IND vs ENG Test Series: हैदराबाद में भारत और इंग्लैण्ड के बीच महामुकाबला.. आज से शुरू हो रही 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला

  •  
  • Publish Date - January 25, 2024 / 08:28 AM IST,
    Updated On - January 25, 2024 / 08:28 AM IST

हैदराबाद: भारत और इंग्लैण्ड के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत पांच टेस्ट मुकाबलों की श्रृंखला की शुरुआत आज से होने जा रही हैं। पहला टेस्ट हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। रिकॉर्ड्स की बात करें तो यहां अब तक भारतीय टीम को टेस्ट मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर नवंबर 2010 में पहला मुकाबला खेला था, तब से लेकर अब तक यहां 5 टेस्ट मैच हुए हैं। भारत को 4 में जीत मिली है व एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इस तरह उम्मीद जताई जा रही हैं कि इस पहले मुकाबले में भारत बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने इस अनोखे रिकॉर्ड को कायम रखेगा।

Nav Matdata Sammelan: साइंस कॉलेज हॉस्टल में आज नव-मतदाता सम्मलेन.. प्रदेश के 3 लाख न्यू वोटर्स वर्चुअली जुड़ेंगे प्रधानमंत्री मोदी

कब और कहां खेला जाएगा मैच

1. पहला टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 25-29 जनवरी, हैदराबाद (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम).
2. दूसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम (डॉ. वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम).
3. तीसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम).
4. चौथा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची (जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम).
5. पांचवां टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला (हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

BYJM New Voters Conference: देश के 50 लाख नए मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे PM मोदी.. सीजी-एमपी में 600 से ज्यादा जगहों पर यह सम्मलेन

संभावित प्लेयिंग 11 टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

संभावित प्लेयिंग 11 टीम इंग्लैण्ड

बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे