संयुक्त राज्य अमेरिका में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। कैलिफोर्निया में पूर्वी तट से 4 किमी दक्षिण पश्चिम में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप की गहराई 1.5 किलोमीटर थी। खबर लिखे जाने तक जानमाल के हताहत की खबर नहीं है।
दमोह-
दमोह-जबलपुर हाइवे पर दर्दनाक हादसा
अज्ञात बाहन ने बाइक सबार युवक को मारी टक्कड़
घटना मे बाईक सवार कि मौके पर ही दर्दनाक मौत
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले कि जांच में जुटी
जिले के नोहटा थाना क्षेत्र कि घटना
दुर्ग-
पति के द्वारा पत्नी की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने
पैदल सड़क पर चलते हुए पीछे से किया ताबड़तोड़ हमला
सड़क पर चल रहे लोगों को बताने के बाद हुई अचेत
इलाज के दौरान हुई थी मौत
पुलिस ने आरोपी पति रमेश साहू को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
मृतिका सरिता साहू, नेवई थाने का था मामला
अंबिकापुर-
केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह का बयान
दरिमा एयरपोर्ट को लेकर दिया बयान
जब मैं मौजूद रहूंगी तब DGCA की टीम आकर करेगी निरीक्षण
मेरी पूरी कोशिश यहां से 72 सीटर प्लेन चले
मैंने जो कहा- वो सब होगा ट्रेन भी चली, प्लेन भी चलेगा
कांकेर-
आईपीएल सट्टा का बड़ा नेटवर्क पकड़ाया
महादेव ऐप से आईपीएल में खिला रहे थे सट्टा
3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
2 करोड़ के लेनदेन का मिला हिसाब
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
ग्वालियर-
पंजा कुश्ती पहलवान का दुबई में दबदबा
निरंजन सिंह गुर्जर ने जीता ब्राउंज मैडल
17 देशों के प्रतिभागियों ने लिया था भाग
उड्डयन मंत्री ने निरजंन सिंह की किया सम्मान
ग्वालियर से 3 विकलांग आर्म्स रेसलर गए थे दुबई
पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए कहा कि उन्हें कल हाई कोर्ट में पेश किया जाए।
हमारी खिलाड़ियों के साथ पूरी सहानुभूति है। सुप्रीम कोर्ट ने FIR के लिए बोला है जिसमें पुलिस अपना काम कर रही है। उनकी बाकी मांगों पर भी बातचीत चल रही है... कर्नाटक चुनाव में एक्जिट पोल कितने सही हैं और कितने नहीं है वह दो दिन में पता लग जाएगा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, यमुनानगर
हमारी खिलाड़ियों के साथ पूरी सहानुभूति है। सुप्रीम कोर्ट ने FIR के लिए बोला है जिसमें पुलिस अपना काम कर रही है। उनकी बाकी मांगों पर भी बातचीत चल रही है... कर्नाटक चुनाव में एक्जिट पोल कितने सही हैं और कितने नहीं है वह दो दिन में पता लग जाएगा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल… pic.twitter.com/teovRbEiV7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2023
आज सिद्ध हुआ है कि ये सरकार गद्दारों की सरकार है और अनैतिक है। अगर कोई भी शर्म इस सरकार में हो तो वर्तमान भ्रष्ट मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और चुनाव का सामना करना चाहिए: महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आदित्य ठाकरे, मुंबई
आज सिद्ध हुआ है कि ये सरकार गद्दारों की सरकार है और अनैतिक है। अगर कोई भी शर्म इस सरकार में हो तो वर्तमान भ्रष्ट मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और चुनाव का सामना करना चाहिए: महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आदित्य ठाकरे, मुंबई pic.twitter.com/ith1npsqXJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2023
रायपुर-
सिविल जज प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट। 521 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए चयनित। 13 जून को होगी सिविल जज की मुख्य परीक्षा। सीजीपीएससी की वेबसाइट पर जारी हुआ रिजल्ट।
सागर। मध्यप्रदेश के जिला सागर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है। जहां देह व्यापार में लिप्त 10 युवक युवतियों को पकड़ा गया है। अलग अलग जगहों पर पुलिस की यह छापेमार कार्रवाई हुई है। रजाखेड़ी, बड़तुमा और दीनदयान नगर से युवक युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि 8 युवनियों और 2 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पश्चिम बंगाल की भसी 2 युवतियों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। यह पूरा मामला सागर मकरोनिया थाना क्षेत्र का है।
जबलपुर-
पैरामेडिकल छात्रवृत्ति घोटाले पर HC में सुनवाई
राज्य सरकार ने HC में पेश की एक्शन टेकन रिपोर्ट
24 करोड़ के घोटाले में अब तक हुई 7.87 करोड़ रु की वसूली
HC ने राज्य सरकार को दिए आदेश
राशि ना चुकाने वाले कॉलेजों की सम्पत्ति करें नीलाम
सरकार दोषी कॉलेजों से करे जल्द से जल्द वसूली
HC ने 12 जून को तय की अगली सुनवाई
भोपाल-
मध्यप्रदेश गौरव सम्मान 2022 का एलान
शासकीय और निजी संस्थाओं को मिलेगा गौरव सम्मान
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में काम करने वाली हॉक फ़ोर्स को गौरव सम्मान
इंदौर के 56 दुकान व्यापारी व्यापारी एसोसिएशन को गौरव सम्मान
गायत्री परिवार और सेवा भारती संस्था को गौरव सम्मान
सरस्वती शिक्षा परिषद और आरुषि संस्था को गौरव सम्मान
आइनॉक्स एयर प्रोडक्ट, नर्मदा समग्र संस्था को गौरव सम्मान
