जयपुर। 6 साल के बच्चे के साथ पूल में बेशर्मी की हद पार करने वाले हीरालाल सैनी की कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है। इस बीच राज्य सरकार ने हीरालाल व स्विमिंग पूल में साथ दिख रही महिला कांस्टेबल को नौकरी से बाहर कर दिया है। कार्मिक विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है।
पढ़ें- टोक्यो ‘गोल्ड मेडलिस्ट’ नीरज ने अब पानी के अंदर फेंका भाला, वीडियो हो रहा वायरल
निलंबित RPS हीरालाल सैनी व महिला कॉन्स्टेबल के दो वीडियो 6 साल के बच्चे के साथ पूल में नहाते हुए सामने आए थे। दोनों बच्चे के साथ भी अश्लील हरकते करते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो पुष्कर के एक रिसॉर्ट में बनाए गए थे।
पढ़ें- चीन की सेना में पाकिस्तानी अफसर, LAC के पास किए गए तैनात- रिपोर्ट में दावा
ये वीडियो एक महीने पुराने थे। महिला के पति ने दोनों के खिलाफ शिकायत दी थी। वीडियो सामने आने पर डीजीपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया था। वहीं पूरे प्रकरण में 6 अन्य पुलिस अधिकारियों पर भी गाज गिरी थी।
पढ़ें- ‘तन्हा,तन्हा’ सॉन्ग में जैकी श्रॉफ की गंजी पहन उर्मिला ने किया था डांस, खुलासा किया तो अब सब हैरान
इधर कोर्ट ने जमानत खारिज करते हुए कहा कि अभी जांच पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में आरोपी को जमानत का लाभ नहीं दिया जा सकता हैै। निलंबित RPS हीरालाल सैनी का महिला कॉन्स्टेबल के साथ पूल में अश्लील हरकत करते हुए वीडियो सामने आए थे। इसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया था।