहा है। pic.twitter.com/zM3mjtd6mO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2023
धरमपुर में सुबह एक इनोवा गाड़ी ने 9 लोगों को कुचल दिया, वे बिहार के मजदूर थे। हादसे में 5 की मृत्यु हुई। बाकियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि ओवरस्पीड के कारण हादसा हुआ: अजय कुमार राणा, ASP सोलन, धरमपुर
धरमपुर में सुबह एक इनोवा गाड़ी ने 9 लोगों को कुचल दिया, वे बिहार के मजदूर थे। हादसे में 5 की मृत्यु हुई। बाकियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि ओवरस्पीड के कारण हादसा हुआ: अजय कुमार राणा, ASP सोलन, धरमपुर pic.twitter.com/eVoRrAdJdi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2023
रायपुर। कमल विहार में फिर दिखा चोरों का आतंक। गार्डन में लगी लोहे की झालियां चुराते दिखे चोर। सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात। कमल विहार में 90 से ज्यादा उद्यानों में हो चुकी है चोरी। कुछ दिन पहले ही ढाई करोड़ रुपए के बिजली उपकरण हुए थे चोरी।
ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान। कपिल सिब्बल के द्वारा PM नरेंद्र मोदी की तरीफ करने का मामला। देर आएं दुरस्त आएं, ईश्वर सभी को सद्धबुद्धि दे। पीएम अच्छा कर रहे है, ये सच सब लोग मानने लगे है। मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार रहेगीं। कांग्रेस के लोग नंवबर तक सपने देख सकते है।
ग्वालियर। आसमानी आफत से किसानों के फ़सल नुकसान का मामला। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान। किसानों के साथ खड़ी है प्रदेश और केंद्र सरकार। स्वाभाविक रूप से किसानों को कभी-कभी। प्राकृतिक रूप से काफी नुकसान होता है। किसानों को जो नुकसान हुआ है। उसकी भरपाई करने का प्रयास किया जाएगा।
उत्तराखंड: देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री निवास परिसर में आयोजित 'होली मिलन' समारोह में भाग लिया।
उत्तराखंड: देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री निवास परिसर में आयोजित 'होली मिलन' समारोह में भाग लिया। pic.twitter.com/yURTH3wKpf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2023
कोहिमा: तदितुई रंगकौ ज़ेलियांग और यानथुंगो पैटन ने नागालैंड के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली।
Taditui Rangkau Zeliang and Yanthungo Patton take oath as Deputy chief ministers of Nagaland in Kohima pic.twitter.com/p5H2hzLaeJ
— ANI (@ANI) March 7, 2023
पिछले 9 साल से राहुल गांधी पर सवाल ही उठाए जा रहे हैं। जिसकी दादी ने देश की एकता के लिए बलिदान दिया हो, जिसके पिता जी ने देश के लिए बलिदान दिया हो। उनसे बड़ा कोई देशभक्त हो सकता है? उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाने वालों से ये सवाल पूछना चाहिए: हिमाचल प्रदेश CM सुखविंदर सिंह सुक्खू
नागालैंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोहिमा में नागालैंड सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
नागालैंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोहिमा में नागालैंड सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। pic.twitter.com/961mScun53
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2023
जम्मू-कश्मीर: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों और महिला जवानों ने होली मनाई।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों और महिला जवानों ने होली मनाई।
#Holi2023 pic.twitter.com/K07oWcBzea— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2023
रायपुर। कांकेर कार जलने और परिवार लापता मामले में रायपुर से भी जुड़े तार। कांकेर पुलिस की 2 स्पेशल टीमें रायपुर पहुंची। पुलिस की जांच में पता चला। 1 मार्च को रायपुर के अजय फोटो स्टूडियो आए थे। लोधीपारा चौक स्थित अजय फोटो स्टूडियो से लिए थे फोटो। 90 स्टील फोटो के प्रिंट लिए थे। 2 मार्च को दुबारा स्टूडियो पहुंचकर ली थी फोटो की डिलेवरी। 1 हजार नगद भुगतान कर वापस हुआ था कारोबारी। फोटो स्टूडियो में फोटो लेने आया था परिवार। कांकेर पुलिस रायपुर स्टेशन समेत कई स्थानों के सीसीटीवी खंगालने में जुटी।