विजय मनोहर तिवारी ,विनायक लोहानी ,रुबीना फ्रांसिस को गौरव सम्मान
भोपाल-
समोसा फैक्ट्री पर खाद्य विभाग का छापा
गंदगी के बीच बन रहे थे समोसा
सढ़े हुए आलू मैंदे से बन रहे थे समोसा
समोसा फैक्ट्री को किया गया सील
शंकराचार्य नगर का मामला
भोपाल-
BCLL बस मे जमकर तोड़फोफ
बदमाशों ने पूरी बस में की तोड़फोफ और कांच फोड़े
हमले के वक़्त बस मे सवार थे यात्री
यात्रियों ने बस से भागकर बचाई जान
यात्रियों मे दहशत का माहौल
फिल्मी स्टाइल में बस के सामने कार लाकर रोकी बस
बस मे तोड़फोड़ करते वीडियो आया सामने
मिनी बस के ड्राइवर और कंडक्टर से हुआ था सवारी को लेकर विवाद
विवाद के बाद मिनी बस ड्राइवर ने बदमाश बुलाकर बस मे की तोड़फोड़ और मारपीट
मिसरोद थाना इलाका का मामला
दमोह-
युवक ने ट्रेन के समाने कूदकर की खुदकुशी
परिजनों ने अस्पताल चौराहे पर किया हंगामा
युवक ने 3 सुसाइड नोट भी लिखें
मौके पर पहुंच जांच में जुटी पुलिस
देहात थाना क्षेत्र की घटना
पुणे (महाराष्ट्र): शिवसेना कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जश्न मनाया।
भोपाल-
HUT के 5 आतंकी भोपाल स्पेशल कोर्ट में पेश
8 दिन की पुलिस रिमांड पर एटीएस को सौंपा
एटीएस और एनआईए ने हैदराबाद से किया था गिरफ्तार
भोपाल के 10, छिंदवाड़ा का 1 आतंकी पहले से 19 तक की रिमांड पर
भोपाल हैदराबाद में बड़े आतंकी नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद
खिलाड़ियों ने कमेटी की मांग की थी जिसका गठन कर जांच की गई। IOA को एड-हॉक कमेटी बनाने के लिए कहा गया जिसका गठन किया गया। पुलिस को भी FIR दर्ज़ करने के लिए कहा गया और उन्होंने भी FIR दर्ज़ की। उच्चा न्यायाल ने मामले को खारिज करते हुए कहा कि आगे की कार्रवाई के लिए निचली अदालत जाएं। उन्होंने जो बातें रखी वह पूरी हुई हैं। मेरी ख़िलाड़ियों से अपील है कि वह अपना धरना समाप्त करें और जांच पूरी होने का इंतज़ार करें: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
मैं किसी राज्य को टैक्स फ्री करने के लिए नहीं कहूंगा लेकिन प्रतिबंध न लगाएं। फिल्म देखना लोगों का अधिकार है। फिल्म का विरध करने वाले लोग क्या उनके साथ हैं जो दुनिया में आतंकी घटनाओं को बढ़ाते हैं। क्या वह उनके साथ हैं जो धर्मांतरण के लिए मजबूर करते हैं। यह विरोध करने वालों को तय करना है कि क्या वे आतंकी संगठनों के ख़िलाफ़ खड़े हैं या उनके पक्ष में हैं: 'द केरल स्टोरी' पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, धर्मशाला
आम जनता के दिल की भावना, बालासाहेब ठाकरे के विचार, शिवसेना-भाजपा के विचारों और लोगों ने जो चुनाव में शासनादेश दिया यह उसका विजय है। बालासाहेब ठाकरे के विचारों को जिन्होंने प्रताड़ना दी उनको मुंहतोड़ जवाब आज के उच्च न्यायालय के निर्णय ने दिया है: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मुंबई
आज हमारी अच्छी मुलाकात हुई है। देश का आज जो माहौल है वो सब देखने के बाद देश की प्रजातंत्र को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता है और हम इसका समर्थन करते हैं: बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू नेता नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ बातचीत करने के बाद NCP प्रमुख शरद पवार, मुंबई
'द केरल स्टोरी' और सोशल मीडिया पर चल रहे असल इंटरव्यू देखने के बाद साबित होता है कि केरल अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है। आतंकवादी संगठनों द्वारा मासूम महिलाओं का इस्तेमाल किए जाने पर केरल की जनता को अपनी आवाज़ उठानी चाहिए। असम में ऐसे मामले नहीं हैं लेकिन महिलाओं के धर्म परिवर्तन की घटनाएं जरूर सामने आई हैं: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, गुवाहाटी
जैसे ही हमारी सरकार बनी प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार से एक आदेश पारित कराया कि दिल्ली में काम करने वाले सभी अधिकारियों के ट्रांसफर और नौकरी से संबंधित सभी फैसले दिल्ली सरकार के पास नहीं रहेंगे। यानी अगर कोई रिश्वत ले रहा है तो हम उन्हें निलंबित भी नहीं कर सकते। इस आदेश का इस्तेमाल करके दिल्ली में कामों को जबरदस्ती रोका गया: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल
पश्चिम बंगाल: एक लोकल ट्रेन के पटरी से उतर जाने के बाद आज 12 घंटे बाद ट्रेन सेवाएं बहाल हुई। हावड़ा रेलवे मंडल के प्रचार निरीक्षक उत्पल दत्ता, "लोकल ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गई थी। किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है, सभी सुरक्षित हैं।"
पिछले कुछ समय में लगातार पेपर लीक हुए। बात युवाओं के भविष्य की है। कौन-कौन लोग इस पेपर लीक के पीछे हैं मैंने ये बात उठाई थी। जांच पूरी हुई नहीं और कहा गया कि कोई अधिकारी कोई नेता इसमें शामिल नहीं है: कांग्रेस नेता सचिन पायलट
नैतिकता की बात अब करने से अच्छा तब करनी चाहिए थी जब चुनाव हुआ था। तब अगर लोगों का निर्णय देखते हुए नैतिकता की बात करते तो भाजपा-शिवसेना की सरकार बन जाती लेकिन इन्होंने कुर्सी पाने के लिए फैसला लिया: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मुबई
