जयपुर। चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे सटे तटीय तमिलनाडु पर भी बना है। इस बीच मौसम विभाग ने असम के दक्षिणी हिस्सों और त्रिपुरा में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का अनुमान जताया है।
पढ़ें- हवा भर रहे शख्स के सिर के उड़े चिथड़े.. ट्रक में हवा भरने के दौरान फट गया टायर
राजस्थान के पश्चिमी भागों पर एक विपरीत चक्रवात के बनने की संभावना के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और आस-पास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
वहीं, एक ट्रफ रेखा इस चक्रवाती परिसंचरण से तमिलनाडु और केरल होते हुए दक्षिण-पूर्व अरब सागर तक फैली हुई है। जिसकी वजह से इन क्षेत्रों में भी अगले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. वहीं, उत्तर भारत में मौसम सामान्य बना हुआ है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है।
पढ़ें- श्रुति हासन ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीर, फैंस करने लगे ऐसे-ऐसे कमेंट्स..
राष्ट्रीय राजधानी में आज (मंगलवार) यानी 5 अक्टूबर को पारा चढ़ा और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 71 प्रतिशत दर्ज की गई।
पढ़ें- 8 साल की बेटी चाय बेचकर चला रही घर, 5 बेटियों के पिता के हादसे में टूट गए हैं दोनों पैर
बता दें कि दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है.