भोपाल- पूर्व मंत्री PC शर्मा ने जताया विरोध। रतलाम की घटना पर जताया विरोध। PC शर्मा ने समर्थको के साथ हनुमान मंदिर में दिया धरना। PC शर्मा ने भगवान से BJP नेताओं को सद्बुद्धि देने की करी प्रार्थना। पीसी शर्मा ने विस के बजट सत्र से निलम्बित करने की मांग की। BJP विधायक चेतन कश्यप को निलम्बित करने की मांग की। रतलाम महापौर पर भी कार्रवाई की मांग BJP से की।
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रदर्शन करने वाले चाहें तो उनका सिर काट लें लेकिन सरकार राज्य के कर्मचारियों को और ज्यादा महंगाई भत्ता नहीं दे पाएगी। ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि राज्य के कर्मचारियों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर डीए नहीं मिल पाएगा क्योंकि सरकार के पास भुगतान के लिए फंड नहीं है। बता दें कि भाजपा, कांग्रेस और लेफ्ट के लोग मिलकर महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे।
पुलिस प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलीगढ़ के अतिसंवेदनशील अब्दुल करीम चौराहे पर स्थित मस्जिद हलवाईयान को शामियाने और तिरपाल से ढंक दिया जाता है ताकि होली के दौरान मस्जिद पर कोई रंग न फेंक दे और इसके चलते कोई विवाद खड़ा न हो जाए।
दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 266 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 2,970 हो गए हैं। देश में अब तक कोविड-19 के कुल 4.46 करोड़ केस मिले हैं जिनमें से संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 5,30,775 है।
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में सोमवार को बीएसएफ ने एक तालाब से करीब 2.68 करोड़ के 40 सोने के बिस्किट बरामद किए। बीएसएफ ने बताया कि कुछ महीने पहले पीछा करने पर एक तस्कर ने तालाब में सोना छिपा दिया था। बकौल बीएसएफ, 2022 में बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर ने 113 किलोग्राम से अधिक सोना ज़ब्त किया था।
दिल्ली : आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी ने हैदराबाद (तेलंगाना) के कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को दिल्ली में गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भी ईडी पूछताछ करेगी। गौरतलब है, सीबीआई ने हाल ही में आबकारी नीति में घोटाले को लेकर सिसोदिया को अरेस्ट किया था।
न्यूजर्सी : 'ब्लूमबर्ग' के अनुसार, फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा कथित तौर पर इस सप्ताह हज़ारों कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है जो कंपनी द्वारा नौकरियों में दूसरी बड़ी कटौती होगी। बकौल रिपोर्ट, मेटा ने मैनेजमेंट से अनावश्यक कर्मचारियों की लिस्ट मांगी है। गौरतलब है, पिछले साल पहले दौर में मेटा ने 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी।
लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब विश्वविद्यालय कैंपस में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के छात्रों को कट्टरपंथी इस्लामिक छात्र संगठन के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर होली मनाने से रोकने को लेकर हुए विवाद में 15 हिंदू छात्र घायल हो गए हैं। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने लॉ कैंपस के लॉन में होली मनाने की अनुमति नहीं दी थी।
हैदराबाद : टेनिस से पिछले महीने संन्यास लेने वाली पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने रविवार को हैदराबाद में ग्रैंड फेयरवेल पार्टी दी। पार्टी में इरफान पठान, फराह खान, युवराज सिंह, ए.आर. रहमान, महेश बाबू, हुमा कुरैशी, अंगद बेदी और नेहा धूपिया समेत अन्य सेलेब्रिटीज़ ने शिरकत की। सानिया ने रविवार को लाल बहादुर स्टेडियम (हैदराबाद) में प्रदर्शनी मैच भी खेला।
