मुजफ्फराबाद : Hijab compulsory for girl students and teachers : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेतृत्व वाली सरकार ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में सह-शिक्षा संस्थानों में छात्राओं और शिक्षकों के लिए हिजाब अनिवार्य कर दिया है। इस बारे में बताते हुए एक महिला ने बताया कि पीओके सरकार द्वारा इस मामले में एक अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें सभी छात्राओं और शिक्षिकाओं को हिजाब पहनना अनिवार्य बताया गया है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सहशिक्षा संस्थानों में छात्राओं और शिक्षिकाओं को हिजाब पहनना अनिवार्य होगा। एक स्थानीय न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आदेशों के उल्लंघन पर संस्था प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Hijab made mandatory for female students and teachers in PoK
Read @ANI Story | https://t.co/YfKfJTJ3gQ#PakistanOccupiedKashmir #PoK #Hijab #SardarTanveerIlyas pic.twitter.com/fdF6CWF5r0
— ANI Digital (@ani_digital) March 6, 2023
Hijab compulsory for girl students and teachers : हिजाब को लेकर मारियाना बाबर ने एक ट्वीट में कहा कि पीओके सरकार ने “मिश्रित-लिंग वाले शिक्षण संस्थानों में महिला छात्रों और शिक्षकों के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य कर दिया है, सोमवार को जारी एक परिपत्र में कहा गया है। #महिलाओं को एक विकल्प दें #महिलाओं और पुरुषों पर हुक्म चलाना बंद करें ”