नीतीश कुमार बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। उन्हें जरा सोचना चाहिए कि देश कहां से कहां चला गया और बिहार कहां हैं। उन्हें 'C' शब्द से बड़ा प्यार है, सी से चेयर होता है इसलिए कुर्सी के मोह में सारा काम कर रहे हैं: भाजपा नेता आर.सी.पी. सिंह, दिल्ली
इस देश में प्रजातंत्र की रक्षा करना हमारा काम है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर मैं इस्तीफा नहीं देता तो शायद मैं फिर मुख्यमंत्री बन जाता। मैं मेरे लिए नहीं लड़ रहा, मेरी लड़ाई जनता के लिए, देश के लिए है। राजनीति में मतभेद होते रहते हैं लेकिन हमारा एक मत यह है कि इस देश को बचाना है: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मुंबई
आज सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और महाराष्ट्र सरकार के मामलों में फैसले सुनाए हैं जो स्वागत योग्य हैं। ये शुभ संकेत है, सुप्रीम कोर्ट ने देश को संदेश दिया है। महाराष्ट्र में 50 विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग हुई थी, उसपर करारा तमाचा लगाया है। हमें जनता के बीच जाकर बताना होगा कि ये(भाजपा) देश से लोकतंत्र खत्म कर देंगे: राजस्थान CM अशोक गहलोत, जयपुर
आज दिल्ली के लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ी जीत का तोहफा दिया है। जिस प्रकार केंद्र की भाजपा सरकार और PM मोदी ने देशभर में चुनी हुई सरकारों को असंवैधानिक तरीके से हड़पने की मुहिम चला रखी थी उसपर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा तमाचा है: दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय
सुप्रीम कोर्ट ने व्हिप गोगावले की नियुक्ति को गलत माना है और कहा है कि व्हिप सिर्फ राजनीतिक पार्टी की हो सकती है न की विधायिका पार्टी की। अब स्पीकर को जल्द से जल्द अयोग्यता याचिका पर फैसला करना होगा: महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी, दिल्ली
मैंने हमेशा लोगों के साथ उनकी सोच के साथ खुद को जोड़ने की कोशिश की है। ये यात्रा हम निकाल रहे हैं ताकि युवाओं के उद्देश्य उनकी उम्मीद को हम पूरा कर सकें: 'जन संघर्ष यात्रा' पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट, अजमेर
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शिंदे गुट का व्हिप गैरकानूनी है, इसका मतलब है कि उनका व्हिप गैरकानूनी है और हमारे व्हिप ने जो आदेश दिया वह कानूनी है, तो उस व्हिप के मुताबिक सबकी(शिंदे गुट) सदस्यता निरस्त हो जाएगी: उद्धव गुट के नेता संजय राउत, मुंबई
यह विपक्ष जोड़ो नहीं आंख फोड़ो अभियान है...अब इनमें(नीतीश कुमार) गुण नहीं सिर्फ अवगुण है। वे बस यह कहकर जनता को ठगने के लिए जा रहे हैं कि वे PM मैटेरियल हैं: नीतीश कुमार की महाराष्ट्र के पूर्व CM उद्धव ठाकरे और NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया और माना कि नौकरशाहों पर उसका नियंत्रण होना चाहिए।
रायपुर। आज भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मालवीय बैठक लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बैठक में मौजूद रहेंगे। संगठन प्रदेश महामंत्री पवन साय भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक में मिशन 2023 को लेकर रणनीति बनेगी।
भोपाल- मप्र कांग्रेस निकालेगी धर्म रक्षा यात्रा
यात्रा में कांग्रेस झंड़े के साथ भगवा झंड़ा आएगा नजर
हिन्दु जागरण,मठ-मंदिर संरक्षण का प्रदेशव्यापी अभियान
मठ-मंदिरों की स्वायत्तता को खत्म किए जाने करेंगे मांग
धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यात्रा
एमपी कांग्रेस का मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ का आयोजन
13 मई को इंदौर में होगा कार्यक्रम
शहर में निकाली जाएगी बाइक रैली
जबलपुर-
दिल्ली में पहलवानों के धरने को कांग्रेस का समर्थन
राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि का बयान
आंदोलन को हाइजैक करना, जहर घोलना कांग्रेस का काम
राजनैतिक श्रेय लेने आंदोलन में लगवा रहे आजादी के नारे
बेटियों के न्याय मांगने पर सरकार और मंत्री कर रहे विचार
कोर्ट का जो भी होगा फैसला, सरकार करेगी उसका सम्मान
भोपाल- पुलिस हाउसिंग कार्पोर्र्शन के इंजीनियर पर कार्रवाई
लोकायुक्त ने की छापामार कार्रवाई
भोपाल के 2 ठिकानों पर कार्रवाई
रायसेन के फार्महाउस पर भी छापा
आय से 232 प्रतिशत अधिक मिली प्रॉपर्टी
सुबह 6 बजे से लगातार जारी है कार्रवाई
सब इंजीनियर का प्रति माह 30 हजार वेतन
पत्नी लिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में संविदा कर्मचारी
बिलखिरिया में 20 हज़ार वर्ग फीट भूमि, 1करोड़ रुपए का बनाया मकान
रायसेन और विदिशा में खरीदी करोड़ो की जमीन
अभी तक करीब 5 से 7 करोड़ की संपत्ति का लगा पता
ग्वालियर- देर रात बागेश्वर धाम के कथा में पहुंचे सिंधिया
सिंधिया ने कहा- पूरे मध्यप्रदेश के गुरु है श्री धीरेंद्र शास्त्री
आज भारत सिर्फ एक आर्थिक शक्ति ही नहीं: सिंधिया
बल्कि आध्यात्मिक शक्ति के रूप में विश्व पटल पर विराजमान हो रहा है
ग्वालियर- उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की बैठक शुरू
कलेक्ट्रेट में सिंधिया शहर विकास की बैठक शुरू
12 बिंदुओं को लेकर चल रही बैठक
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर बैठक में मौजूद
पूर्व मंत्री इमरती देवी, मुन्नालाल गोयल बैठक में मौजूद
भोपाल-
रेसलर साक्षी मालिक ने MP के पहलवानों से मांगी मदद.