ट्रांसजेंडर के रूप में सामने आईं दुनिया की पहली सांसद जॉर्जिना बायर का न्यूज़ीलैंड में 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। एलजीबीटी अधिकारों की वकालत करने वालीं बायर पूर्व में सेक्स वर्कर और ऐक्ट्रेस थीं। 1999 में बायर को न्यूज़ीलैं
दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी नैशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) का बिजली उत्पादन वित्त वर्ष 2022-23 के पहले 11 महीने में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में करीब 12% बढ़कर 364.2 अरब यूनिट पर पहुंच गया। कंपनी ने बताया कि इस अवधि में देशभर के बिजली उत्पादन में कुल 9.56% की वृद्धि हुई है।
पटना : तमिलनाडु में बिहार के श्रमिकों से कथित हिंसा के मुद्दे पर सोमवार को एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने वहां के राज्यपाल आर.एन. रवि से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। चिराग ने मुलाकात के बाद कहा, ''महामहिम (राज्यपाल) ने हमें विश्वास दिलाया कि इसपर सही जानकारी लेकर केंद्र सरकार को भेजेंगे।''
गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात रोज़गार मेले को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए संबोधित करते हुए कहा है, "पिछले 5 वर्षों में गुजरात में 1.5 लाख से अधिक युवाओं को राज्य सरकार की नौकरी मिली है।" उन्होंने आगे कहा, "युवाओं की स्किल की ताकत से ही भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य हासिल कर सकता है।"
जयपुर : राजस्थान में सोमवार सुबह दो हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने कर्मचारियों को पिस्तौल दिखाकर इंडियन ओवरसीज़ बैंक की एक शाखा से करीब ₹10 लाख लूट लिए। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश पैदल आए थे और जाते समय बैंक के एक कर्मचारी की मोटरसाइकल लेकर फरार हो गए। बकौल पुलिस, सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को पहचानने की कोशिश जारी है।
पटना : बिहार में ज़मीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई द्वारा राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से हुई पूछताछ को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि आज राबड़ी देवी को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "आरजेडी प्रमुख लालू यादव व उनके परिवार को वर्षों से प्रताड़ित किया जा रहा है, क्योंकि वे झुके नहीं।"
दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शराब नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर कहा है कि उन पर बहुत गंभीर आरोप हैं और जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के समय 'आप' चुप रहती है। सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी ऐक्टर कवि खान का 80 वर्ष की उम्र में रविवार को कनाडा में निधन हो गया। सिंगर अदनान सामी ने ऐक्टर के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, "उनके इंतकाल के बारे में जानकर दुख हुआ, वह बेहतरीन थे।" पाकिस्तानी ऐक्टर-सिंगर अली ज़फर ने लिखा, "वह खुद में एक संस्थान थे, उनका राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार होना चाहिए।"
रीवा : पुलिस ने सोमवार को बताया कि मध्य प्रदेश में एक घर के पीछे 2-वर्षीय बछड़े का रेप करने के आरोप में एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक अधिकारी के अनुसार, बछड़े के मालिक के मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी फरार हुआ था। मामले में आईपीसी की अप्राकृतिक यौन अपराध की धारा लगाई गई है।
मुंबई : पेमेंट वॉलेट स्टार्टअप फ्रीचार्ज के सीईओ व एमडी सिद्धार्थ मेहता ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। मेहता को अगस्त 2019 में कंपनी का सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया था। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज़ के मुताबिक, मेहता ने ऐक्सिस बैंक के पूर्व एग्ज़ीक्यूटिव मोहित बेदी के साथ नवंबर 2022 में गोकीवी टेक नाम का एक नया वेंचर स्थापित किया था।
