मुझे दिल का दौरा नहीं पड़ा था, पेट खराबी थी असल वजह, इंजमाम ने हार्ट अटैक की खबरों को किया खारिज

I didn't have a heart attack, stomach upset was the real reason, Inzamam refutes reports of heart attack

  •  
  • Publish Date - September 29, 2021 / 03:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

कराची, 29 सितंबर ( भाषा ) पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान इंजमाम उल हक ने इन खबरों को खारिज किया है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था । उन्होंने कहा कि पेट खराब होने की वजह से कराये गए चेक अप के दौरान उन्हें दिल से जुड़े मामलों का पता चला ।

पढ़ें- एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी फंदे से झूले

इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि लोगों से मिल रहे संदेशों से वह अभिभूत हैं लेकिन उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा था । पाकिस्तान के लिये 120 टेस्ट और 378 वनडे खेल चुके इंजमाम को सोमवार की रात एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । उन्हें बेचैनी और सांस लेने में तकलीफ थी ।

पढ़ें- 2 अक्टूबर तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग, जगदगुरु परमहंस आचार्य की चेतावनी.. नहीं तो ले लूंगा जल समाधि 

इंजमाम ने कहा ,‘‘ मैने ऐसी खबरें पढी जिनमें लिखा था कि मुझे दिल का दौरा पड़ा है । ऐसा नहीं है । मैं नियमित चेक अप के लिये अस्पताल गया था और डॉक्टर ने कहा कि एंजियोग्राफी करनी होगी ।

पढ़ें- क्या वाकई ठंडे पानी से नहाना सेहत के लिए फायदेमंद हैं.. सबूत क्या दर्शाते हैं? देखिए

एंजियोग्राफी के दौरान उन्होंने पाया कि मेरी एक धमनी में ‘ब्लॉकेज’है तो उन्होंने स्टेंट्स डाले ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह आसान और सफल था । मैं 12 घंटे के भीतर घर लौट आया और अब बेहतर महसूस कर रहा हूं ।’’

पढ़ें- वरिष्ठ कुलियों को रेल कर्मचारियों का दर्जा देने की मांग, सांसद रामविचार नेताम ने कुलियों से की मुलाकात

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अस्पताल इसलिये गया था क्योंकि पेट में गड़बड़ थी । यह दिल के करीब भी नहीं था , बस पेट में था । अगर मैं समय पर नहीं जाता तो दिल पर असर पड़ सकता था । मेरी सेहत के लिये दुआ करने वाले सभी लोगों का मैं शुक्रगुजार हूं ।’’