वीडियो जारी कर कहा न्याय और सच्चाई की लड़ाई में साथ दें.
MP कांग्रेस के नेताओं ने भी धरने पर बैठे पहलवानों को दिया समर्थन
कांग्रेस जल्द पहलवानों के साथ चंबल की मिट्टी लेकर जाएगी दिल्ली.
रायपुर- सुशील आनंद शुक्ला का बयान
आबकारी नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया
प्लेसमेंट एजेंसी भी वही है
भाजपा के समय का सिस्टम ही आज काम कर रहा है
बेवजह घोटाले का आरोप लगाकर सरकार को बदनाम करने की साजिश है
कर्नाटक के नतीजे हमारी आशाएं के अनुरूप आने वाले हैं
एग्जिट पोल के नतीजे में कांग्रेस को बहुमत दिखाई दे रहा है
150 सीट से ज्यादा कांग्रेस को मिलेगी
भोपाल-
मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
मप्र में फ़िल्म "द केरल स्टोरी" टैक्स फ्री है
अफवाहों ध्यान न देः नरोत्तम मिश्रा
भोपाल- BJP प्रदेश के नवनियुक्त मीडिया प्रभारी आज करेंगे पदभार ग्रहण
नवनियुक्त मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल कुछ देर में करेंगे पदभार ग्रहण
प्रवक्ताओं और सह मीडिया प्रभारियों की बैठक भी लेंगे VD शर्मा
राजनांदगांव- तालाब में डूबने से युवक की मौत
मृत युवक तुलसीपुर निवासी
घटना की जांच में जुटी पुलिस
भोपाल- कलेक्टर आशीष सिंह ने यातायात व्यवस्था का किया निरीक्षण
कलेक्टर आशीष सिंह ने यातायात व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश
TT नगर स्टेडियम पार्किंग फ्री, रोड साइड पार्किंग बंद करने के दिए निर्देश
पुलिस और नगर निगम को चालानी कार्रवाई के दिए निर्देश
ट्रैफिक व्यवस्था पार्किंग और गुमटियों को लेकर दिए निर्देश
निर्देश नहीं मानने वालों पर की जाएगी चालानी कार्रवाई
केशकाल- 3 पार्षदों को निष्कासित करने बीजेपी मंडल अध्यक्ष का पत्र
पार्टी विरोधी कार्य करने लिखा जिला अध्यक्ष को पत्र
पार्षदों ने भाजपा से दिया त्यागपत्र
बेमेतरा-
नाबालिग से युवक ने बनाया शारीरिक संबंध
नाबालिग को धमकाने के लिए डंडे से पीटा
शिकायत पर पुलिस ने किया FIR दर्ज
पुलिस चौकी मारो के क्षेत्र की घटना
आरोपी कोमल कांठले गिरफ्तार
ग्वालियर-
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले
कर्नाटक के एग्जिट पोल पर बोले सिंधिया
एग्जिट पोल से क्या होता है
एक्जिट पोल मत देखो,
आप 13 तारीख के नतीजों का इंतजार करें
नतीजे बीजेपी की सरकार बनायेंगे - सिंधिया
आज ग्वालियर शहर के विकास की बैठक ले रहा हूं
कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है
कई और भी कार्यक्रम है, उसमें भाग लूंगा
उज्जैन-
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी की टक्कर
दुर्घटना में बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत
दूसरे युवक की हालत गंभीर, इलाज जारी,
2 दिन पहले हुई दुर्घटना, CCTV फुटेज आया सामने
नागझिरी थाना के शिप्रा विहार चौराहे की दुर्घटना
कार चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज.
लखनऊ- उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दुसरे और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जा रहे है। इस चरण को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की हैं।
भोपाल-
पूर्व विधायक बीजेपी नेता रमेश शर्मा गुट्टू भैया के निधन
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख
ट्वीट कर सीएम ने दी श्रद्धांजलि.
सीएम ने ट्वीट में लिखा
आदरणीय रमेश शर्मा जी "गुट्टू भैया" छात्र राजनीति के जमाने के वरिष्ठ साथी थे;
ऐसे सरल, सहृदय, नेक और आत्मीयता से भरे गुट्टू भैया का चले जाना, मेरी व्यक्तिगत क्षति है
आपका जाना भोपाल के सार्वजनिक जीवन में एक सूनापन छोड़ जायेगा।
ईश्वर अपने श्रीचरणों में आपको स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति दें
।।ॐ शांति।।
जशपुर - जंगल में चिरोंजी बीनने गई महिला पर हाथी ने किया हमला
70 वर्षीय महिला गेड़ी बाई की मौके पर मौत
दुलदुला वनपरिक्षेत्र के सपघरा की घटना
भोपाल-
एटीएस और एनआईए ने एक और संदिग्ध को किया गिरफ्तार
ऐशबाग थाना क्षेत्र से एक और संदिग्ध को किया गिरफ्तार
इंद्रा कॉलोनी से गुलाब नाम के संदिग्ध को किया गिरफ्तार
किराने की दुकान से लिया गिरफ्त में
बालोद-
बस पलटने से उसमे सवार लगभग 15 लोग घायल
जिसमे एक की हालत गंभीर, घायलों का इलाज जारी
गुंडरदेही-दुर्ग मार्ग में कचांदुर के पास हुआ हादसा
धमतरी से दुर्ग चौथे में गए थे, कल देर रात की घटना
वापसी के दौरान हुआ हादसा
पेंड्रा-
सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गौरेला के आमाडोब में रहने वाले शिक्षक सुरेंद्र कासिया ने लगाई फांसी
आत्महत्या का कारण अज्ञात
घर के अंदर फांसी पर लटकी हुई मिली शिक्षक की लाश
गौरेला पुलिस पतासाजी में जुटी
बिलासपुर-
CM भूपेश बघेल का बिलासपुर प्रवास आज
11 बजे रायपुर हेलीपेड से रवाना होकर 11:30 में पहुंचेंगे बिलासपुर
11: 35 बजे मस्तूरी विधानसभा के बेलटुकरी गांव में RIPA, गोठान का करेंगे अवलोकन