अहमदनगर : महाराष्ट्र के किसानों के एक समूह ने प्याज़ के घटते दामों से राहत दिलाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डाक से प्याज़ भेजे हैं। एक किसान ने कहा, "सरकार प्याज़ और अन्य कृषि उत्पादों के निर्यात से रोक हटाए।" बकौल किसान, लागत वैश्विक बाज़ार की दर से लगती है और बिक्री भारतीय मूल्य से होती है।
दिल्ली : केंद्र सरकार के मुताबिक, एस.एस. दुबे ने सोमवार को वित्त मंत्रालय में महालेखा नियंत्रक (सीजीए) के तौर पर कार्यभार संभाल लिया। दुबे 1989 बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा (आईसीएएस) के अधिकारी हैं और वह कई मंत्रालयों में सेवाएं दे चुके हैं। भारत सरकार के साथ काम करने के अलावा उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में 5 वर्षों तक काम किया है।
दिल्ली : अदालत ने पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोपी ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को 4-दिन की अंतरिम ज़मानत दी है ताकि वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हो सके। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शिवाजी आनंद ने कहा, "आरोपी के पिता का कल निधन हुआ, आरोपी को 6-9 मार्च तक के लिए रिहा किया गया है।"
कच्छ : गुजरात में ओखा तट से करीब 340 किलोमीटर दूर अरब सागर से भारतीय तटरक्षक बल ने एक ईरानी नाव से 425 करोड़ की करीब 61 किलोग्राम हेरोइन ज़ब्त की है। गुजरात डिफेंस के पीआरओ ने बताया कि एटीएस की गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में नाव से 5 ईरानी नागरिकों को भी पकड़ा गया है।
हावेरी : कर्नाटक के बसवेश्वर मंदिर में वार्षिक समारोह के दौरान मंदिर में प्रवेश कर पूजा-अर्चना करने पर एक दलित महिला व उसके बेटे को पीटने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर उच्च जाति के 30 ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बकौल महिला, दलितों को कई दशकों से मंदिर में प्रवेश करने नहीं दिया जाता।
फिरोज़पुर : पंजाब में रविवार को स्विफ्ट कार में आग लगने से 4-वर्षीय बच्ची ज़िंदा जल गई। बकौल रिपोर्ट्स, परिवार समेत यात्रा कर रहे गुरजीत सिंह की कार में खराबी आ गई। वह खराबी देखने कार से उतरे लेकिन इस बीच आग लग गई जिसके बाद पत्नी व अन्य 3 सदस्य कार से बाहर आ गए लेकिन बच्ची अंदर फंस गई।
दिल्ली : हाल ही में दिल्ली आईं जर्मन विदेश मंत्री अनालेना बेयरबॉक के बिना रेड कार्पेट और अधिकारियों द्वारा स्वागत के विमान से उतरने का वीडियो वायरल हुआ है। जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने प्रोटोकॉल विवाद पर कहा, "मंत्री का विमान थोड़ा पहले दिल्ली पहुंचा...हमने उन्हें कुछ देर विमान में रुकने को बोला...वह रिसीविंग लाइन के बिना विमान से उतर गई थीं।"
लन्दन : ट्विटर पर एक तकनीकी खराबी के बाद दुनियाभर में हज़ारों यूज़र्स ने सोमवार रात 10 बजे (भारतीय समयानुसार) ट्विटर के डाउन होने की शिकायत की। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, भारत में ट्विटर के डाउन होने से जुड़ी 1,093 शिकायतें मिली थीं। कई यूज़र्स ने 'आपके एपीआई प्लान में इस एंडपॉइन्ट का एक्सेस शामिल नहीं है' एरर मेसेज आने की शिकायत की।
ढाका : ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए 300 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ के तीसरे वनडे (करियर के 227वें मैच) में उन्होंने 4 विकेट लेकर यह मुकाम हासिल किया। गौरतलब है, वनडे में 6,976-रन बनाने वाले शाकिब अपने देश के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं।
कोच्चि, केरल: लाइफ मिशन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए केरल के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव सीएम रवींद्रन ईडी कार्यालय पहुंचे।
तमिलनाडु: बिहार सरकार के अधिकारी बालमुरुगन और संतोष कुमार ने बिहार के प्रवासी श्रमिकों के साथ बातचीत की। बिहार ग्रामीण विकास सचिव बालमुरुगन ने बताया, "सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हुई थी उससे संदेश दिया गया कि घटना बिहार मजदूरों द्वारा किया गया। जबकि वो फेक न्यूज थी।"
उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं।
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में लोग डोल उत्सव और होली मना रहे हैं।
मध्य प्रदेश: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में होली उत्सव मनाया जा रहा है।
अगर तुम मुझे पसंद नहीं करते, तो मेरा सिर काट दो लेकिन इससे परे मैं कुछ नहीं कर सकती: महंगाई भत्ते (DA) और अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन पर राज्य विधानसभा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
अयोध्या: पुलिस ने होली और शब-ए-बारात से पहले फ्लैग मार्च निकाला। अतिरिक्त अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह ने बताया, "होली और शब-ए-बारात के मद्देनजर संपूर्ण जनपद में सभी जगह सेक्टर और ज़ोन बनाए गए हैं। सभी जगह पर राजपत्रित अधिकारियों को तैनात किया गया है, पेट्रोलिंग की जा रही है।"
प्रतापगढ़(राजस्थान): राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर एक मैजिक ऑटो को एक ट्रेलर गाड़ी ने टक्कर मारी। SP अमित कुमार ने बताया,"ऑटो में 15-17 लोग सवार थे जिसमें से 2 की मृत्यु और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें रेफर किया जा रहा है बाकि का इलाज चल रहा है। ट्रेलर की तलाश जारी है।"
अब एनडीए ने महिला अधिकारियों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं और यह गर्व की बात है। सशस्त्र बल लिंग-तटस्थ हैं। शारीरिक और मानसिक परीक्षण और चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष है और यह उन महिलाओं के लिए एक बड़ा अवसर है जो हमारे देश की सेवा करना चाहती हैं: मेजर शैली गहलावत
प्रतापगढ़ : राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर एक मैजिक ऑटो को एक ट्रेलर गाड़ी ने टक्कर मारी। SP अमित कुमार ने बताया,"ऑटो में 15-17 लोग सवार थे जिसमें से 2 की मृत्यु और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें रेफर किया जा रहा है बाकि का इलाज चल रहा है। ट्रेलर की तलाश जारी है।"
गुरुग्राम : गुरुग्राम में एमजी रोड के एक क्लब में दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक बाउंसर समेत चार लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक स्थानीय बार संचालक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, क्लब के कुछ बाउंसर ने रविवार तड़के कथित तौर पर उससे, उसके दोस्त और निजी सुरक्षा अधिकारी के साथ मारपीट की। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-7 में रहने वाले पंकज सचदेवा एमजी रोड के एक क्लब “बिग शॉट” से एक पार्टी के बाद लौट रहे थे। उनके साथ उनके दोस्त अश्विनी शर्मा भी थे।
आंध्र प्रदेश: कर्नूल ज़िले के पेड्डा गुम्मदापुरम गांव में चार बाघ शावक पाए गए।
गुजरात: गांधीनगर में होलिका दहन उत्सव के दौरान लोग गर्म कोयले पर नंगे पैर चलते देखे गए।
#WATCH गुजरात: गांधीनगर में होलिका दहन उत्सव के दौरान लोग गर्म कोयले पर नंगे पैर चलते देखे गए। pic.twitter.com/ERO2BJryxj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2023
एक प्लांट में आग लगने की सूचना मिली थी। ये इंसेक्टिसाइड का प्लांट है, यहां केमिकल इस्तेमाल होते हैं जिनमें आग लग गई थी। 6 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की जांच की जाएगी: अनिरुद्ध, एसपी देहात मेरठ
ओडिशा: खुर्दा ज़िले के भुसंदपुर गांव के एक घर में पटाखों में हुए विस्फोट में 4 लोगों की मौत हुई है। 4 अन्य घायल हैं। घटना में 4 लोगों की मौत हुई है। 4 अन्य घायल हैं जिन्हें डीएचएच में स्थानांतरित किया है: खुर्दा कलेक्टर के. सुदर्शन चक्रवर्ती
India News Today 7 March Live Update : उत्तर प्रदेश | बड़ा भारी गांव में निर्माणाधीन पराग रस्क फैक्ट्री की शटरिंग गिरने से एक की मौत हो गई और 8 मजदूर घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है: सीतापुर पुलिस