महिला समूह से करेंगे चर्चा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
12: 35 बजे मंदिर दर्शन,और भागवत कथा में होंगे शामिल
1.10 बजे से 2.30 बजे तक सीपत के महाविद्यालय मैदान में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में होंगे शामिल
3:30 से 4:45 स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद 4:50 को लौटेंगे रायपुर
दिल्ली - वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, "केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए जापान पहुंचीं। जापान और मार्शल द्वीप समूह में भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज ने हनेडा हवाई अड्डे पर वित्त मंत्री का स्वागत किया।"
बिलासपुर-
ठगी का आरोपी गिरफ्तार
युवक से 15 लाख का किया था ठगी
आईटीआई में नौकरी लगाने का दिया था झांसा
420 का पुलिस ने दर्ज किया है केस
सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई
रायगढ़-
खेत में सिंचाई कर रहे युवक की करंट लगने से मौत
लैलूंगा थाना क्षेत्र के टेटकाआमा गांव की घटना
पुलिस जांच में जुटी
इंदौर-
आज पार्षदों को दी जाएगी आईटी की जानकारी
पार्षदों के 1 दिनी प्रशिक्षण सत्र आज
सुबह 9:30 बजे से जाल सभागृह में होगा प्रशिक्षण
प्रशिक्षण में विशेषज्ञ कार्यप्रणाली, अधिनियम स्वच्छता अभियान
आईटी, इंटरनेट मीडिया के क्षेत्र में उनकी भूमिका
विकास कार्यों के बारे में भी दी जाएगी जानकारी
भिंड- बीजेपी नेता सिंधिया समर्थक रमेश दुबे और रिटायर्ड फौजी के बीच जमीनी विवाद मामला
दो दिन से चल रहा सीमांकन का काम हुआ पूरा
आज सीमांकन रिपोर्ट का होगा खुलासा
पुलिस के साथ 12 एक्सपर्ट की टीम कर रही थी जमीन की जांच पड़ताल
रिटायर्ड फौजी ने भिंड आए सिंधिया से की थी बीजेपी नेता की शिकायत
शिकायत के बाद दो दिन से चल रहा था जमीन का सीमांकन
रायगढ़-
रेत से भरे ट्रेक्टर की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत
पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार
धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज
भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के जैमुरा गांव की घटना
देर रात की घटना
रायपुर-
रेलवे का मेगा ब्लॉक समाप्त
सभी ट्रेन रायपुर स्टेशन ही हो रही संचालित
लेकिन ट्रेनों की लेट लतीफी से लोग परेशान
वाल्टियर सेक्शन का दोहरीकरण कार्य पूरा
प्लेटफार्म 7 भी मैन लाइन से जुड़ा
ट्रेनों को अब रायपुर आउटर में खड़े करने की जरूरत नहीं रहेगी
यात्रियों को मिलेगा फायदा
सूरजपुर- ट्रक ने दो व्यक्तियों को कुचला
हादसे में 1 की मौत, 1 की हालत गंभीर
घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती
देर रात आमगांव खदान के पास की घटना
भोपाल- आज भोपाल पहुंचेगी नागदा जिला बनाओ पदयात्रा
नागदा को जिला बनाने की मांग को लेकर शुरू की गई थी पदयात्रा
30 अप्रैल को नागदा से प्रारंभ हुई थी जिला बनाओ पदयात्रा
नगरवासी मालपानी के नेतृत्व में आज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री निवास
सैकड़ों की संख्या में नागदा के लोग पहुंचेंगे मुख्यमंत्री निवास
CM शिवराज से नागदा को जिला बनाने की लगाएंगे गुहार
जनता को पीएम नरेंद्र मोदी जी पर विश्वास है और कर्नाटक पोल जो हुआ है उसमें मुझे विश्वास है कि कर्नाटक की जनता नरेंद्र मोदी जी और विकास को जरूर चुनेगी: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, दिल्ली
#WATCH जनता को पीएम नरेंद्र मोदी जी पर विश्वास है और कर्नाटक पोल जो हुआ है उसमें मुझे विश्वास है कि कर्नाटक की जनता नरेंद्र मोदी जी और विकास को जरूर चुनेगी: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, दिल्ली #KarnatakaElections pic.twitter.com/prC9Ph9j4R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
कांग्रेस पार्टी बहुमत हासिल करने वाली है, एग्जिट पोल भी बता रहे हैं कि कांग्रेस पावर में आने वाली है: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया, मैसू
#WATCH कांग्रेस पार्टी बहुमत हासिल करने वाली है, एग्जिट पोल भी बता रहे हैं कि कांग्रेस पावर में आने वाली है: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया, मैसूर #KarnatakaElections pic.twitter.com/7QnzBAyp5T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
मैं इन (एक्जिट पोल) आकंड़ों को नहीं मानता क्योंकि सब सर्वे अलग आंकड़े दे रहे हैं। मैं अपने 146+ के आंकड़े पर खड़ा हूं। कर्नाटक की जनता को भी कर्नाटक में परिवर्तन चाहिए जो भ्रष्टाचरा से मुक्त हो। कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार विफल हो चुकी है: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार
मैं इन (एक्जिट पोल) आकंड़ों को नहीं मानता क्योंकि सब सर्वे अलग आंकड़े दे रहे हैं। मैं अपने 146+ के आंकड़े पर खड़ा हूं। कर्नाटक की जनता को भी कर्नाटक में परिवर्तन चाहिए जो भ्रष्टाचरा से मुक्त हो। कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार विफल हो चुकी है: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी. के.… pic.twitter.com/ic09hfLQXH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
इंडिया टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। यहां कांग्रेस को 110 से 120 सीटें और भाजपा को 80 से 90 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं जेडीएस को 20 से 24 सीचें और अन्य को 01 से तीन सीटें मिल सकती हैं।
राजनीति में मेरे 55 वर्षों के अनुभव के अनुसार कांग्रेस को बहुमत मिलना चाहिए। कर्नाटक में कांग्रेस बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी। यहां की जनता वर्तमान सरकार के खिलाफ है और वो इस सरकार को हटाना चाहती है: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एम वीरप्पा मोइली, बेंगलुरु
राजनीति में मेरे 55 वर्षों के अनुभव के अनुसार कांग्रेस को बहुमत मिलना चाहिए। कर्नाटक में कांग्रेस बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी। यहां की जनता वर्तमान सरकार के खिलाफ है और वो इस सरकार को हटाना चाहती है: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एम वीरप्पा मोइली, बेंगलुरु… pic.twitter.com/wgtbFnNS9O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
#WATCH हम बहुमत हासिल करने वाले हैं और कर्नाटक में सरकार बनाने वाले है: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा, शिवमोगा
हमारी ज़मीनी सूचना के मुताबिक हम 100% बहुमत ला रहे हैं। असल नतीज़े 13 मई को आएंगे और उसी दिन का इंतज़ार करें। एग्जिट पोल 100% सही नहीं होते। आप पिछले चुनावों में देखेंगे तो जितने अधिक मतदाता वोट करने आए उससे हमेशा भाजपा को ही फायदा हुआ है। शहरी इलाकों में लोगों ने अधिक मतदान किया जो भाजपा के लिए सकारात्मक संदेश है: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई
हमारी ज़मीनी सूचना के मुताबिक हम 100% बहुमत ला रहे हैं। असल नतीज़े 13 मई को आएंगे और उसी दिन का इंतज़ार करें। एग्जिट पोल 100% सही नहीं होते। आप पिछले चुनावों में देखेंगे तो जितने अधिक मतदाता वोट करने आए उससे हमेशा भाजपा को ही फायदा हुआ है। शहरी इलाकों में लोगों ने अधिक मतदान किया… pic.twitter.com/erhi4Q4P4i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
मैंने अभी एग्जिट पोल के आंकेड़े नहीं देखे लेकिन अगर मैं लोगों की बातों पर विश्वास करूं तो उससे साफ है कि कांग्रेस पार्टी सरकार बना रही है। हम सरकार बनाने के बहुत करीब हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि एक बार 13 मई को मतगणना हो जाएगी तो हम ही सरकार बनाएंगे: कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे
मैंने अभी एग्जिट पोल के आंकेड़े नहीं देखे लेकिन अगर मैं लोगों की बातों पर विश्वास करूं तो उससे साफ है कि कांग्रेस पार्टी सरकार बना रही है। हम सरकार बनाने के बहुत करीब हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि एक बार 13 मई को मतगणना हो जाएगी तो हम ही सरकार बनाएंगे: कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे pic.twitter.com/SHgrdgBMKv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
'एबीपी न्यूज' और 'सी वोटर' के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि कांग्रेस को 100 से 112 सीटें मिल सकती हैं तथा भाजपा को 83 से 95 और जद (एस) को 21 से 29 सीटें हासिल हो सकती हैं.
अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ, न्यूज नेशन और सुवर्ण न्यूज के सर्वे में बीजेपी को कांग्रेस पर बढ़त मिलती दिख रही है। टाइम्स नाउ और न्यूज नेशन ने कहा है कि कर्नाटक में बीजेपी को 114 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस 86 सीटों तक सिमट सकती है। टाइम्स नाउ के मुताबिक, जेडीएस को 21 जबकि अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, सुवर्ण न्यूज के मुताबिक, बीजेपी को 94-117, कांग्रेस को 91-106 जबकि जेडीएस को 14-24 सीटें मिल सकती हैं।
सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक तटीय कर्नाटक में बीजेपी को कांग्रेस पर भारी बढ़त मिल सकती है। इस क्षेत्र में विधानसभा की कुल 21 सीटें हैं। यहां बीजेपी को 15 से 19 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस को 2 से 6 सीटें मिल सकती हैं। जेडीएस का यहां खाता खुलता नहीं दिख रहा है।
ZEE NEWS और MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस को 103-118 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 79-94 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, जेडीएस को 25-33 संभव है. इसके अलवा अन्य को 2 से 5 सीटें मिल सकती हैं.
विदिशा- BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का दौरा
जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से की बैठक
पत्रकारों से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर लगाया आरोप
गरीबों के हक और अधिकारों को छीनने का किया है काम: VD शर्मा
रायपुर- मंत्री शिव डहरिया का बयान
कहा- कुमारी शैलजा से 121 चर्चा हुई है
प्रदेश विकास के लिए सरकार ने क्या किया हमने बताया
समस्याओं के निराकरण पर चर्चा हुई: डहरिया
मंत्री शिव डहरिया ने BJP के आरोपों पर कहा
धरमलाल कौशिक ने रमन सरकार के समय क्या किया बताएं
सत्ता और संगठन के तालमेल पर कहा-
सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल है
जहां संगठन को काम करना है, वहां संगठन काम करेगा
जहां सत्ता को काम करना है, वहां सत्ता काम करेगी
जबलपुर- पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा निरस्त
प्रशासन से अनुमति में देर होने से कथा निरस्त
आयोजक पुरुषोत्तम तिवारी ने PC कर लगाया प्रशासन पर आरोप
5 माह से अनुमति का आवेदन लंबित रखने का आरोप
1 जून से 7 जून तक होनी थी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा
गौरीघाट में होनी थी प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा
खरगोन-
दंसगा बस हादसा मामला
CM शिवराज ने 25 मृतकों और 46 घायलों को दी आर्थिक सहायता
1 करोड़ 18 लाख रुपए की दी आर्थिक सहायता
25 मृतकों के खाते में 4-4 लाख ऑनलाइन किए ट्रांसफर
26 गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए के चेक
20 सामान्य घायलों को 25-25 हजार चेक किए वितरित
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, SP धर्मवीर सिंह ने वितरित किए चेक
भोपाल-
ग्रीष्मकालीन फसल मूंग, उड़द का रजिस्ट्रेशन जारी
कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से की अपील
दलहन के सभी किसान सरकारी पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन
8 से 19 मई तक सोसाइटी में होंगे रजिस्ट्रेशन
जून के पहले हफ्ते से समर्थन मूल्य पर शुरू होगी खरीदी
भोपाल-
एमपी एटीएस ने HUT सदस्य को किया कोर्ट में पेश
संदिग्ध आतंकी अब्दुल करीम को छिंदवाड़ा में किया था गिरफ्तार
कोर्ट ने एटीएस को दी 19 तारीख तक की रिमांड
राजधानी भोपाल से भी 10 को किया गया है गिरफ्तार
भोपाल के 10 आरोपी भी पहले से 10 दिनों की रिमांड पर
जांजगीर-
किसानों ने जिला मुख्यालय में किया धरना प्रदर्शन
19 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
कृषक चेतना मंच के बैनर तले किया प्रदर्शन
तहसीलदार को PM और CM के नाम सौंपा ज्ञापन
रबी फसल के धान को सरकार द्वारा खरीदने की मांग
नवागढ़ और पामगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में कर चुके हैं प्रदर्शन
अंबिकापुर-
सड़क दुर्घटना में घायल लोगों से मिलने पहुंचे सरगुज़ा कलेक्टर
सूरजपुर में सड़क हादसे में 4 लोगो की हुई है मौत
घायलों में 4 की हालत नाजुक
मेडिकल कालेज में संभव नहीं हो पा रहा इलाज
न्यूरोसर्जन नहीं होने के कारण निजी अस्पताल से कलेक्टर ने मांगी मदद
हादसे में घायल सभी लोगों को सर में लगी है गंभीर चोट
न्यूरोसर्जन की कमी से लंबे समय से जूझ रहा है मेडिकल कालेज अस्पताल
ग्वालियर-
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच से DGP को बड़ी राहत
अब DGP को नहीं देना आरोपी आवेदकों को मुआवजा
हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सिंगल बेंच के आदेश पर लगाई रोक
सिंगल बेंच ने FSL जांच रिपोर्ट में ड्रग्स की जगह
यूरिया मिलने पर DGP को मुआवजा देने का दिया आदेश
4 आरोपी आवेदकों को 10-10 लाख रूपए मुआवजा देने का दिया आदेश
मुरार पुलिस ने 7 आरोपियों से 760 ग्राम ड्रग्स किया था बरामद
FSL रिपोर्ट में ड्रग्स की जगह यूरिया निकला था
रायपुर। मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम पहुंचे पहुना। अब तक 6 मंत्री 121 चर्चा के लिए पहुंचे पहुना। मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, कवासी लखमा पहुंचे। अनिला भेंडिया, रुद्रगुरु, प्रेमसाय सिंह टेकाम भी पहुंचे। एक-एक कर मंत्रियों से चर्चा कर रहीं कुमारी शैलजा।
पत्थलगांव- बिस्किट फैक्ट्री में लगी आग। 2 घंटे बाद भी आग पर नहीं पाया काबू। जशपुर से मंगाई गई है दमकल की गाड़ी। फैक्ट्री में आग लगने का कारण अज्ञात। आगजनी से लाखों रुपए का हुआ नुकसान। मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद।
नीमच। पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला। परिजनों ने मृतक का शव रखकर किया चक्काजाम। मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद। प्रशासन अधिकारी परिजनों को समझाने का कर रहें प्रयास। मनासा थाना क्षेत्र का मामला।
भोपाल। मप्र में टैक्स फ्री नहीं होगी अब द केरला स्टोरी। सरकार ने टैक्स फ्री आदेश को किया निरस्त। 6 मई को किया गया था टैक्स फ्री का आदेश।
रायपुर। ऑक्सीजोन के सामने बेतरतीब चौक निर्माण का मामला। ऑक्सीजोन चौक का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर। PWD की मनमानी पर जमकर हुए नाराज। PWD और यातायात अधिकारियों को जमकर सुनाई खरी खोटी। दुबारा मनमानी की तो कार्रवाई के लिए लिखूंगा चिट्ठी-महापौर। तोड़कर 36 से 24 फीट की जाएगी चौराहे की चौड़ाई। IBC24 ने उठाया था लोगों की सुरक्षा का मामला। बीच सड़क PWD ने बना दिया था लगभग 40 फीट चौड़ा चौराहा। चौराहे के कारण बनी हुई थी दुर्घटना को आशंका।
इंदौर। खरगोन हादसे के बाद जागा इंदौर का यातायात विभाग। यातयात डीसीपी ने गंगवाल बस स्टेण्ड का किया निरीक्षण। अधिकारियों को साथ लेकर किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान यात्रियों से पुलिस अधिकारियों ने की बातचीत। अधिकारियों ने बस ऑपरेटरों से भी सुरक्षित यातायात को लेकर की चर्चा।
दमोह। मोबाइल बैटरी फटने से 10 साल का बच्चा घायल। गंभीर हालत में बच्चा जिला अस्पतालमें भर्ती। शिवपुर थाना क्षेत्र की घटना।
बलरामपुर। CM भूपेश बघेल पहुंचे रामानुजगंज। निजी कार्यक्रम में हुए शामिल। मंत्री अमरजीत भगत भी साथ मौजूद।
कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनना निश्चित है: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, दिल्ली
जद (एस) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी चेन्नम्मा ने हासन के एक मतदान केंद्र पर कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए वोट डाला.
JD(S) chief and former Prime Minister HD Devegowda and his wife Chennamma cast their vote for #KarnatakaElections2023, at a polling booth in Hassan pic.twitter.com/jCwwydyzB7
— ANI (@ANI) May 10, 2023
रायपुर- दसवीं में टॉप 10 में शामिल 48 बच्चों में 10 आत्मानंद स्कूल से
प्रथम 3 स्थान पर जशपुर आत्मानंद स्कूल के हैं बच्चे
ओडिशा के झारसुगुड़ा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 20.38% मतदान दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश के स्वार में 18.40% और छानबे में 19.16% मतदान दर्ज किया गया। जालंधर उपचुनाव में 17.43% मतदान दर्ज किया गया।
ओडिशा के झारसुगुड़ा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 20.38% मतदान दर्ज किया गया।
उत्तर प्रदेश के स्वार में 18.40% और छानबे में 19.16% मतदान दर्ज किया गया।
जालंधर उपचुनाव में 17.43% मतदान दर्ज किया गया। pic.twitter.com/IyQx78hq95
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
ओडिशा के झारसुगुड़ा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 20.38% मतदान दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश के स्वार में 18.40% और छानबे में 19.16% मतदान दर्ज किया गया। जालंधर उपचुनाव में 17.43% मतदान दर्ज किया गया।
ओडिशा के झारसुगुड़ा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 20.38% मतदान दर्ज किया गया।
उत्तर प्रदेश के स्वार में 18.40% और छानबे में 19.16% मतदान दर्ज किया गया।
जालंधर उपचुनाव में 17.43% मतदान दर्ज किया गया। pic.twitter.com/IyQx78hq95
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
रायपुर। CG Board 10th-12th Result 2023 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज जारी हो गया है। शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने आज 12 बजे रिजल्ट जारी किया है। पूरे प्रदेश भर में 10वीं के छात्र राहुल यादव ने टॉप किया है और प्रदेश का मान बढ़ाया है। वहीं विधि भोसले ने 12वीं में टॉप किया है।
CG Board 10th-12th Result 2023 released परीक्षार्थी सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
मोबाइल पर 4 स्टेप्स में चेक करें छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट:
स्टेप 1- रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट results.cg.nic.in या cgbse.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- अब रिजल्ट्स 2023 टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3- इसके बाद 10वीं कक्षा रिजल्ट या 12वीं कक्षा रिजल्ट 2023 पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अब नया पेज खुलेगा।
स्टेप 5- जिसमें अपना रोल नंबर, जन्मतिथि आदि की जानकारी भरकर सबमिट करें। सबमिट बटन प्रेस करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा, जिसे आप सेव कर सकते हैं या प्रिंटआउट ले सकते हैं।
छ्त्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से इस साल 10वीं की परीक्षाएं 24 मार्च तक और 12वीं की 31 मार्च तक संपन्न करा ली गई थीं। 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई थीं।
पिछले साल छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 10वीं के एग्जाम से एक दिन पहले शुरू हुई थी। 2022 में 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई थी, जोकि 30 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18002334363 पर भी आप कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।
सीजीबीएसई (CGBSE) इंटर मीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षाएं एक मार्च से 31 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की गई थी वहीं, छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दो मार्च से 24 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की गई थी।
10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीख और समय की घोषणा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
आज मतदाताओं के पास एक बड़ा अवसर है और वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे। वे एक प्रगतिशील, वैश्विक और विकसित कर्नाटक के लिए मतदान करेंगे। मुझे यकीन है कि वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे और कांग्रेस को 141 सीटें देंगे: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार, रामनगर
आज मतदाताओं के पास एक बड़ा अवसर है और वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे। वे एक प्रगतिशील, वैश्विक और विकसित कर्नाटक के लिए मतदान करेंगे। मुझे यकीन है कि वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे और कांग्रेस को 141 सीटें देंगे: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार, रामनगर#KarnatakaElections pic.twitter.com/qQoYJhUWYw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
आज जारी होगा बोर्ड परीक्षा परिणाम...
दोपहर 12 बजे दसवीं बारहवीं का एक साथ जारी होगा परिणाम.
दसवीं में 3 लाख 35 हजार 371 छात्रों ने कराया था पंजीयन
बाहरवीं में 3 लाख 20 हजार 171 छात्रों का हुआ है पंजीयन.
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम जारी करेंगे परिणाम
बेंगलुरु: लेखक सुधा मूर्ति ने जयनगर में मतदान किया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वोट देना मेरा कर्तव्य है। मतदान लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, किसी भी लोकतंत्र में अगर मतदाता नहीं हैं तो वह लोकतंत्र बिल्कुल भी नहीं है, इसलिए मैं सभी से मतदान करने का अनुरोध करूंगी।"
बेंगलुरु: लेखक सुधा मूर्ति ने जयनगर में मतदान किया।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वोट देना मेरा कर्तव्य है। मतदान लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, किसी भी लोकतंत्र में अगर मतदाता नहीं हैं तो वह लोकतंत्र बिल्कुल भी नहीं है, इसलिए मैं सभी से मतदान करने का अनुरोध करूंगी।" pic.twitter.com/nx2bUawLsv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
सीजीबीएसई (CGBSE) इंटर मीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षाएं एक मार्च से 31 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की गई थी वहीं, छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दो मार्च से 24 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की गई थी।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल आज 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेससाय सिंह टेकाम मंडल के सभागार में दोपहर 12 बजे 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करेंगे। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
रायपुर- CG बोर्ड के 10वीं और 12वीं आज परिणाम होंगे जारी
दोपहर 12 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री जारी करेंगे रिजल्ट
बोर्ड की वेबसाइट पर भी देखा जा सकेगा रिजल्ट
10वीं में 3 लाख 27 हजार परीक्षार्थी हुए थे शामिल
12वीं में 3 लाख 28 हजार परीक्षार्थी हुए थे शामिल
https://www.cgbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं रिजल्ट
https://www.results.cg.nic.in पर भी देखे जा सकते हैं रिजल्ट
CGBSE Board 10th, 12th Result Date 2023: स्टूडेंट 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम cgbse.nic.in और results.cg.nic.in के वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीख और समय की घोषणा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
विजय नगर, बेंगलुरु: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचीं।
विजय नगर, बेंगलुरु: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचीं।
#KarnatakaAssemblyElection2023 pic.twitter.com/haRO8Ie3tZ— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023